September 1, 2020
ढोलबज्जा: विश्व के तीसरे गरूड़ प्रजनन स्थल कदवा में, अपनी आशियाने ढूंढने लगे गरूड़ GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulढोलबज्जा: विश्व के तीसरे गरूड़ प्रजनन स्थली में एक नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा के इलाके में अब दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी गरूड़ अपनी आशियाने ढूंढना शुरू कर दिए हैं. कई दिनों से कदवा के ग्रामीण इलाकों व कोसी किनारे गरूड़ को घुमते देखा गया है. ज्ञात हो कि- अक्टूबर से नवंबर महीने में गरूड़ कदवा के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों के घर-आंगन व दरबाजे के पीपल, बरगद, शेमल, कदम व अन्य पेड़ों पर घोंसले बना कर अपनी प्रजनन करना शुरू करते हैं. जहां चारे के रूप में वहां के कोसी नदी से मछलियां व किसानों के खेतों से चूहे और सांप का शिकार कर लोगों को सुरक्षा भी देते हैं. इसलिए वहां के लोग गरूड़ को […]