Month: September 2020

ढोलबज्जा: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ हीं शोक संतप्त परिवार व उनके करीबियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है. नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि- देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री मुखर्जी का निधन राजनीतिक जगत की बड़ी क्षति है. देश उनके दीर्घ राजनीतिक जीवन व योगदान को हमेशा याद करेगा. आइएसीटी कंप्यूटर सेंटर ढोलबज्जा में समाजसेवी विनीत […]

ढोलबज्जा: विश्व के तीसरे गरूड़ प्रजनन स्थल कदवा में, अपनी आशियाने ढूंढने लगे गरूड़ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: विश्व के तीसरे गरूड़ प्रजनन स्थली में एक नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा के इलाके में अब दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी गरूड़ अपनी आशियाने ढूंढना शुरू कर दिए हैं. कई दिनों से कदवा के ग्रामीण इलाकों व कोसी किनारे गरूड़ को घुमते देखा गया है. ज्ञात हो कि- अक्टूबर से नवंबर महीने में गरूड़ कदवा के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों के घर-आंगन व दरबाजे के पीपल, बरगद, शेमल, कदम व अन्य पेड़ों पर घोंसले बना कर अपनी प्रजनन करना शुरू करते हैं. जहां चारे के रूप में वहां के कोसी नदी से मछलियां व किसानों के खेतों से चूहे और सांप का शिकार कर लोगों को सुरक्षा भी देते हैं. इसलिए वहां के लोग गरूड़ को […]

ढोलबज्जा: चाइनीज मार्शल आर्ट के नेशनल खिलाड़ी संतोष को किया गया सम्मानित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चाइनीस मार्शल आर्ट्स के नेशनल खिलाड़ी नवगछिया प्रखंड के कोसी पार पकरा टोला कदवा निवासी गणेश राम के पुत्र संतोष कुमार को रविवार के दिन उनके आवास पर सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग (सेफ शॉप) के लीडरों ने सम्मानित किया है. जहां टीम के लीडर दिलीप साह ने पुष्पमाला, सूरज कुमार ने अंग वस्त्र व नवीन कुमार निश्चल ने बुके देकर संतोष कुमार को सम्मानित करते हुए कहा है कि- संसाधनों व आधारभूत संरचनाओं की कमी के बाद भी संतोष ने अपनी प्रतिभा के बल पर जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. संतोष को सम्मानित कर रहे लीडरों में गुलशन कुमार, गौरव कुमार गुडडू, विपिन कुमार व विवेक कुमार के साथ दर्जनों ग्रामीणों लोग भी उपस्थित […]

नवगछिया: बगीचे में लावारिस अस्वस्थ पड़ा  बम फटा, नो वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव के बगीचे में लावारिस अवस्था में पड़े बम के फट जाने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल हुए बालक पकरा विश्वकर्मा टोला  वार्ड संख्या 9 निवासी  अमर राय के 9 वर्षीय पुत्र  अर्जुन कुमार है. बम फटने से घायल हुए बालक को परिजनों द्वारा आनन-फानन में  इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना में बालक का दोनों हाथ एवं छाती गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर  नवगछिया पुलिस भी अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस […]

नवगछिया तेतरी एवं पकरा में पूर्व में भी मिले हैं लावारिस अवस्था बम GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी एवं पकरा गांव के बगीचे एवं झाड़ी से  पूर्व में भी कई बार बम की बरामदगी हुई है. कुछ वर्ष पूर्व तेतरी गांव में लावारिस अवस्था झाड़ी में बम पड़ा हुआ था. झाड़ी में पन्नी में पड़े बम को भी एक बालक हाथ मे लेकर खेलने लगा था. जिससे उसके हाथ मे ही बम फट गया और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने घटना स्थल से पन्नी में रखे बम को भी बरामद किया था. पिछले दिनों भी तेतरी गांव के एक बगीचे से आधा दर्जन बम नवगछिया पुलिस ने बरामद किया था. बम तेतरी गांव के एक बगीचे में झोले में रख कर पेड़ से टांग कर रखा गया था. […]

नारायणपुर गंगा नदी में डुबने से छात्र की मौत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी अनिल पोद्दार के पुत्र  इंटर कक्षा के छात्र शुभम पोद्दार उर्फ गोलू (16) की मौत  सीढी घाट काली मंन्दिर नवटोलिया के समीप गंगा नदी में डुबने से मौत हो गई.ग्रामीणों के अनुसार मृतक शुभम अपने घर से अहले सुबह साथी रोहित्य गुप्ता,अंकित चौरसिया, धीरज पोद्दार, राहुल पोद्दार, गोलू पोद्दार के साथ घर से मोर्निंग वॉक के लिए निकले थे.काली मंन्दिर के समीप युवाओं ने गंगा किनारे से मंन्दिर परिसर की सेल्फी ले रहे थे इसी क्रम में कुछ साथी गंगा स्नान करने की इच्छा जाहिर की और सीढी घाट पर नहाने चले गए जो कि शुभम  उर्फ गोलू तैरना नहीं जानता था. गोलू नाम के एक और […]

खरीक: पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव के खिलाफ लगाए अविश्वास प्रस्ताव पर निर्धारित सोमवार को वोट डालने बोलेरो से आ रहे चार महिला समिति सदस्यों को कुख्यात अपराधियों ने बोलेरो चालक के कनपटी में थ्रीनट सटाकर अगवा कर लिया. इस संदर्भ में खरीक थाना में चोरहर समिति सदस्य नीरज यादव के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कुख्यात गुलशन यादव महेंद्र यादव प्रमुख पुत्र प्रवीण यादव प्रमुख के बड़े पुत्र प्रभास यादव का साला प्रखंड प्रमुख झाड़ यादव समेत अज्ञात चार पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सूचक समिति सदस्य नीरज यादव ने घटना की सूचना नवगछिया एसपी और खरीक थानाध्यक्ष को दी.घटना की सूचना मिलने पर बिहपुर इंस्पेक्टर एन एस […]

नवगछिया: ज़हर देकर ससुराल वालों ने महिला की हत्या, पिता के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

महिला के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी राजेश मेहतर ने अपनी पुत्री चंपा देवी 30 वर्ष की जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने अपने दामाद नाथनगर थाना क्षेत्र के नाथनगर निवासी रामहरि मेहतर, ससुर मुन्ना मेहतर, सास किरण देवी को नामजद किया है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 12 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री की शादी रामहरि मेहतर से हुई थी. शादी के बाद से मेरी पुत्री नवगछिया के नयाटोला में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान मेरी पुत्री के ससुर सास अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. मेरा दामाद भी दारु शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. सोमवार को उन […]