September 25, 2020
नवगछिया: किसान विधेयक बिल पूरी तरह गलत, राजद एवं वाम दलों ने किया प्रदर्शन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के विरोध में पूर्व घोषित भारत बंद कार्यक्रम का नवगछिया में मिलाजुला असर रहा. वाम दलों एवं राजद नेताओं ने नवगछिया में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले नेताओं ने नवगछिया बस स्टैंड के समीप 20 मिनट तक एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नवगछिया के जीरो माइल चौक से जुलूस निकाला. वहां से पैदल मार्च करते हुए एव नारे लगाते हुए जाएगा जो नवगछिया के मुख्य बाजार तक पहुंचकर किसान विरोधी कानून का विरोध जताया। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य, रवी मिश्र, वकील मंडल, प्रमोद मंडल,राजकिशोर यादव, […]