Month: October 2020

नवगछिया: मतदाताओं की खामोशी, बढ़ा रही है प्रत्याशियों की बेचैनी

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020जामबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

देर रात बाजारों में चहल पहल, मतदान में बढ़ोतरी होने की संभावना ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ लोकतंत्र के महापर्व की पूर्व संध्या पर नवगछिया शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में चहल-पहल का माहौल देखा गया. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को छोड़ दें तो मतदाताओं के चेहरे पर ना तो किसी प्रकार का तनाव दिखा और ना ही किसी प्रकार की बेचैनी. यहां तक कि प्रत्याशियों के जीत हार के चर्चे भी इक्के दुक्के जगह पर ही हो रहे थे. कुछ जानकार लोगों ने कहा कि अच्छा माहौल देखकर उम्मीद किया जा सकता है कि मंगलवार को होने वाले चुनाव में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. मतदाताओं की रहस्यमय खामोशी प्रत्याशियों के बैठकखानों में कभी […]

नवगछिया में गरजें चिराग : हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर की तर्ज पर बनाएंगे बिहार में सीता मां का भव्य मंदिर // GS NEWS

गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020बिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में प्रचार को नवग​छिया पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर मिथिला में सीता मां का भी मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव का जो फीडबैक मिल रहा है, उससे लग रहा है कि एकतरफा जीत के साथ हमारी सरकार बननी तय है. बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का संकल्प हम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ कहा कि यहां उन्होंने खूब विकास​ किया है. लोगों से संवाद करते हुए अपने अंदाज में उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली […]

गोपालपुर में 66142 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला // GS NEWS

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड में कुल 66142 मतदाता चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पुरुष मतदाता 35028 ,महिला मतदाता 31109 व थर्ड जेंडर के पाँच मतदाता 101मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे. लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 171व 172 के सखी मतदान केन्द्र बनाया गया है. इन दोनों मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी कर्मी महिलाएँ ही होंगी. सखी मतदान केन्द्र की सभी प्रतिनियुक्त महिला अधिकारियों व कर्मियों के आवासन की व्यवस्था धरहरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की गई है. यह जानकारी एआरओ सह बीडीओ प्रियंका ने दी. Barun Kumar Babul

नवगछिया : एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक ने व्यवसायियों के साथ कि बैठक // GS NEWS

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की उपस्थिति में व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार पंसारी और संचालन मुकेश राणा ने किया. बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि नवगछिया नगर में शांति व्यवस्था कायम करने में एनडीए सरकार और विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का योगदान है. इनके कार्यकाल में व्यवसायियों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. व्यवसायियों को नरेंद्र कुमार नीरज के कार्यकाल में विकास के साथ-साथ सुरक्षा मिला है. एनडीए के मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाया कर कुछ लोग विपक्ष को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि समाज के बेहतर भविष्य के लिए […]

नवगछिया के इस्माइलपुर में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के पूरे परिवार पर चलाई ताबड़तोड़ गोली, बड़े भाई की मौत, भाभी और भतीजी घायल // GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

मायागंज में चल रहा है इलाज नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव में जमीन विवाद में छोटे भाई ने खेत पर काम कर रहे बड़े भाई और उसके पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घटना में केलाबाड़ी निवासी उपेन्द्र मंडल (50)की मौत मौके पर ही हो गयी है जबकि उपेन्द्र मंडल की पत्नी सुबोला देवी (45) को पीठ में गोली लगी है तो मृतक की पुत्री 16 वर्षीय रेशमी कुमारी भी घायल है. दोनों का इलाज भागलपुर जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्माइलपुर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के सर में […]

आशुतोष हत्याकांड – बिहपुर थाने में प्रतिनियुक्त एक जमादार और दो होमगार्ड गिरफ्तार // GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहपुर पुलिस द्वारा पिटाई के बाद मारे गए मड़वा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक के हत्याकांड मामले में नवगछिया एसपी के निर्देश पर तीन पुलिसकर्मियों एक जामदार (एएसआई) और दो होमगार्ड के जवानों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार एएसआई दीवाना प्रसाद हैं तो गिरफ्तार हुए दो होमगार्ड के जवानों में राजू पासवान और मनोज चौधरी हैं. एएसआई दीवाना प्रसाद बिहपुर थाने में प्रतिनियुक्त थे तो दोनों होमगार्ड बिहपुर महंत स्थान चौक के चेक पोस्ट पर तैनात था. गिरफ्तारी के बाद तीनों पुलिसकर्मियों से वरीय पदाधिकारियों ने सघन पूछ ताछ की है. पुलिस का दावा है कि तीनों घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे. तीनों के विरूद्ध पुलिस के वास पर्याप्त साक्ष्य भी है. जानकारी देते हुए […]

Noimg

ढोलबज्जा : पेड़ कटाई को लेकर, चाचा भतीजे में जमकर हुई लड़ाई

जामसमस्याB BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला में गुरुवार को जलेबी का पेड़ काटे जाने पर चाचा-भतीजे में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट विपिन कुमार व करेलाल सिंह के बीच हुई. जिस दौरान भतीजा बिपिन के माथे व हाथ में चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि- बिपिन के पातजी ने अपना जमीन का भैयारी बांटवारा बराबर-बराबर अंशों में कर ली है. जहां जमीन पर संग का ही एक जलेबी का पेड़ था. जिसे बिपिन ने बुधवार को कटाई कर ली. इसी बात की कहासुनी में दोनों चाचा भतीजे में लड़ाई हो गई. कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- मारपीट में घायल बिपिन कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. […]