Month: October 2020

विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी की 23 को वर्चुअल रैली // GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली 23 अक्टूबर को होगी. जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को लाईव सुनने के लिए गोपालपुर विधानसभा में गोपालपुर प्रखंड के धरहरा उच्च विद्यालय, नवगछिया प्रखंड के उच्च विद्यालय साहू परवत्ता, बाल भारती पब्लिक स्कूल नवगछिया नगर, इस्माइलपुर प्रखंड के चंडी स्थान रंगमंच और रंगरा प्रखंड के रंगरा काली स्थान रंगमंच में व्यवस्था की गई है. B BABUL

Noimg

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज दौरान मौत // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास एनएच 31पर आठ अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सदानंद यादव 58 वर्ष की इलाजे के दौरान मौत हो गई है. मालूम हो कि दुर्घटना के बाद सदानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. मायागंज अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर दिया गया था. रेफर के बाद परिजनों के द्वारा उसे घर ला लिए थे. घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सदानंद यादव की मौत की सूचना मिलने पर […]

नवगछिया : दुर्गा पूजा के बीच नवगछिया शहर में लगा कूड़े का अंबार, दो दिनों से नहीं हुई शहर की सफाई, सफाई कर्मी हड़ताल पर

UncategorizedB BABUL0

नवगछिया नगर पंचायत के के शहरी क्षेत्र में सफाई में कार्यरत सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण नवगछिया बाजार में कूड़ा का अंबार लग गया है. पिछले दो दिनों से सफाई नही होने से जगह जगह कूड़ा जाम हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई नहीं होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सफाई कर्मी का कहना है कि आउट सेंसिंग जेजेएस के संस्थापक द्वारा आर्थिक एवं मैनेजर मुंशी के द्वारा हम सफाई कर्मी को मानसिक प्रताड़ना किया जाता है. जिसके कारण हम लोग सोमवार से नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई एवं कूड़े का उठाव नहीं कर रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि कुछ सफाई कर्मियों को कार्य […]

नवगछिया: बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

UncategorizedB BABUL0

निर्वाचित पदाधिकारी अखिलेश कुमार व डीसीएलआर परमानंद साह ने प्रत्याशियों को आवंटित किया चुनाव चिन्ह – बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. बिहपुर के 8 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह निर्वाचित पदाधिकारी साह भूमि उप समाहर्ता परमानंद साह ने चुनाव चिन्ह आवंटित किया तो गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के आठ उम्मीदवारों को निर्वाचित पदाधिकारी सह नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. बिहपुर विधानसभा 1. कुमार शैलेन्द्र – (भाजपा) कमल 2. शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल – (राजद) लालटेन 3. मो हैदर अली – (बसपा) हाथी 4. अजमेरी खातून (जाप) कैंची 5. गौतम कुमार प्रीतम (सोसलिस्ट पार्टी) – बैटरी टॉर्च 6. निधि भूषण […]

नारायणपुर: उत्तर बिहार में जनजाग्रत है,भ्रमरपुर दुर्गा मैया की दरबार, चार सौ साल पुराना है मंन्दिर का इतिहास

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर उत्तर बिहार में जनजाग्रत है.मैया का दरबार.चार सौ साल पुराना मंन्दिर का इतिहास रहा है.भ्रमरपुर मंन्दिर शक्ति की देवी के रूप में जाने जाते हैं यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं उसकी मनोकामना पूरी होती है.दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है.संध्या आरती में यहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालू भाग लेते हैं. यहां बंगला व तांत्रिक पद्धति से पूजा होती है कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में पंडित यहां पाठ करते हैं.दुर्गा मंदिर की स्थापना भ्रतखंण्ड ड्योढी के राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा 1684 ई. में […]

नवगछिया: अखिल भारतीय दुसाध संघ द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नवगछियाबिहारराजनीतिB BABUL0

नवगछिया प्रखंड के एनएच31 स्थित लक्ष्मी होटल में अखिल भारतीय दुसाध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में  संघ के सदस्यों के द्वारा फूल माला अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बोलते हुए अवधेश पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान दलितों, पिछड़ों के मशीहा थे, जिन्होंने समाज के  उपेक्षित वर्गों के उत्थान  एवं विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इसके पूर्व उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. इस मौके  पर विश्वजीत पासवान, जगदीश पासवान, पंकज पासवान, अभिनंदन पासवान, लोजपा के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विभांशु मंडल निशाद, किशोर जयसवाल, गौरव कुमार , […]

153 गोपालपुर : क्षेत्र की विकास के लिए घर घर जनसंपर्क कर रहें हैं राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों दा

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

क्षेत्र के विकास के लिए गोपालपुर विधानसभा से राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबों दा  ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में ढोलबज्जा को प्रखंड बनाना एक बड़ा मुद्दा है चुनाव जीतने के बाद उनकी यह प्राथमिकता रहेगी कि ढोलबज्जा के लोगों के साथ हमेशा न्याय हो और उनके विकास के लिए खुद से पहल कर क्षेत्र का विकास करेंगें । वही मौके पर ढोलबज्जा जनसंपर्क में नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार सहित कई दर्जन कार्यकर्ता  मौजूद थे । Barun Kumar Babul