Month: October 2020

Noimg

ढोलबज्जा: पुलिस ने छापेमारी कर 9 लीटर देशी शराब किया बरामद,मौके पर से एक महिला को भी किया गिरफ्तार

नवगछियाबिहारB BABUL0

सोमवार को ढोलबज्जा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढोलबज्जा बस्ती में छापेमारी कर वहां से करीब 9 लीटर देशी शराब बरामद की है. जिसमें 4 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला पैरू मंडल की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जब बगल के अनिल मंडल के घर छापेमारी की गई तो, उसके घर से भी करीब 5 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है. मौके पर से अनिल मंडल ने पुलिस को देख भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- गिरफ्तार महिला को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दी जाएगी. B BABUL

नवगछिया: जन जन पार्टी के प्रत्याशी और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

  नामांकन के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी तेतरी निवासी संजीव कुमार सिंह और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.   नामांकन ड्यूटी में गेट नंबर 4 पर प्रतिनियुक्त सर्किल ऑफिसर विश्वास आनंद ने इस्माइलपुर के जिला पार्षद इस्माइलपुर निवासी विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध नवगछिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है तो दूसरी तरफ संजीव कुमार सिंह पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नवगछिया पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. B BABUL

नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा योगा खेल प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन // GS NEWS

खेल कूदनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वावधान में नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा योगा खेल प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन  राजेन्द्र कालोनी नवगछिया मे आरंभ हुआ । यह छः सप्ताह का सर्टीफिकेट कोर्स होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक सह नवगछिया खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो कोच मणिश्याम कुमार, जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), मो नाजिम, विकास चौरसिया, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक सह कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि आज सभी प्रतिभागी को योगा खेल की बेसिक जानकारी, बच्चों को कैसे फिट रखे एवं योग का अभ्यास कराया गया। मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बताया कि इसमें जितने […]

ढोलबज्जा: ढोलबज्जा की निधि ने नीट परीक्षा में मारी बाजी,लाया ऑल इंडिया में 12762वां रैंक

UncategorizedनवगछियाभागलपुरB BABUL0

ढोलबज्जा बाजार की बेटी निधि कुमारी को नीट परीक्षा 2020 में बाजी मार ली है. निधि को 720 में 594 अंक मिलने से ऑल इंडिया में 12762वें रैंक मिली है. निधि अभी राजस्थान के कोटा में रह कर पढ़ाई कर रही है. उसके पिता प्रवीण कुमार ढोलबज्जा बाजार में मेडिकल की दुकान चलाते हैं. निधि ने 9वीं तक की पढ़ाई शिक्षक सुनील राम के पास की. वहीं मैट्रिक में मॉडर्न स्कूल ढोलबज्जा के शिक्षक कुमार रामानंद सागर के यहां पढ़ाई कर नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में स्कूल टॉपर हुई थी. इंटर तक की पढ़ाई निधि ने ढोलबज्जा हाई स्कूल में हीं की थी. निधि के इस सफलता पर इलाके में खुशी का माहौल है. वही निधि के इस सफलता पर […]

नवगछिया: मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी महिला और एकाएक माल गाड़ी चल पड़ी, कटकर महिला की मौत GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

– ट्रेन के चपेट में आ गई महिला और गंभीर रूप से हो गई घायल – भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत – नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी ट्रेन से कटकर महिला की मौत इलाज के क्रम में हो जाने की सूचना है. महिला थाना क्षेत्र के खरीक बाजार निवासी मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी मुन्नी खातून है. नवगछिया रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. जानकारी मिली है कि एक नंबर ट्रैक पर एक मालगाड़ी ट्रेन खड़ी थी और महिला मुन्नी खातून को प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाना था. महिला ट्रेन के नीचे से ट्रैक पार करने लगी और इसी क्रम में माल गाड़ी खुल गए. मालगाड़ी खुलते […]

नवगछिया: शहर के नया टोला टीचर्स कॉलोनी में 50 घरों में घुसा सीपेज का पानी, डेंगी नाव से घर आ जा रहे हैं लोग

नवगछियासमस्याB BABUL0

नवगछिया शहर के नवगछिया शहर के नया टोला टीचर्स कॉलोनी में 50 घर सीपेज वाटर से डूब गए हैं. कॉलोनी के हालात ऐसे हैं कि कॉलोनो के आवागमन के सारे मार्ग पर पांच फीट से भी ज्यादा जलजमाव है. ऐसे में लोग आवाजाही और अपनी दैनिक जरूरतों की सामानों को लाने के लिये डेंगी नाव या फिर घिरनाव का प्रयोग कर रहे हैं. लोगों के घरों में भी पानी है. लोग बिछावन के लिये लगाए गए चौकी या फिर पलंग पर ही बैठ कर दिन काट रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से ऐसे हालात हैं. मालूम हो कि टीचर्स कॉलोनी नवगछिया का सबसे निचला इलाका है. फिलहाल यहां पर जलनिकास करने के लिये […]

रंगरा: पम्पिंग सेट का इंजन चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

UncategorizedB BABUL0

रंगरा चौक प्रखंड के बनिया दियारा से पम्पिंग सेट का इंजन चुरा कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर रंगरा पुलिस के हवाले कर दिया है . चोरी के आरोप में रंगे हाथ दबोचे गए युवक की पहचान मंदरौनी गांव के प्रमोद यादव के पुत्र विक्की कुमार यादव के रूप में की गयी है. पम्पिंग सेट के इंजन के मालिक बनिया निवासी दिवाकर कुमार ने बताया कि वह गांव में थे तो कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दिया कि एक व्यक्ति उसके पम्पिंग सेट का इंजन ट्रेक्टर पर लोड करके भाग रहा है. गांव के तीन चार युवकों के साथ जब वे चौक पर पहुंचे तो विक्की कुमार यादव इंजन को ट्रेक्टर में बांध कर भाग […]

नवगछिया: बिजली के झटके से मारे गये सेंट्रिग मिस्त्री का सहकर्मी करेगा परिजनों की आर्थिक सहायता // GS NEWS

नवगछियाबिहारB BABUL0

फूलो मंडल पर ही थी एक बड़े परिवार की जिम्मेदारी रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में छत ढलाई के लिए सेंट्रींग कर रहे मिस्त्री इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर चंडी स्थान निवासी फूलो मंडल की करंट लगने से हुई मौत मामले में मृतक के सहकर्मी अमित दास ने परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की है. मृतक फूलों अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ था बूढ़े माता-पिता की भी जिम्मेदारी फूलों मंडल पर ही थी. फूलो के मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव सन्न रह गया दाह संस्कार के बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे. पंचायती […]