Month: October 2020

नवगछिया: मोती यादव महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को देंगे अपना समर्थन, कहा पार्टी से मिला आश्वासन विधान पार्षद का पार्टी देगी टिकट

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

– रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को समर्थन करने की घोषणा की है. एक प्रेस वार्ता में मोती ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का मन बनाया और एआर भी कटवाया. लेकिन स्थानीय स्तर पर राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से बैठक हुई. जिसमें युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बुलो मंडल, मुखिया दमदम यादव, प्रोफेसर रामदेव यादव, राजकिशोर यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव प्रोफेसर शिव कुमार यादव, सच्चिदानंद यादव के अलावे पार्टी के पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी यादव के द्वारा आगामी स्थानीय निकाय के लिए होने […]

नवगछिया : स्कूटनी में गोपालपुर से छह एवं बिहपुर से दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द

UncategorizedB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा के रालोसपा, प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन रद्द तीन नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में शनिवार को स्कूटनी के दिन नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर व एवं गोपालपुर विधानसभा के कुल आठ प्रत्यशियों का नामांकन रद्द किया गया. बिहपुर विधानसभा के दो प्रत्याशी प्रमोद कुमार आजाद एवं प्रियतम भास्कर का नामांकन स्कूटनी में रद्द किया गया. वहीं गोपालपुर विधानसभा से प्लुरल्स पार्टी की संध्या कुमारी, रालोसपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह, उमेश शर्मा, अमृतेश कुमार सिंह एवं जिला परसाद विपिन कुमार मंडल का नामांकन रद्द किया गया. बिहपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर परमानंद साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कुल दस लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दो […]

नारायणपुर: नगड़पारा में दो देशी कट्टा व 36 गोली के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर शनिवार के अहले सुबह लगभग चार बजे घर की तलाशी के दौरान गोपाल सिंह व सिंटू सिंह को दो देशी कट्टा,36 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी घर पर छापेमारी किया गया छापेमारी के क्रम में दो देशी कट्टा 36 कारतूस बरामद हुआ हैं दोनों के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.पुछताछ के बाद स्वास्थ्य जांच के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार पिता पुत्र को जेल भेजा जाएगा.. B BABUL

नारायणपुर: मंन्दिर एवं घरों में दुर्गा मां की अराधना शुरू

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरभारतB BABUL0

– प्रखंड के प्राचीन सिद्धपीठ मनिद्विप समलंकृत दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सनातन परम्परा के अनुसार शनिवार को शारदीय नवरात्र की पुजा शुरू हो गई. साथ ही दुर्गा मंन्दिर चौहद्दी नारायणपुर, रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर,दुर्गा मंन्दिर चौहद्दी शाहपुर में भी ग्रामीणों नें श्रद्धा, आस्था के जय मां दुर्गे की पुजा आरंभ की.शनिवार को अहले सुबह से गंगा स्नान को लेकर जहाज घाट,बलाहा चकरामी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही.आम लोग अपने अपने घरों में श्रृद्धा पुर्वक मां दुर्गे की नवरात्रि की पुजा शुरू की. B BABUL

नवगछिया: 10 लीटर देसी शराब के साथ श्रीपुर के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधनवगछियाB BABUL0

  नवगछिया थाना पुलिस ने प्रशिक्षु दारोगा दीपिका जूही, विकास कुमार व पुलिस बलों ने छापेमारी कर नवगछिया के मख्खातकिया चौक से 10 लीटर देसी शराब के साथ श्रीपुर निवासी बबलू सिंह के पुत्र सावन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि सावन कुमार को शुक्रवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सावन कुमार के मख्खातकिया स्थित ठिकाने पर छापेमारी की थी. पुलिस को देखते ही सावन कुमार भागने लगा लेकिन पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया और जब उसके ठिकाने की तलाशी ली गई तो पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है. B BABUL

नवगछिया : एसपी ने किया कमांडेट व थानाध्यक्षों के साथ समन्वयन बैठक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

नवगछिया एसपी स्वप्ना मेश्राम ने शुक्रवार की दोपहर को अपने वेश्म में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेट व विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ विधान सभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक किया. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि गोपालपुर व बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को भयभीत करने वाले दबंगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि 74 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें से 14 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की स्वीकृति मिल गई है. अब तक 5,587 लोगों के खिलाफ 107 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया […]

नारायणपुर: शिक्षकों ने बाईक रैली के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्याबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर परिसर से वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार के सानिध्य में शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार व थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर बाईक रैली के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मोटरसाइकिल रैली प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से निकलकर मधुरापुर बाजार, बलाहा, चकरामी, बीरबन्ना, सतियारा भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर से नगरपारा,भवानीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया.इस दौरान विभिन्न विधालय के बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिखाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया.साथ ही रैली के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने कर्तव्य अपने मताधिकार का प्रयोग के साथ साथ अधिकतम मतदान कर बिहपुर विधान सभा की पहचान बनाने की अपील की! मौके पर संकुल समन्वयक रविकांत शास्त्री,संजीव कुमार,मनोज यादव,दिलीप […]

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा में, 10264 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

बीते छः दिनों में कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न गांवों में पिलाया जा रहे हैं पल्स पोलियो की खुराक का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया. एपीएच ढोलबज्जा के सेवानिवृत्त लिपिक सह इस कार्यक्रम के मैनेजमेंट कर्ता उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि- गत दिसंबर माह में कुल 0-5 साल के 9728 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी. जो 10 माह में 536 नवजात शिशुओं में बढ़ोतरी होने से इस बार का आंकड़ा 10264 हो गई है. इस कार्यक्रम की दैनिक देखरेख ढोलबज्जा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मिथिलेश कुमार ने की. मौके पर एसएमओ भागलपुर के डॉ सुमल्या घोष, डीआईओ मनोज कुमार, एसआरसी राजीव कुमार व एएनएम सोल्टी जायसवाल भी मौजूद थे. B BABUL

नारायणपुर: बालू लदा हाइवा पलटा,पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाB BABUL0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना से महज कुछ ही दुरी पर सघन मार्ग एन एच 31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार की दोपहर नवगछिया की और से तेज रफ्तार से महेशखूंट की और जा रही अनियंत्रित हाइवा चेक पोस्ट के पास बालू लदा हाइवा पलट गया. घटनास्थल पर कई दुकानदार ठेला लगाकर नास्ता की दुकान लगाते है यातायत का भीड़भाड़ वाला मुख्य मार्ग है जहॉ मधुरापुर बाजार सहित विभिन्न सरकारी संस्थान स्कूल कॉलेज जाने का सड़क था.बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे.कोई हताहत या जख्मी नहीं हुआ लेकिन भवानीपुर पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में लेने का मामला प्रकाश में आया है. B BABUL

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी व आइसक्रीम ठेला में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

नवगछियासड़क दुर्घटनाB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मोड़ के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में एक ऑटो के आ जाने से भगालपुर के छोटी खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी 42 वर्ष एवं आइसक्रीम विक्रेता नवगछिया थाना के कोरचक्का निवासी नारद सिंह 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के क्रम में भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में रामप्रकाशचंद्र की मौत हो जाने की सूचना मिली है. जानकारी मिली है कि ट्रक ने स्कूटी में धक्का मरते हुए आइसक्रीम वाले ठेला में धक्का दे मारा. इसके बाद नवगछिया पुलिस ने जीरो माइल के पास ओवरटेक कर ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन ट्रक छोड़ कर चालक और खालसी भागने में सफल रहा. दुर्घटना में ऑटो पर दुर्घटना के बाद […]