Month: October 2020

नवगछिया: नामांकन के अंतिम दिन बिहपुर व गोपालपुर विधानसभा से दस प्रत्याशियों ने भरा परचा

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत व जिप सदस्य विपिन मंडल ने भी भरा परचा तो रंगरा प्रमुख मोती यादव ने की मैदान से बाहर होने की घोषणा तीन नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन के अंतिम दिन बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा से पांच – पांच प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. अंतिम दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, रालोसपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश शर्मा ने परचा दाखिल किया है. अंतिम दिन राजपा प्रत्यशी संजीव कुमार सिंह ने पुनः नामांकन का एक सेट […]

नवगछिया: नामांकन चल ही रहा था कि ड्यूटी से गायब हो गए थे पुलिसकर्मी, एसडीपीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के नामांकन के दौरान गुरुवार की संध्या समय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा परिसर में प्रवेश कर जमकर नारे बाजी करने के मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि गुरुवार को नामांकन का निर्धारित समय तीन बजने के बाद प्रशासन स्तर से बनाए गए गेट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी निकल गए. जबकि गोपालपुर विधानसभा के निर्वाचन कक्ष में दो प्रत्याशी का नामांकन होना शेष ही था. पुलिस पदाधिकारी के ड्यूटी से चले जाने के कारण प्रत्याशी के समर्थक परिसर में प्रवेश कर गए और नारे बाजी की. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी अनि […]

नवगछिया : 24 घंटे होगी चेकिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी होगी तेज, पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी पहुचीं नवगछिया

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पैरा मेलेट्री फोर्स के पदाधिकारियों को उनके कार्य के बारे मे जानकारी दी गई. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन और कंपनी नवगछिया पहुचीं हैं. इससे पूर्व तीन कंपनी पहले ही आ चुकी है. तीन नई पैरा मेलेट्री की कंपनी के अधिकारी को उनके कार्यो के बारे में बताया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अब छह कंपनी नवगछिया में है. एक कंपनी को दो थाना वाइज लगाया गया है. एसडीपीओ ने कहा […]

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आज से शुरू, पहले दिन शैलपुत्री स्वरूप की होगी पूजा GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

जिलेभर में शनिवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू होगी। नवरात्रि को लेकर जिले के 13 प्रखंडों में मंदिरों के सजावट व पूजा की तैयारी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। नवरात्र सौभाग्यशाली महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती आ रही है। इसमें महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, योगमाया, रक्तदंतिका, शाकुंभरी देवी, दुर्गा, भ्रामरी देवी व चंडिका प्रमुख हैं। इन नौ रूपों को शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री नामों से जाना जाता है। इन नौ रूपों के दर्शनों के लिए मंदिरों में जाकर लोग प्रतिदिन पूजा करते हैं।   B BABUL

 रंगरा: ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने की टक्कर में चालक समेत  स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाB BABUL0

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से 500 गज की दूरी पर  एनएच 31 सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि 8:30 के करीब BR -1GA-1959 नंबर की ट्रक और BR-10PB1910 नंबर की स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिरंत के बाद दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर इतना भीषण था कि पूरी स्कॉर्पियो के सामने के भाग का  परखच्चे उड़ गए.   ट्रक द्वारा स्कॉर्पियो में सीधे आमने सामने से टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो अपने विपरीत दिशा में मुड़ गई और 50 गज की दूरी पर सड़क किनारे लगे  रेलिंग में जाकर घुस गई. स्थिति […]

नवगछिया : नामांकन के सातवें दिन सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन GS NEWS

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

तीन नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन के सातवें दिन सात प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. बिहपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी एवं गोपालपुर विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सातवें दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी शबाना आजमी, निर्दलीय प्रत्याशी रुचि सिंह, अमृतेश सिंह, वंचित समाज पार्टी से प्रेमशंकर सिंह, प्लुरल्स से डॉ संध्या कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है.   152 बिहपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी अजमेरी खातून एवं बहुजन समाज पार्टी से मो हैदर अली ने नामांकन दाखिल किया है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान

नवगछियाबिजली समस्याबिहारB BABUL0

प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर से गुरूवार को ऑगनबाड़ी प्रयवेक्षिका रुबी कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को सेविका,सहायिका ने मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गई.जागरूकता रैली को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरूकता रैली यह अभियान प्रखंड मुख्यालय से पीएचसी होते हुए मधुरापुर बाजार सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर मतदाता को जागरूक किया गया. मौके पर वीसी अमरजीत कुमार, सेविका रंजीता,राखी, रीना, श्वेता,सुनैना, आभा, रूबी,ओमानो,रानी,पूजा, निक्कू,आराधना,तलहत,रेखा,संजू प्रेमलता,चांदनी, प्रीति रश्मि सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थे. B BABUL