Month: October 2020

नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का, शिक्षक की मौत

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पोल नवर 19 के पास हुए सड़क दुर्घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी वार्ड नंबर 13 परबत्ता निवासी लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय इस्माईलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार जलज 44 वर्ष की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं परबत्ता पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचें. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. दुर्घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिए जाने के […]

नारायणपुर: प्रशासनिक पदाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर हरिमोहन कुमार,अंचलाधिकारी अजय सरकार भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को अर्द्धसैनिक बलों ने नारायणपुर चौक से बाईक से फ्लैग मार्च निकाल कर आम लोगों को भयमुक्त मतदान करने की अपील की. मार्च नारायणपुर, मनोहरपुर,रायपुर,कुशाहा,भोजूटोल,आशाटोल,पहाड़पुर सतीशनगर गॉव में फ्लैग मार्च निकाला गया.इस दौरान आम लोगों को मतदाता के प्रति सजग होकर मतदान कर अपने अधिकार का कर्तव्य निष्ठा पुर्वक करने की अपील की.मौके पर नारायणपुर बीडीओ, सीओ,थाना प्रभारी सहित बीएसएफ बटालियन के जवान,भवानीपुर थाना के एएसआई अनिल रविदास,एएसआई रवि कुमार,डीएपी जवान,होमगार्ड व चौकीदार मौजूद थे. B BABUL

खरीक: जमालदीपुर में दलित महिला के घर पर चढ़कर अपराधियों ने किया गोलीबारी

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दलित महिला के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में पीड़ित महिला के खंतरा देवी पति उपेंद्र पासवान जमालपुर के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें लत्तीपुर जमालदीपुर के कैलाश चौधरी,गोरे यादव, पिंटू मंडल को अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत महादलित परिवार को उत्पीड़ित करने जान मारने की नियत से गोली फायर करने का आरोप लगाते हुए नामजद किया है. अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने से गोलीबारी की घटना से दलित परिवार सहमे हुए हैं. पीड़ित दलित महिला ने खरीक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपित लोग दबंग किस्म के अपराधी है सभी […]

153 गोपालपुर विधानसभा : हाथ में बैट ( बल्ला ) का निशान लेकर संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों नें शुरू किया जनसंपर्क

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल में बिहपुर विधानसभा एवं गोपालपुर विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो 16 अक्टूबर शुक्रवार तक चलेगी । वहीं बताते चलें कि गोपालपुर विधानसभा से बुधवार को राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबों ने नामांकन पर्चा भरा है इसके बाद गुरुवार से ही उन्होंने जनसंपर्क शुरू कर दिया है गुरुवार को अपनें कार्यकर्ताओं के साथ श्री सिंह नें गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर व गोसाई गांव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला लेकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । वही गोपालपुर विधानसभा के भी कई नामांकन पत्र भरने के बाद प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क को लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं । […]

बिहपुर: बुलो मंडल एवं ई शैलेंद्र के चल अचल संपत्ति का विवरण

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

खरीक प्रखंड के राघोपुर निवासी पूर्व सांसद राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल इस बार बिहपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास दो लाख की नकदी है तो उनकी पत्नी के पास भी दो लाख रुपये की नकदी है. उनके दो आश्रितों में एक के पास 30 हजार तो दूसरे के पास 40 हजार रुपये की नकदी है. बुलो मंडल के विभिन्न बैंक खातों में 17 लाख 84 हजार पांच सौ 49 रुपये जमा है जबकि उनकी पत्नी के विभिन्न बैंक खाते में 21 लाख सात हजार 192 रुपये जमा है. श्री मंडल ने खुद सात लाख की बीमा पॉलिसी ले रखा है तो उनकी पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये की पॉलिसी लिया है. श्री मंडल […]

नवगछिया :नामांकन कक्ष में थे बुलो मंडल, 20 मिनट तक ई शैलेंद्र को करना पड़ा इंतजार, गले मिलकर एक- दूसरे को दी शुभकामनाएं

Uncategorizedनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

नामांकन के लिए आए बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी को बीस मिनट तक नामांकन कक्ष के बाहर इंतजार करना पड़ा. बुधवार को नामांकन के दौरान ऐसा हुआ कि एक बजे नामांकन के लिए बुलो मंडल निर्वाचन कार्यालय पहुच गए. जहां निर्वाचन कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. इसकी दौरान भाजपा प्रत्यशी ई शैलेंद्र कार्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा. इस दौरान करीब 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बुलो मंडल की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई शैलेंद्र को नामांकन दाखिल करने के लिए बुलाया गया. – ई शैलेंद्र व बुलो मंडल हुए आमने सामने, गले मिलकर दी शुभकामनाएं बुधवार को बिहपुर […]