Month: October 2020

नवगछिया : चौथे दिन छह लोगों ने कटाया एनआर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन तिथि के चौथे दिन को भी बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए छह लोगों ने एनआर कटाया है. बिहपुर विधानसभा से भ्रमरपुर निवासी महेंद्र सिंह परचाधारी, नारायणपुर निवासी मो हैदर अली, शाहपुर निवासी प्रमोद कुमार आजाद ने एनआर कटाया है जबकि गोपालपुर विधानसभा से नगरह निवासी राजीव सिंह की पत्नी रुची सिंह, चास बोकारो के कुमर सिंह कालोनी निवासी प्रदीप सिंह पिता एसपी सिंह एवं तीनटेंगा करारी निवासी शंकर कुमार पिता रामधारी मंडल ने ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा में अबतक 12 प्रत्याशी एवं बिहपुर विधान सभा मे नो प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एनआर कटाया है. B BABUL

नवगछिया : रंगरा में छापेमारी के दौरान 10 लीटर शराब बरामद GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

नवगछिया : रंगरा पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर थाना क्षेत्र भवानीपुर चौक के पास से दस लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कारोबारी भवानीपुर निवासी अंगलेश कुमार पिता सचिदानंद यादव हैं. थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी अंगलेश कुमार के बासा पर शराब का अवैध धंधा चलता है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान अंगलेश के बासा से 10 लीटर देशी शराब की बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही अंगलेश को गिरफ्तार भी कर लिया है!   B BABUL

नवगछिया : एसडीओ ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश – दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ पर रखें नियंत्रण, कोविड 19 के सरकारी नियमों का कराए पालन GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियों के साथ बैठक की. बैठक में तेतरी, सैदपुर, पंचगछिया, साहू परबत्ता, एवं राघोपुर पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण में कोविड 19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कारांगे. नियमों के उल्लंघन होने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पूजा समिति मंदिर में सामाजिक दूरी का पालन हो इसको लेकर गोल घेरा बनाएंगे. जिस घेरे में […]

नारायणपुर: शिक्षिका से एक लाख की छिनतई GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 नवोदय चौक पर मंगलवार को लगभग 3:30 बजे प्राथमिक विद्यालय भ्रमरपुर की शिक्षिका मिलन देवी से उचक्कों द्वारा एक लाख रुपया छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षिका के पति कृष्ण कुमार सिंह ने भवानीपुर ओपी में देर संध्या लगभग 7 बजे घटना की जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में शिक्षिका के पति नगड़पारा निवासी कृष्ण कुमार सिंह ने एक बजे मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये की निकासी कर पति पत्नी घर जा रहे थे.बाईक का टायर ब्लास्ट होने के कारण पति ने पत्नी को नवोदय चौक पर छोड़कर पास ही पेट्रोल पंप पर टायर पंम्चर बनाने चला गया. अचानक लाल […]

ढोलबज्जा: चौथे दिन भी नहीं मिला सचिन का शव, परिजन गहरे सदमे में GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बालू घाट समीप, कोसी नदी में डूबे ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) का शव चौथे दिन भी नहीं मिल पाया. जिसकी खोज ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को भी कोसी नदी के विभिन्न कोसी धार में खोजा गया. ज्ञात हो कि बीते शनिवार को कदवा के बालू घाट समीप, कोसी नदी में डूबने से एक हीं परिवार के दो बच्चे शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार व सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार की मौत हो गई थी. जिसमें एक अमरीश कुमार की शव सोमवार को सोकचा के कोसी नदी में मिला. वहीं दूसरे बच्चे सचिन के शव की खोजबीन ग्रामीण स्तर से की जा रही है. जो अभी […]

नवगछिया: रालोसपा ने सुशील कुमार सिंह को दिया गोपालपुर विधानसभा से दिया टिकट GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पर विश्वास जताते हुए गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया इस मौके पर उपस्थित नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह युवा जिला अध्यक्ष रालोसपा प्रशांत कुमार कुशवाहा इंजीनियर रोशन राजा विजय ठाकुर विनायक कुमार दर्शन उदयसिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे टिकट मिलते ही गोपालपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बाटी.       B BABUL

Noimg

नवगछिया: नामांकन के चौथे दिन बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने और गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने भरा पर्चा

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपना पर्चा भरा है तो बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने अपना पर्चा भरा है. जबकि नामांकन के चौथे दिन गोपालपुर से तीन लोगों और बिहपुर से तीन लोगों ने एनआर कटाया है. मालूम हो कि अब तक बिहपुर विधानसभा से कुल 9 लोगों ने एनआर कटाया है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा से कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है. B BABUL

नवगछिया : गोपालपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश यादव नें भरा पर्चा GS NEWS

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से महागठबंधन के गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. मौके पर पूर्व सांसद सह युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार । जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, प्रदेश सचिव प्रतिमा सिन्हा, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल, किसान उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला सचिव विभूति भूषण, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, तनवीर बाबा, हिमांशु यादव, लड्डू दास, युवा के पूर्व प्रवक्ता शुभम कुमार यादव, हिमांशु […]