Month: October 2020

नारायणपुर: नारायणपुर में 115 बूथों पर 75,992 मतदाता करेगें मतदान

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

बिहपुर विधान सभा 152 अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 115 बूथों पर इस बार कुल 75,992 मतदाता मतदान करेंगें. जिसमें पुरुष 40206, महिला 35,780 और तृतीय लिंग 6 है. सबसे ज्यादा मतदाता बूथ संख्या 26 क पर 1005 मतदाता हैं.सबसे कम मतदाता 71 क पर 499 मतदाता है. कुल वोटर में से 133 वैसे वोटर हैं जो बूथ पर मतदान करने में शारीरिक रूप से सक्ष्म नहीं है.इसमें से सत्रह वोटर अस्सी वर्ष से ज्यादा और सोलह पुर्णत: दिव्यांग हैं. ऐसे वोटर को अधिकारी चुनाव से पूर्व उसके घर पहुंचकर बैलेट पेपर द्वारा पीडब्ल्यूडी एप्प से मतदान करवायेंगे.आदर्श मतदान केंद्र प्रखंड आपूर्ति भवन में बूथ संख्या 37 को बनाया गया है जो पूरी तरह व्यवस्थित और सुसज्जित […]

ढोलबज्जा: कदवा पहुंचे 90 अर्ध सैनिक बल, कड़ी सुरक्षा के बीच कदवा व ढोलबज्जा में होगी मतदान

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (153) के ढोलबज्जा व कदवा पहुंचे 90 अर्धसैनिक बल. सभी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा थाने में शिफ्ट किया गया है. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- आगामी विस चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल में, कड़ी सुरक्षा के बीच कराने के लिए यहां 90 सशस्र सीमा बलों (एसएसबी) जवानों को नवादा से कदवा भेजा गया है. जहां मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. B BABUL

नवगछिया : हमने सड़क,पूल-पूलिया, बिजली के माध्यम से प्रदेश की तस्वीर बदली है: अशोक चौधरी

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

सैदपुर कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में गोपालपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के समर्थन में सभा आयोजित हुई. इस सभा के मुख्य वक्ता जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी और जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी थे. सभा की अध्यक्षता गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी और मंच संचालन जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व जनता के आशीर्वाद से नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली। 2005 के पहले बजट 24000 करोड था और आज 215000 करोड से भी अधिक का बजट हो गया है. पहले प्रदेश का विकास दर 3.3 था और नीतीश राज में 12.8 […]

नवगछिया :नवगछिया में पाना मशाला दुकान में लाखों की चोरी // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियासमस्याB BABUL0

नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा पान मशाला दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान में हुई चोरी के संदर्भ में दुकानदार थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी राजकुमार चौरसिया ने थाना में आवेदन दिया है. दुकानदार राजकुमार चौरसिया ने बताया कि मेरी दुकान की गुमटी दुर्गा मंदिर रोड कुएं के पास है. बुधवार को रात्रि में करीब 10:00 बजे मैं अपना दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह 6:00 बजे मुझे बाजार से फोन आया कि आपके दुकान का ताला तोड़कर चोरी हो गई है. मैं अपने पुत्र साथ तुरंत अपने दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ. दुकान के सभी सामान बिखरे […]

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु से रंगरा तक दिन भर लगा रहा जाम, कई यात्री वाहन और कई एम्बुलेंस जाम में फंसे

नवगछियासमस्याB BABUL0

गुरुवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर रंगरा तक दिन भर जाम लगा रहा. जगतपुर गांव के पास विक्रमशिला सेतु पथ पर एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था जिसके बाद कुछ देर बाद ही विक्रमशिला सेतु जाम के जद में आ गया तो देखते ही देखते रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दोपहर बाद तक विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया गया था तो देर शाम तक नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में आने वाले राजमार्ग 31 पर वाहन रैंग रहे थे. जाम के कारण रास्ते में कई एम्बुलेंस भी फंसे हुए थे. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से प्रसूता को मायागंज ले कर जा रहा एम्बुलेंस भी जाम में फंस गया था. एम्बुलेंस चालक […]

नवगछिया: विहिप के जिलाध्यक्ष भाजपा नेता उतरे लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गुरुवार को लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत ने नगरह गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले नगरह में वेंकटेश मंदिर में मत्था टेका फिर जनसंपर्क अभियान में निकले. इधर भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के नेता सह विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने कहा कि यह वर्ष 2020 का है. नवगछिया में विकास की छटपटाहट है. जो नवगछिया को समझता है उसे ही चुनें. यह चुनाव नवगछिया के आगामी दशकों की राजनीति की दशा दिशा को तय करेगा. इसलिये चूकें नहीं सबसे बेहतर उम्मीदवार का चयन करें. श्री भगत ने कहा कि उनके हिसाब से सुरेश भगत सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. प्रवीण ने सुरेश भगत के पक्ष में डिजिटल प्रचार अभियान चलाया है. इधर महिलाओं […]

नवगछिया : सेक्टर के पदाधिकारियों ने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का कराया मतदान

जामबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा के विभिन्न सेक्टर में सेक्टर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान कराया गया. सेक्टर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टी ने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता का मतदान उनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया. शुक्रवार को भी सेक्टर के पदाधिकारियों के द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान करवाएंगे. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा में कुल 1056 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता है. B BABUL

नवगछिया : महिलाओं के आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिये शैलेन्द्र को चुने

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ई कुमार शैलेन्द्र के पक्ष उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुमन शैलेन्द्र ने विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. श्री मति सुमन शैलेन्द्र ने महिलाओं को नीतीश मोदी सरकार की कल्याणकारी योजना का जिक्र किया और कहा कि महिलाओं के आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिये भजपा प्रत्याशी ई शैलेन्द्र को ही चुने. श्रीमती सुमन शैलेन्द्र महिलाओं की एक टोली के साथ लोगों के घर घर जा कर वोट की अपील कर रहे हैं. B BABUL

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी शैलेश यादव ने किया जनसंपर्क // GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश कुमार विभिन्न पंचायतों में लगभग भ्रमण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लालटेन छाप पर वोट देने की अपील विशेष रुप से की है. मतदाताओं ने भरोसा जताया है कि गोपालपुर के विकास के लिए शैलेश को ही अपना समर्थन देंगे. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को जागरूक कर अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है. लगातार युवाओं में भी ये क्रेज देखने को मिल रहा है कि वे लोग भी युवा विधायक शैलेश को चुनना चाहते हैं. वही जनसंपर्क अभियान के तहत माले नेता गौरीशंकर राय, शालू यादव, हिमांशु यादव, अमर झा सहित सैकड़ों समर्थकों ने सहयोग किया. B BABUL