Month: October 2020

“दहेज उन्मूलन फेल” पढिये प्रभाकर सिंह की कविता

हिंदी रचनाBarun Kumar Babul0

दहेज उन्मूलन फेल‍♀️‍♀️‍♀️‍♀️‍♀️‍♀️दहेज उन्मूलन का दावामानव शृंखला तक रह गया।तब प्रण सबने लिया कदाचितपरन्तु मैं नहीं!सब कह गया।      बेटी के पापा जिनको हाँ      दहेज ना देने की है आस।       बेटा बाप मन्नत माँगते       दहेज और मिल जाये काश। पाँच लाख के साथ निश्चितमोटर कार भी लाइयेगा।मन मुताबिक नहीं रहा!तभीबैरंग वापस जाइयेगा।       क्योंकि पिछले साल ही मैने       भारी-भरकम दहेज दिया हैं।        पाई-पाई भुगताने में          हाँ!मेरी जान तक लिया है। दहेज़ उन्मूलन खातिर हाँप्रतिशोधो को तजना होगा।इस दहेज अभिष्पत नदी कीधारा रुख मोडना होगा। धन्यवाद।प्रभाकर सिंहकदवा, नवगछिया, भागलपुर। Barun Kumar Babul

BREAKING : गोपालपुर के नवटोलिया में पोखर के पानी में डुबनें से एक की मौत

UncategorizedBarun Kumar Babul0

गोपालपुर से कन्हिया झा की रिपोर्ट नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया चपरघट  पंचायत मे नवटोलिया गांव के निवासी सिकंदर सिंह उम्र 40 वर्ष जिसकी मौत पानी में डूबने से हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि देर शाम शौच के लिए निकला था। बहुत देर हो जाने के बाद नहीं आया तो हम लोग खोजने निकले तब जाकर गांव के  कुछ दूरी पर शव पोखर में मिला। ग्रामीणों की मदद से पोखर से बाहर निकाला। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गोपालपुर के अंचलाधिकारी मोहम्मद फिरोज इकबाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद अभिलेख की तैयारी की जाएगी। Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय नाई संघ ने रामबिलास के निधन पर की शोक सभा

UncategorizedनवगछियाराजनीतिB BABUL0

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड) यूनियन भागलपुर शाखा ने खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर रविवार को नवगछिया में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी . इससे पूर्व नाई संघ ने सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए रामविलास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि- रामबिलास पासवान बिहार के महान विभूति थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक भागलपुर के कैलाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष मणिकांत ठाकुर, सचिव नागेंद्र नाथ ठाकुर, संरक्षक बूटन, जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर, उमाशंकर, छोटे लाल, पंकज, रूपेश, अजीत व रविंद्र ठाकुर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. B BABUL

नारायणपुर: सड़क हादसे में एक की मौत एक जख्मी

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक के सत्संग भवन एन एच 31 पर सोमवार की अहले सुबह लगभग पॉच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले चकरामी निवासी उदय मंडल 45 का अज्ञात वाहन के धक्का लगने से पानी भरे गढ्ढे में फैका गया. भाई साजन कुमार जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर से निकलकर दोनों एन एच के डिभाइडर के किनारे किनारे चल रहे थे नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मारा जिससे गड्ढे में फेका गया भाई जख्मी होकर कराह रहा था .ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को गड्ढे से बाहर किया. जख्मी साजन व मृतक को पीएचसी […]

नवगछिया : पूजा पंडाल का नहीं होगा निर्माण, नहीं बनेंगे तोरणद्वार न ही लगेगा मेला

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित शांतिसमिति के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान एसडीओ ने कोविड 19 के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी रख कर शांति व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान एसडीओ ने शांतिसमिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा को लेकर की जा रही तैयारी के संदर्भ में जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान पूजा से संदर्भित […]

नवगछिया : पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने कर ली खुदकुशी

Uncategorizedनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में पति से हुए मामूली विवाद के बाद महिला ने आक्रोश में आकर घर के कमरे में बंद होकर साड़ी फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक महिला जपतेली निवासी राजेश राय की पत्नी संगीत देवी 36 वर्ष है. महिला के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर जपतेली गांव पहुंची. जहां पुलिस ने घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो से पूछताछ की एवं मृतक महिला के मेयके वालो को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर महिला के मेयके मुंगेर जिले के बिसनपुर दियारा निवासी मृतक महिला के भाई गोपाल सिंह सहित अन्य परिजन जपतेली पहुंचे। जहां पर मृतक महिला के मेयके वालो ने भी घटना […]

POLITICIAN

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा की स्थिति साफ – निर्दल चुनावी मैदान में उतरेंगे अमृतेश, 15 अक्तूबर को भरेंगे परचा

Uncategorizedगोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

भले ही अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ हो लेकिन गोपालपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गयी है. इलाके के सम्यक विकास के लिये चार करोड़ रूपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आये अमृतेश सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अमृतेश ने जानकारी देते हुए बताया है वे 15 अक्तूबर को अपना परचा भरेंगे. इधर दूसरे चरण में होने वाले गोपालपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज चौथी बार चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने शैलेश यादव को टिकट दिया है. एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य […]

रंगरा : मनरेगा कर्मी के संदेहास्पद मौत मामले में मृतक की पत्नी को हत्या की आशंका, नवगछिया एसपी को आवेदन देकर किया मामले की जांच करने की मांग

Uncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

– रंगरा चौक प्रखंड कार्यालय में बीएसटी पद पर कार्यरत ज्योति कुमार की संदेहास्पद मौत के मामले में पत्नी ज्योति कुमारी ने नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन देकर पति की हत्या कर दिए जाने की आशंका व्यक्त की है और पुलिस से मामले में सम्यक जांच कर सच सामने लाकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. ज्योति कुमारी का कहना है कि 31 अगस्त की रात वे एक रात्रिभोज में शरीक होकर घर आए. करीब 9:00 बजे ज्योति कुमार के पिता ने उनसे एक खाना खाने के लिए पूछा तो ज्योति कुमार ने कहा कि वह खाना खा चुका है. इसके बाद वे अपने कमरे में सो गए. सुबह जगने पर सब को पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई. […]

नारायणपुर: गंगा दियारा में वृद्ध की गंगा नदी में डूबने से मौत

गंगाB BABUL0

प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा दुधैला में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगाराम मंडल 65 का गंगा नदी के गहरे खाई में जाने से डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि गंगा मंडल अपना खेत देखकर गंगा की छोटी धार को पार कर रहा था.पार करते समय तेज धारा में उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में दूर तक बह गया डूबते समय उसने चइल्लाया उसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक में वह काफी दूर जा चुका था .ग्रामीणों की मदद से नाविक और ग्रामीण गोताखोर की मदद से देर शाम मछुआरों ने जाल की के सहारे गंगा […]