Month: October 2020

नवगछिया : तीसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, सात लोगों ने कटाया एनआर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन तिथि के तीसरे दिन सोमवार को भी बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा में एक भी प्रत्यशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. हालांकि विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को सात लोगों ने एनआर कटाया है. बिहपुर विधानसभा से भाजपा पत्याशी ई शैलेन्द्र, मड़वा निवासी प्रीतम भास्कर, सोनवर्षा निवासी सोरभ कुमार ने एनआर कटाया है जबकि गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिप सदस्य विपिन कुमार मंडल, जाप प्रत्याशी जिप सदस्य शबाना आजमी, प्रोफेसर कॉलोनी विभांशु प्रसाद निषाद ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा में अबतक नो प्रत्याशी एवं बिहपुर विधान सभा मे छह प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एनआर कटाया है. B BABUL

ढोलबज्जा: कदवा पुलिस ने पकरा टोला में छापेमारी कर 64 किलो गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

UncategorizedअपराधनवगछियाभागलपुरB BABUL0

कदवा पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर, पकरा टोला कदवा में छापेमारी कर बड़ी सफलता पाई है. जहां करीब 6:00 बजे श्याम सुंदर सिंह व उनके भाई राजेश सिंह के घर छापेमारी कर ट्रंक वाला बक्सा के अंदर व मकान के छज्जी के ऊपर छिपा कर रखे प्लास्टिक के सात बोरे में 27 पैकेट गांजा बरामद किया है. वहीं एक प्लास्टिक के खुले बोरे में भी गांजा मिला है. फिर दूसरी बार करीब 10:00 बजे पकरा टोला में छापेमारी की तो वहां से करीब 3 किलो गांजा प्लास्टिक के बोरे में बांस बिट्टा के पीछे लावारिस अवस्था में पुलिस को हाथ लगी है. वहीं जब तीसरी बार गुप्त सूचना मिलने पर कदवा पुलिस ने पकरा […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

Uncategorizedकोसीगंगानवगछियासमस्याB BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]

नवगछिया में “तीन क” है सबसे प्रभावी मुद्दा और इस बीच जिला बनने की है छटपटाहट

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

कटाव, खेती किसानी और क्राइम की समस्याओं के बीच नवगछिया को है जिला बनने की छटपटाहट लोग मानते हैं सभी मुद्दे का निचोड़ है जिला बनाने की मांग ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ दशक दर दशक बीतते रहे लेकिन नवगछिया का स्थायी मुद्दा “तीन क” यानी कटाव, किसानी और क्राइम आज भी यथावत है. पिछले एक दशक में जब इन मुद्दों को मुकाम नहीं मिला तो लोगों को लगने लगा, अगर नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिल जाय तो इन तीन मुद्दों में समाहित कई तरह की समस्याओं का स्वतः निदान हो जाएगा. लोगों के इस तरह से सोचने का तरीका भी बिल्कुल सही है. यही कारण है नवगछिया को जिला बनने की छटपटाहट है, बेचैनी […]

नारायणपुर: शांति समिति की बैठक

UncategorizedB BABUL0

भवानीपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता व संचालन सीओ अजय सरकार के संचालन में किया गया.थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंन्दिर,चौहद्दी नारायणपुर दुर्गा मंन्दिर, शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंन्दिर कमिटी के सदस्य व पुजारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक किया गया. बैठक में आपसी सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा स्थापित व विसर्जन का दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही पुजा कमिटी को कोराना वायरस को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध,नाट्य कला ,दंगल, मेला,सास्कृतिक कार्यक्रम एवं दुकान लगाने पर प्रतिबंधित किया गया.मौके पर मुखिया ईशो यादव,युवा जदयू के जिलाउपाध्यक्ष पिंटू यादव,गिरधारी साह,अर्जुन यादव,मुकेश साह,श्री वास्तव मंडल, गब्बर यादव, […]

Noimg

नवगछिया : जलजमाव के कारण भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय तक गाड़ी से पहुचेंगे अभ्यर्थी

UncategorizedB BABUL0

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रसाशन स्तर से अनुमंडल परिसर में जल जमाव एवं यातायात की सुविधा को देखते हुए अपना आदेश जारी किया है. नवगछिया अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में 153 गोपालपुर विधानसभा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में 152 बिहपुर विधानसभा के अभ्यर्थियों का द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ है. इस क्रम में गेट नंबर दो से 152 बिहपुर विधानसभा तथा गेट नंबर तीन से 153 गोपालपुर विधानसभा के अभ्यर्थीयो को प्रवेश कराया जाना है. इस क्रम में यातायात की सुगमता एवं अनुमंडल परिसर में जलजमाव को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि नवगछिया कारा गेट नंबर एक से अभ्यर्थी के साथ […]

नवगछिया: एकजुट होकर करेंगे प्रचार महागठबंधन का निभाएंगे धर्म

Uncategorizedगोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में महागठबंधन की बैठक रविवार को बुलाई गई. जिसमें राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को गोपालपुर विधानसभा में जीत दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश साहू ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन कर प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा. वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात बारी-बारी से रखी। वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार अपना नामांकन राजद प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अवधेश साहू, कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता कांग्रेस नेता बटेश्वर मंडल व मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष […]