Month: October 2020

नवगछिया : पैरा मेलेट्री पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोशी दियारा में चल रहा फ्लैग मार्च

Uncategorizedनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन स्तर से कवायद तेज कर दी है. अपराधियों पर नकेल कशने को लेकर पुलिस जिला नवगछिया विभिन्न इलाके में पैरा मेलेट्री व स्थानीय थाना स्तर के जवानों से के द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों के धरपकड़ के लिए रणनीति के तहत छापेमारी की जा रही है. रविवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह पंचायत व कोशी दियारा इलाके में अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह व पैरा मेलेट्री के दो दर्जन से अधिक की संख्या में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान कोशी तटीय इलाकों में पुलिस पदाधिकारी व पैरामिलिट्री जवानों ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को भयमुक्त वातावरण […]

Noimg

नवगछिया: वैश्य समाज ने किया एनडीए का समर्थन

Uncategorizedगोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

नवगछिया के वैश्य व्यवसायी समाज द्वारा प्रवीण भगत के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमे संगठन को मजबुत करने एवं 2020 के विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक मे राष्ट्र हित मे अपना मतदान एनडीए के पक्ष मे करने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यवसायी एवं नगरवासियो के द्वारा गोपालपुर के एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक अभिनन्दन नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड एवं महाराज जी चौक पर किया गया. मौके पर व्यवसायी समाज के प्रवीण भगत, दया राम चौधरी,सुभाष वर्मा, राम कुमार साहू,पिन्टु जयसवाल, कुनाल गुप्ता, पंकज भारती, दिपक भगत, हिमांशु भगत, पंकज भगत, कन्हैयालाल,अनूज चौधरी,पिंकु भगत, सुमित कुमार, पवन कुमार, समेत वैश्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे. B […]

Noimg

रंगरा: गंगा में डूबने से किशोरी की मौत

UncategorizedगंगानवगछियाB BABUL0

गंगा नदी में डूबने से रंगरा के भीमदास टोला निवासी हरीविलास दास की पुत्री मौसम कुमारी की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि देर शाम तक मौसम कुमारी का शव नदी से बरामद नहीं किया गया है. ग्रामीण स्तर के गोताखोरों और एसडीआरफ की टीम द्वारा शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त नदी में कुछ और बच्चे नहा रहे थे. बच्चों ने बताया कि नहाने के क्रम में मौसम का पैर फिसल गया और वह अथाह पानी में चली गयी और देखते ही देखते नदी में डूब गयी. बच्चों ने ही गांव जा कर लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर […]

नवगछिया: भाजपा की बैठक

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया की जिला बैठक जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नवगछिया में आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों विधानसभा में एन डी ए के दोनों उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए दृढ़संकल्पित होने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया. बैठक की शुरुआत दिवंगत केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि से किया गया. बैठक में एन डी ए के सभी कार्यकर्ता आपसी तालमेल बना कर कंधे से कंधा मिलाकर बूथ स्तर तक अधिक से अधिक वोटिंग हो इसकी चिंता करने पर जोर दिया गया. इस बार बिहपुर और गोपालपुर से दोनों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विधानसभा भेजने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया, साथ […]

नवगछिया में एनडीए की बैठक गोपालपुर और बिहपुर दोनों विधानसभा में किया जीत का दावा

गोपालपुरबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपाल गौशाला में रविवार को एनडीए की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल और संचालन जदयू के गोपालपुर विधानसभा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अशोक दादा ने किया. बैठक में गोपालपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कहा कि हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है. वर्ष 2005 से ही गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की गौरवमई जनता ने हमें लगातार तीन बार सेवा करने का मौका दिया। 2005 के पहले पूरा क्षेत्र अस्त व्यस्त था। सड़क, बिजली,पूल-पूलिया, विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जनता परेशान थी। हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है। इस बार बचे हुए कामों को पूरा करने […]

13 मंगलवार को गोपालपुर में लालटेन जलाने को लेकर शैलेश करेंगें नामांकन , एकजुट होकर करेंगे प्रचार महागठबंधन का निभाएंगे धर्म

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में महागठबंधन की बैठक रविवार को बुलाई गई। जिसमें राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को गोपालपुर विधानसभा में जीत दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश साहू ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन कर प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा। वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात बारी-बारी से रखी। वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार अपना नामांकन राजद प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अवधेश साहू, कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता कांग्रेस नेता बटेश्वर मंडल व मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया। मौके पर जिला […]

रंगरा: दियारा के दादाओं की अब नहीं चलेगी,रंगरा पुलिस ने जहांगीरपुर वैसी में किया फ्लैग मार्च GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता आसन्न विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये रंगरा पुलिस ने सर्किल इंस्पेक्टर भारत भूषण के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च में रंगरा थानाध्यक्ष राजेश राम के साथ जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बल भी थे.   पुलिस ने मार्च के दौरान दियारा के दादाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि दियारा के दादाओं की अब नहीं चलेगी. अगर किसी भी मतदाता को डराने धमकाने की बात आयी या कोई भी चुनाव को लेकर बद नियत रहेगा तो वैसे लोगों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. B BABUL

गोपालपुर: इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में गोसाईंगाँव के चौकीदार की मौत

UncategorizedB BABUL0

गोसांइगांव के चौकीदार रमेश कुमार दास की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को हो गयी. जमीन संबंधी विवाद में कुछ माह पूर्व चौकीदार रमेश को उसके रिश्तेदार ने हत्या की नीयत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल से चिकित्सकों ने पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. कुछ माह पूर्व ही वह इलाज करा कर पटना से वापस आया था. अचानक शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवत्ती व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा चौकीदार गोसाईंगांव […]

नारायणपुर: नारायणपुर में रायफल,देशी कट्टा 71 कारतूस के साथ कुख्यात शिवनंदन गिरफ्तार

UncategorizedB BABUL0

– भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नारायणपुर के बीरबन्ना तीनमुही चौक पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर नाकेबंदी कर बीरबन्ना निवासी कुख्यात अपराधी शिवनंदन यादव को लोडेड देशी कट्टा व पॉच कारतूस के साथ शुक्रवार की देर रात्रि लगभग एक बजे गिरफ्तार किया.पुलिस को सुचना मिली थी कि अपने गॉव से बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी बीरबन्ना से तीनमुही से निकल रहे हैं.गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस की दबिश पर पुछताछ में स्वीकारोक्ती बयान पर शिवनंदन के घर से तलाशी के दौरान 315 बोर की थ्रीफ्फिटन रायफल व 315 बोर की 60 कारतूस के साथ 12 बोर की पॉच गोली बरामद […]