Month: October 2020

नवगछिया : दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, सात ने कटाया एनआर

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

नामांकन तिथि के दूसरे दिन भी गोपालपुर व बिहपुर विधानसभा में एक भी पत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि दूसरे दिन दोनो विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के लिए कुल सात लोगो ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा से राजद पत्याशी शैलेश कुमार, सहित नवगछिया वार्ड 17 के प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, तेतरी के संजीव कुमार सिंह , जामुनिया के उमेश शर्मा ने एनआर कटाया है. जबकि बिहपुर विधान सभा से राजद पत्याशी पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल , सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) से गौतम कुमार प्रीतम , मो.सनोवर ने एनआर कटाया है. दोनो विधानसभा से अब तक आठ प्रत्याशी नामांकन के लिए एनआर कटा चुके हैं. B BABUL

ढोलबज्जा: कदवा के कोसी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत

गंगानवगछियाB BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट समीप, कोसी नदी में शनिवार को करीब 12:00 बजे डूबने से एक हीं परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई. दोनों बच्चे ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) व सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने का कहना है कि- दोनों बालक कोसी नदी की धार से कम पानी में घूस कर गिली मिट्टी लेने गया था. नदी में पानी की तेज धारा बह रही थी. इसी दौरान वह दोनों बच्चे अथाह पानी में चला गया. जिससे दोनों के डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके […]

नवगछिया: कोरोना काल की पाबंदियों के बावजूद, चल रही है शारदीय नवरात्र की तैयारियां

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

– 17 अक्तूबर को कलश स्थापना और 26 को विजया दशमी, – घोड़े पर होगा मां दुर्गा का आगमन, भैंसे पर करेंगी प्रस्थान – कोरोना काल की तमाम पाबंदियों के बाद भी नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मालूम हो कि इस बार 17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ है और विजया दशमी 26 अक्तूबर को है. इस बार शारदीय नवरात्र दस दिनों का होगा. पंडित अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार माता का आगमन घोड़े पर होगा और माता भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी. माता कर आगमन और प्रस्थान के बारे में बताते हुए पंडित श्री मिश्र ने कहा कि घोड़े पर […]

POLITICIAN

गोपालपुर: एनडीए व महागठबंधन उम्मीदवारों में कड़ा संघर्ष होने के आसार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

विधानसभा क्षेत्र से इस बार सत्तारूढ़ एनडीए के जदयू उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल तथा महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार के बीच कडा मुकाबला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालाँकि पिछले 15 वर्षों से जदयू उम्मीदवार सीएम नीतीश कुमार के सुशासन के नाम पर लगातार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं तथा पुनः चौथी बार चुनावी दंगल में दमखम के साथ अपना परचम लहराने को तत्पर दिख रहे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार पहली बार अपना किस्मत आजमाने चुनावी दंगल में उतरे हैं.   हालाँकि कभी गोपालपुर विधानसभा राजद का गढ माना जाता था. परन्तु 2005 ,2010 में राजद प्रत्याशी की करारी हार होने के बाद इस बार राजद उम्मीदवार […]

Noimg

गोपालपुर: विभिन्न दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान प्रारंभ

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने समर्थकों द्वारा जोर शोर से व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जदयू प्रत्याशी के सुपुत्र की अगुआई में जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता अपने विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को विजयी बना कर पुनः सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं तो राजद उम्मीदवार शैलेश यादव तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बनाने के लिये राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में दिन रात जनसंपर्क में लगे हैं. वहीं राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सैदपुर व आसपास के गाँवों में जनसंपर्क किया. B BABUL

गोपालपुर: वामपंथ के गढ में वामपंथियों की जमीन खिसकी

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरB BABUL0

कभी वामपंथियों का गढ रहे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में अब वामपंथियों का जनाधार समाजवादी विचारधारा से जुडी पार्टियों में शिफ्ट होने के कारण यहाँ वामपंथियों का जनाधार सिमट गया है. कभी कांग्रेस हराओ तो कभी भाजपा हराओ मुहिम के कारण गठबंधन की राजनीति का खामियाजा वामपंथियों को गोपालपुर विधानसभा चुनाव में भुगतना पड रहा है. कभी गरीब -गुरुबों के संघर्ष के प्रतीक के रूप में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में वामपंथी नेताओं की पहचान थी. परन्तु सुविधा की राजनीति के कारण वामपंथियों का किला ध्वस्त हो गया. आजादी के ततकाल बाद हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में 1957 ई में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सैदपुर निवासी का मणिराम सिंह उर्फ गुरूजी को गोपालपुर […]

नवगछिया: एनडीए हराओ – बिहार बचाओ” के आह्वान के साथ भाकपा-माले की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

एनडीए हराओ – बिहार बचाओ के आह्वान के साथ भाकपा – माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक स्थानीय गंगानगर कदवा में सम्पन्न हो गया. बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ एस के शर्मा और संचालन भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताने के लिए सघन अभियान चलाएगा. विधानसभा वार अभियान के संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया जो इस प्रकार है भागलपुर, नाथनगर व सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के अभियान प्रभारी भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल व नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त को बनाया गया. कहलगांव और पीरपैंती के कहलगांव माले […]

नवगछिया: एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

UncategorizedB BABUL0

नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग जवाहर विद्यालय के सामने से पुलिस ने पकड़ा निवासी उमेश मंडल के पुत्र सुमन कुमार को एक देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल रात्रि में जो भी व्यक्ति घूमते नजर आएगा वैसे व्यक्ति की तलाशी करने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों से मिला है. शुक्रवार की रात नवगछिया थाना में प्रतिनियुक्त दारोगा चंद्रिका राम रात्रि गश्ती में थे. गश्त के दौरान जब उन्होंने सुमन को संदिग्ध अवस्था मे चहल कदमी करते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया लेकिन सुमन भागने लगा. फिर पुलिस कर्मियों से सुमन को खदेड़ कर धर दबोचा. पुलिस ने जब सुमन की तलाशी ली […]

नवगछिया: दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर, दो की मौत GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के पास दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी है. मृतकों में एक ट्रक का चालक व एक ट्रक का खालसी है. चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि खालसी की मौत इलाज के क्रम में हो जाने की बात कही जा रही है. मृतकों की पहचान भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी चालक बबलू पासवान(40) और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी खालसी शत्रुघन मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार(25) के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों […]