Month: October 2020

Noimg

नारायणपुर: चार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि वाहन जांच में स्कॉर्पियो से चार लाख 15 हजार के साथ आधा बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ सफेद कलर की स्कॉर्पियो जो खगड़िया से कोलकाता जा रही थी! स्कॉर्पियो में से सवार खगड़िया जिला का शुभेंदु आनंद, प्रतीक कुमार, बादल कुमार, राहुल कुमार सहित चारो लोगों में से दो लोग शुभेंदु आनंद और राहुल कुमार का स्वास्थ्य जॉच के दौरान पीएचसी के चिकित्सक द्वारा शराब के नशे में होने की पुष्टि की गई. मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में शराब के नशे में होने की प्राथमिकी दर्ज किया गया. जबकि प्रतीक कुमार और बादल कुमार पर स्कॉर्पियो से शराब बरामद होने की प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को स्कार्पियो में सवार चारों लोगों […]

Noimg

नवगछिया: कार के धक्के से खरीक पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक और एएनएम घायल

नवगछियाबिहारB BABUL0

विक्रमशीला पुल पहुच पथ पर  जगतपुर  के समीप तेज गति से आ रहे कार ने बाइक सवार को सामने से धक्का मार दिया. जिसमे जिसमें बाइक सवार खरीक पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मधुकांत झा एवं उसी बाइक पर पीछे बैठी एएनएम पूनम कुमारी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गड्डे में गिर गये. संयोगवश पीछे से आ रहे अठगामा एपीएचसी प्रभारी डॉ संत कुमार अपने बाइक से भागलपुर जा रहे थे. उन्होंने  दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भागलपुर ले गये. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों दोनों घायलों का पैर टूट गया है और शरीर अन्य हिस्सा भी घायल हो गया है. B BABUL

नवगछिया : पहले दिन कोई नामांकन नहीं, नामांकन को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, एक नें कटाया एनआर GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा में।दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन के पहले दिन 153 गोपालपुर विधानसभा के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एनआर कटाया है. एनआर नवगछिया प्रखंड के महदतपुर पंचायत के प्रेमशंकर सिंह ने कटाया है. हालांकि नामांकन के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के बख्ता इंतजाम किए गए थे. नवगछिया अनुमंडल के मुख्य गेट, उपकारा गेट के पास, हाजत के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. अनुमंडल के मुख्य गेट से सिर्फ प्रशासनिक एवं न्यायिक पदाधिकारी को ही प्रवेश दिया जा रहा था. मदन […]

नवगछिया : मदन अहल्या में आर्ट साइंस का नामांकन शुरू GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में सत्र 2020 – 2023 के स्नातक आर्ट और साइंस के लिये नामांकन शुरू हो गया है. महाविद्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाविद्यालय के साइट पर फीस जमा करने के लिये एक पेमेंट लिंक मिलेगा. पेमेंट सफलतापूर्वक भेज देने के बाद ही नामांकन पूर्ण माना जायेगा. छात्र छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिये एक पूछताछ काउंटर बनाया गया है. महाविद्यालय से चार हेल्पलाइन नंबर 8677986519, 9472229924, 9955406945, 7004681426 भी जारी किया है. जिन छात्राओं को परेशानी हो उपरोक्त नंबरों पर पूछताछ कर सकती है. Barun Kumar Babul

नवगछिया : सर्राफ कॉलेज में स्नातक पार्ट वन का नामांकन हुआ शुरू GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

पहले दिन 20 छात्रों ने कराया नामांकन नवगछिया : स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में नए सत्र के लिए स्नातक पार्ट वन का नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गया है. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 16 अक्टूबर तक नामांकन कार्य जारी रहेगा. यह जानकारी सराफ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद नईम उद्दीन के हवाले से कॉलेज के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने दी है. उन्होंने यह भी बताया कि सराफ कॉलेज का सभी कार्यालय कार्य इस समय कॉलेज के निकट खादी भंडार में किया जा रहा है. जहां नामांकन के प्रथम दिन 20 छात्रों ने स्नातक पार्ट वन में अपना नामांकन कराया. Barun Kumar Babul

नवगछिया : थाना चौक से मकंदपुर चौक तक लगा रहा भीषण जाम, एनएच 31 पर भी लगा रहा जाम GS NEWS

नवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया शहर को जोड़ने वाली सड़क पर थाना चौक से मकंदपुर चौक तक भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. सड़क पर दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. उक्त सड़क के जाम रहने के कारण मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 पर भी जाम लगा हुआ था. नवगछिया बाजार जंय वाली सड़क पर जाम रहने के कारण लोगो को मकंदपुर चौक से बाजार आने में एक घंटे से भी अधिक समय लग रहे थे. सड़क जर्जर व कीचड़मय होने के कारण लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे. जाम लगने का मुख्य कारण एसएफसी गोदाम से बड़ी संख्या में ट्रक व ट्रेक्टर की आवाजाही होने एवं कीचड़ मय जर्जर सड़क में वाहनो के […]