Month: October 2020

सन्नी हत्याकांड – तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

रेल एसआरपी ने लिया परिजनों का बयान नवगछिया प्रतिनिधि – भवानीपुर निवासी फोटो पंडित के नाबालिग पुत्र सन्नी कुमार के हत्याकांड मामले में तीन दिन बाद भी रेल पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. दूसरी तरफ सन्नी के परिजनों इस बात से मायूस है कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी और पुलिस अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उनलोगों का बयान कटिहार के पुलिस पदाधिकारियों ने लिया था लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि गयी है. परिजनों ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले शाम में गांव के ही बुट्टन साह की पत्नी मीना देवी ने सन्नी के चाचा मिथुन को धमकी दी […]

भागलपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया प्रेस वार्ता, कई महत्वपूर्ण बातों की दी जानकारी

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरB BABUL0

भागलपुर ज़िले में बिहार विधानसभा चुमाव के प्रथम चरण में दो विधानसभा सुल्तानगंज और कहलगांव में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। सुल्तानगंज विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी और कहलगांव से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। स्क्रूटनी के बाद प्रचार प्रसार होनी शुरू हो जाएगी। डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार में बताया कि मतदान की सारी तैयारी चल रही है । वहीं कहलगांव जाने के रास्ते एनएच 80 के सवाल पर बताया कि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एनएच 80 की 30 किलोमीटर तक सघन मरम्मती होगी ताकि मतदान तक सड़क मोटरेबल रहे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा की जो भी ऐसे प्रत्याशी जिसके खिलाफ अपराधी इतिहास रहा हो वह प्रत्याशी तीन बार अपने से […]

बिहार में छठी तक के बच्चे नये साल में जाएंगे स्कूल, जानें बड़ी कक्षाओं को लेकर क्या है विद्यालयों का फैसला GS NEWS

बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कोविड-19 का असर पूरे साल की शिक्षा पर पड़ चुका है। मार्च से स्कूल लगातार बंद हैं। छोटे क्लास के बच्चे अब नये साल में ही स्कूल जा पायेंगे। बिहार के ज्यादातर निजी विद्यालय ने छठी तक के बच्चों को नये साल में ही बुलाने का निर्णय लिया है। छठीं कक्षा तक के बच्चे अब अपनी वार्षिक परीक्षा 2021 के समय में ही स्कूल जायेंगे। स्कूल द्वारा उनकी आंतरिक बैठक में यह निर्णय लिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के डर से छोटे क्लास को फिलहाल बंद ही रखा जायेगा। डाउट क्लास में पांच फीसदी भी उपस्थिति नहीं कई निजी स्कूल द्वारा नौंवी से 12वीं तक डाउट क्लास शुरू किया गया है। पिछले दस दिन से डाउट क्लास शुरू तो […]

चारा घोटाला: चाईबासा केस में लालू यादव को बेल, लेकिन जारी रहेगी जेल

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

बिहार चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक अच्छी खबर आई है. चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है. हालांकि, लालू अभी जेल से नहीं निकलेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई बाकी है. गौरतलब है कि लालू ने चाईबासा ट्रेजरी केस में अपनी आधी सजा पूरी कर ली है. लालू यादव की जमानत पर आरजेडी ने ट्वीट करके कहा, ‘लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है. अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे. अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद भी नीतीश-बीजेपी […]

नवगछिया: साढ़े नौ लीटर देशी शराब और दस लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

अपराधनवगछियाB BABUL0

नवगछिया : रंगरा और गोपालपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रंगरा के भवानीपुर गांव से साढ़े नौ लीटर देशी शराब और दस लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने शराब कारोबारी भवानीपुर निवासी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि भवानीपुर गांव में और भी शराब कारोबारी इस धंधे में शरीक हैं. ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. छापेमारी दल में पुअनि महताब खां, बबलू कुमार पंडित, सिपाही मोनू खान, विजय कुमार शामिल थे. B BABUL

नवगछिया : नामांकन को लेकर तैयारी पूरी, गोपालपुर और बिहपुर विस क्षेत्र के लिये आज शुक्रवार से भरे जाएंगे पर्चे

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक है. नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल कार्यालय के चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दिया गया है. अनुमंडल प्रशासन स्तर से नामांकन को लेकर आठ स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है. गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार की गई तैयारी का निरीक्षण किया है. अखिलेश कुमार ने कहा नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखें कोविड-19 दृष्टिगत अपील की है. नामांकन में आने वाले […]

नवगछिया: सड़क किनारे गिरा था तार, कीचड़ मय सड़क में प्रवाहित हो रही थी बिजली, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की गौशाला निवासी नीरो मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत बिजली के करंट के लगने से हो गई है. करंट लगने से युवक की मौत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मिल्की गोशाला स्थित घर जाने वाला रास्ता कच्ची सड़क है. बारिश होने के कारण वहां पर जल जमाव हो गया हैं और कीचड़ मय सड़क है. उक्त सड़क में ही बिजली का ताड़ गिर गया था. जिसके कारण कीचड़ में करंट प्रवाहित हो रही थी. […]

ढोलबज्जा: उड़नदस्ता दंडाधिकारी ने एक बोतल शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नवगछियाB BABUL0

बुधवार की शाम ढोलबज्जा के पंचायत भवन चौक समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उड़नदस्ता दंडाधिकारियों ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- गिरफ्तार युवक पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंजरी कांप निवासी फकीर यादव के बेटे दिलीप यादव व करीम अली के बेटे मो० रसीफ हैं. वाहन चेकिंग के दौरान इसके पास 750 एमएल के रॉयल स्टैग एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. दोनों गिरफ्तार युवक को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं ढोलबज्जा पुलिस ने मंगलवार को लूरी दास टोला में छापेमारी कर रंजीत शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

नवगछिया : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक GS NEWS

UncategorizedB BABUL0

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर नवगछिया लोजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई हैं. केंद्रीय मंत्री के निधन पर नवगछिया लोजपा जिलाध्यक्ष प्रो विभांशु मंडल सहित पार्टी की जिला प्रभारी विनीता सिंह, सिपक यादव, अशोक यादव, मीरा देवी, प्रो अशोक सहित भाजपा ने नगर महामंत्री प्रवेश यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन पार्टी सहित देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. इधर पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल यादव ने कहा कि सांसद रहते श्री पासवान के साथ कार्य करने का मौका मिला था. वे बहुत ही सुलझे व्यक्ति थे. उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से काफी आहत हूं . B BABUL