Month: October 2020

ढोलबज्जा: बारिश से कदवा की सड़क हुआ जलमग्न, राहगीर परेशान GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

मंगलवार की अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश से ढोलबज्जा व कदवा की सड़क दुसरी बार फिर जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी ढोलबज्जा थाना चौक समीप सड़क पर जमा है तो, वहीं थाना परिसर में भी भोला बाबा मंदिर में बारिश की पानी घुस गया है. उधर कदवा ओपी थाना रोड पर भी कोसी बांध के समीप सड़क पर बारिश की पानी से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे राहगीर व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों जगह सड़कों पर जमा हुए बारिश के पानी को वहां के ग्रामीणों ने करीब उ सप्ताह पहले ही पंपिंग सेट लगाकर बाहर फेंका था. जो फिर बारिश से जलमग्न हो गई. B BABUL

नवगछिया : मतदान के पूर्व मतदान केंद्र भवन होगा सेनेटाइज ,एसडीओ ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

नवगछियाबिजली समस्याबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ कुछ कमियां रह गई है उसे दूर कर लें. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र के भवनों को सेनेटाइज किया जाना है. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर से […]

गोपालपुर: गोसाईंगाँव के पशुपालक नटवर के अपहरण कर हत्या की आशंका, पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर लगाई गुहार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारB BABUL0

गोसाईंगाँव निवासी पशुपालक नटवर यादव का अपहरण पीडब्लूडी सडक पर स्थित बासा से सोमवार की शाम को अपहरण कर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए पत्नी सोनी देवी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पति नटवर यादव को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार नटवर सोमवार को दोपहर के बाद अपने घर से साइकिल से सामान लाने मकंदपुर चौक गया था. मकंदपुर चौक से वापस अपने बासा पर आया. क्योंकि बासा पर साइकिल पर टँगा सामान व उसका चप्पल सही सलामत रखा हुआ है. परन्तु नटवर यादव गायब है और अबतक उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है. मकंदपुर चौक से उसे अपने बासा पर आते उसके भतीजा ने भी देखा था. […]

फेसबुकिया प्यार : पढिये प्रभाकर सिंह की कविता

हिंदी रचनाBarun Kumar Babul0

फेसबुकिया प्यार🙅‍♀️🙅‍♀️🙅‍♀️🙅‍♀️🙅‍♀️🙅‍♀️खुद करनी से अब दूर हुईबद जीने को मजबूर हुई।फेसबुकी पे दो-चार कियामात-पिता को बीमार किया। परिणाम भयानक न जानी थीसूहागिन खुद को मानी थी।हाँ!था सूरज जो ढलने कोमेरा मन ठानि निकलने को। व्याकुल मन अजब व्यवहार कियाचुपके-चुपके से श्रृंगार किया।निशा प्रचण्ड स्तब्ध रूप हुईनिकल के चौखट से दूर हुई। जाते, भूखण्ड निहारी थीउलझन!किसको स्वीकारी थी।तब पग हिल-हिलके चलता थामध रात्रि तम भी मचलता था।चल-चलके थक चूर हुईप्यार जताने,मजबूर हुई। रहता यहीं हाँ छबीला हैयही घर मेरा कबीला है।आग लागी खबर फैली थीभीड में अकेली मैली थी।पूछे!किसको स्वीकार हुईइसमें किससे रे प्यार हुई। था फेक इन्टरोड्यूस कियाफेसबुकी प्यार मनहुस किया।करनी पे खुब पछतायी थीभीडो में जो मुरझायी थी।धन्यवाद। कवि रचनाकार प्रभाकर सिंहकदवा, नवगछिया, भागलपुर। Barun Kumar Babul