Month: October 2020

रंगरा: काली पूजा को लेकर भवानीपुर में ग्रामीणों ने की बैठक

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

रंगरा के भवानीपुर गांव स्थित श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में काली पूजा को लेकर ग्रामीणों ने पूजा समिति की एक बैठक कर विभिन्न तरह के आयोजनों को लेकर विचार विमर्श किया. पूजा समिति के सदस्यों ने समूह स्वर में कहां की मंदिर में मां काली की पूजा भक्ति भाव से किया जाएगा लेकिन कोरोना का में प्रशासनिक स्तर से जारी दिशानिर्देश का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा. मालूम हो कि भवानीपुर गांव में हर वर्ष काली पूजा धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष यह दो दिवसीय पूजन उत्सव 15 नवंबर से शुरू होगा. इस अवसर पर व्यवस्थापक पिंटू उर्फ प्रशांत यादव, कैलाश यादव, रामजी पोद्दार, सुधीर यादव, तपेश झा, गोविंद यादव, रिंटू झा, उपेंद्र यादव, प्रशांत झा, पंडित […]

नवगछिया के भवानीपुर साहू टोला में वोट देनें को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट कई जख्मी // GS NEWS

नवगछियासमस्याB BABUL0

रंगरा के भवानीपुर साहू टोला गांव में दो राजनीतिक दलों में वोट देने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने की सूचना है. घटना के बाद घायल लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रंगरा को भी थाना पहुंचे जहां से पुलिस ने सबों को इलाज के लिए रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जब इलाज करा कर दोनों पक्ष थाना लौटे तो वहां पर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है. रंगरा के थाना अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की सूचना मिली लेकिन मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया और जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो पता चला कि दोनों पक्षों ने […]

नारायणपुर: युवाओं ने आशुतोष को दी श्रद्धांजलि निकाला कैंडल मार्च

नवगछियाB BABUL0

नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव में बीते दिनों मड़वा निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक का बिहपुर पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने के दौरान हत्या के विरोध में बुधवार को भ्रमरपुर दुर्गास्थान परिसर से कचहरी चौक तक कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि यात्रा निकाला गया जिसमें युवाओं के द्वारा तीन सूत्री मांगों को रखा गया कि.जिसमें हत्या की मजिस्ट्रेट जांच.आरोपी पुलिस सहकर्मियों को 30 तारीख के अंदर गिरफ्तारी हो.मृतक के परिवार को नौकरी एवं मुआवजा.हत्यारोपी पुलिस पदाधिकारी व उनके सहकर्मियों को नौकरी से टर्मिनेट करने सहित अन्य मांगों को 30 तारीख के अंदर नहीं पुरा करने अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी.कैंडल मार्च का प्रतिनिधित्व अभाविप नेता मनोहर झा ने किया इस दौरान युवाओं ने जोश में बिहपुर पुलिस मुर्दाबाद के नारे […]

नवगछिया : सेक्टर पदाधिकारी कराएंगे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता का मतदान // GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता का मतदान सेक्टर के पदाधिकारी के द्वारा कराया जाएगा. वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता के मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाता का मतदान सेक्टर के पदाधिकारी द्वारा 29 एवं 30 अक्टूबर को घर घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएंगे. इसको लेकर सभी सेक्टर के पदाधिकारी को मतदान को लेकर सभी सामग्री उपलब्ध करवा दिए गए है. B BABUL

गोपालपुर चुनावी सभा : सूरजभान सिंह ने बोला लालू और नीतीश सरकार पर हमला // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने सैदपुर के कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह साल पहले जंगलराज था. पन्द्रह साल से महाजंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि बिना घूस के बिहार में कोई काम नहीं होता है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिलता है. मजदूरों को काम नहीं मिलता है. उन्होंने भीड से संवाद करते हुए पूछा कि पूछा कि पढ़ने कोई बिहार आता है. दिल्ली से इलाज कराने कोई बिहार आता है क्या. क्या मजदूरी करने बिहार किसी प्रदेश का लोग आता है. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ शराब की होम डिलीवरी होती है. उन्होंने लोगों से बिहार फस्ट बिहारी फस्ट की अपील करते […]

नवगछिया : चुनाव पर्यवेक्षक ने ईवीएम डिस्पेच सेंटर का किया निरीक्षण // GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

चुनाव पर्यवेक्षक सनवास सी. ने किया बुधवार को गोपालपुर विधानसभा में दूसरे चरण के मतदान को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम डिस्पेच सेंटर का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ई अखिलेश कुमार के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को लेकर मॉक पोल 30 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसको लेकर गोपालपुर विधानसभा के सभी अभ्यर्थी को भगालपुर पोलटेक्नि कॉलेज बुलाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बात की मॉक पॉल सभी अभ्यर्थी की उपस्थिति में होगा. इसको लेकर सभी अभ्यर्थी को पत्र निर्गत कर सूचित कर दिया गया […]

नवगछिया: सपत्नीक प्रचार अभियान में जुटे हैं भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुमन शैलेन्द्र भी सघन जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. जनसंपर्क अभियान के क्रम में श्रीमती सुमन शैलेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक बना रहे हैं तो राज्य में नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की परिपाटी को स्थापित कर चुके हैं. नीतीश मोदी की सरकार में महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिला. नीतीश मोदी ने ही महिलाओं समाज में सुरक्षा के साथ सम्माननित जीवन जीने का अवसर दिया है. उन्होंने मतदाताओं से कमल निशान पर बटन दबाने की भी अपील की है. B BABUL