Month: October 2020

नवगछिया के मकंदपुर चौक पर ट्रक और स्कार्पियो के बीच भीषण टक्कर, व्यवसायी की मौत, एक अन्य घायल GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय  राजमार्ग 31 पर मकंदपुर चौक के पास एक ट्रक एक स्कार्पियो के बीच हुए भीषण टक्कर में भागलपुर के व्यवसायी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है. मृतक की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुमारपुर निवासी स्व रामदेव प्रसाद चौधरी के पुत्र मृतक विनोद कुमार चौधरी (42 वर्ष) के रूप में की गयी है जबकि घायल सिंधिया मकंदपुर निवासी नरेश शर्मा (65 वर्ष) है. घायल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया गया है. जानकारी मिली है कि हादसे में मारे गए विनोद चौधरी भागलपुर के लालकोठी में भी घर बना कर परिवार के साथ रहते हैं. उनका रेलवे […]

ढोलबज्जा : कदवा के बाढ़ पीड़ितों से पांच-पांच हज़ार रुपए लेकर रिलीफ की सहायता राशि दिलाने का आरोप GS NEWS

नवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

सरकार बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ के रूप में सुखा राशन, सहायता राशि व अन्य प्रकार की सामग्रियों देखकर हर संभव मदद कराने में लगे हैं लेकिन, नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा में बाढ़ पीड़ित लोगों का पहले शोषण किए जाने उसके बाद मदद करने का मामला सामने आया है. वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को 4 व 5 नंबर के वार्ड सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवगछिया सीओ को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है. दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि- चार व पांच नंबर के वार्ड सदस्यों ने बाढ़ पीड़ित लाभार्थियों से पांच ₹500 लेकर, रिलीफ के रूप में 6000 की सहायता राशि खाते पर भेजे जाने की […]

नवगछिया में चाय नाश्ते की गुमटी से नशीली दवा एवं देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास एनएच 31 के किनारे स्थित चाय नाश्ते की गुमटी से नवगछिया पुलिस ने एक लीटर देशी शराब एवं 500 एमएल नशीली दवा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से गुमटी के संचालक थाना क्षेत्र के पकरा निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच 31 के किनारे स्थित दुकानों में नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ दिलीप कुमार की निगरानी में नवगछिया पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान दुकान से पांच बोतल में नशीली दवा एवं एक लीटर देशी शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने […]

नवगछिया एसडीओ द्वारा गठित जांच टीम समर्पित किया अनुमंडल अस्पताल की जांच रिपोर्ट, अस्पताल कर्मी व उनके पुत्र पर की 107 की कार्रवाई GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा कथित रूप से बिना किसी कारण के अस्पताल में कार्यरत 12 सुरक्षा गार्डों को हटाए जाने के मामले में शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार द्वारा गठित जांच ने अस्पताल की जांच रिपोर्ट समर्पित कर दिया है. जांच टीम के द्वारा अस्पताल में व्यापक अनियमितता पाई है साथ ही अस्पताल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी विभाष सिंह का पुत्र चंदन कुमार का अस्पताल में अवैध रूप से अवैध वसूली करने एवं अस्पताल के कार्य में हस्तक्षेप किए जाने की बात सही पाई है. चंदन कुमार का अस्पताल में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने के साक्ष्य भी जांच टीम के द्वारा समर्पित किया गया है. जांच टीम के जांच रिपोर्ट के […]

नवगछिया : स्टेटिक सर्वलेन्स की टीम के साथ एसडीओ ने की बैठक, दिए निर्देश GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि स्टेटिक सर्वलेन्स टीम में शामिल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. स्टेटिक सर्वलेन्स टीम को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन स्तर से हर गतिविधियों की मोनेटरिंग की जा रही है. B BABUL

Noimg

नारायणपुर: टी एम बी यू प्रशासन से नि:शूल्क नामांकन की मॉग – छात्र जदयू

UncategorizedB BABUL0

– प्रखंड के डायनामिक्स कोचिंग संस्थान में रविवार को छात्र जदयू ने प्रेस जारी कर बताया कि तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एससी एसटी छात्र -छात्रों एवं सभी वर्गों की छात्राओं का निःशुल्क नामांकन लेने की मॉग करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव सह नवगछिया व खगड़िया एरिया प्रभारी अजय रविदास ने कहा कि टी एम बी यू प्रशासन की ओर से करते हुए कहा कि बीए,बीएससी,बीकॉम,पीजी एवं व्यवासायिक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए हर वर्ष तिथि जारी करती है.राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी वर्गों के छात्राओं एवं एससी -एस टी के छात्र -छात्राओं के नामांकन तक निःशुल्क लिया जाना है.लेकिन उन्होंने विवि प्रशासन से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए.सभी वर्गों के छात्राओं […]

नवगछिया : उम्मीदवारी अब तक तय नहीं होने से तरह -तरह की चर्चा जोरों पर GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि नजदीक आते जा रही है. परन्तु अब तक सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए और महागठबंधन द्वारा अपने -अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये जाने के कारण इलाके में कयासों के दौर जारी हैं. सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जदयू का गोपालपुर विधानसभा सीट पर पिछले पन्द्रह वर्षों से लगातार कब्जा है. अतएव जदयू ही गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लडेगी.यह तय माना जा रहा है. परन्तु कुछ भाजपा समर्थक अंततोगत्वा बदले परिवेश में यह सीट भाजपा के खाते में आने की उम्मीद जता रहे हैं. महागठबंधन से राजद या कांग्रेस सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी .तस्वीर साफ नहीं हुई है. परन्तु राजद के कई संभावित प्रत्याशी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के नाम […]

नवगछिया: एसपी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, निकाला गया फ्लेग मार्च

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

नवगछिया : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है. देर शाम जहां नवगछिया एसपी के नेतृत्व में कटिहार सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेटिक सर्वलेन्स टीम के द्वारा सीमावर्ती जिले से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की गई. इसके बाद तेतरी में भी एसपी के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई. इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौजूद थे. वहीं चुनाव को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी नवगछिया पहुच चुकी है. रविवार की सुबह पैरा मेलेट्री फोर्स की तीनों कंपनी को भवानीपुर, झंडापुर एवं नवगछिया में ठहराया गया. पैरा मेलेट्री के आवगन के […]

नवगछिया एसडीपीओ ने की मासिक अपराध गोष्ठी, चुनाव को लेकर थानाध्यक्षों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बीते माह हुए थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीपीओ ने थाना बार कांडो की समीक्षा की एवं लंबित कांडों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि बैठक में थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. थानाध्यक्ष के अपने अपने क्षेत्र में संघन गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जघन्य आपराधिक घटनाओं फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं थाना क्षेत्र में चल रही हर […]