Month: October 2020

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डॉ. एनके यादव ने किया नामांकन GS NEWS

कोसी निर्वाचनBarun Kumar Babul0

कोसी स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव के लिए शनिवार को एनडीए के प्रत्याशी डॉ. एनके यादव ने पूर्णिया में नामांकन का पर्चा भरा। उनके अलावा भागलपुर के राणा कुमार झा और किशनगंज के इन्द्रदेव पासवान ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा। भागलपुर से कुछ और प्रत्याशी पांच अक्टूबर काे नामांकन करेंगे। भाजपा ने 5 उम्मीदवार के नाम की घोषणा भाजपा ने विधानपरिषद चुनाव के लिए शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अपने पांचों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने बताया कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. एन.के. यादव, पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से […]

नवगछिया : गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष को फोन पर दी धमकी, किया गाली गलौज GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया में गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ नेता गुलशन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर गाली गलौज किया है और धमकी भी दी है. गुलशन कुमार का कहना है कि चार अलग अलग नंबरों से अज्ञात व्यक्ति ने तीन अक्तूबर को उनके मोबाइल पर सुबह 9 बजकर 29 मिनट से लेकर 9 बजकर 42 मिनट तक धमकी दी है. घटना की बाबत गुलशन कुमार ने परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. गुलशन कुमार ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. इधर परवत्ता पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. Barun Kumar Babul

नवगछिया : लहसुन लदी 407 लूट कांड में शामिल आपरधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गैरया के पास विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर गुरुवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर लहसुन लदी 407 डीसीएम गाड़ी को चालक व खलासी को बंधक बनाकर कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के माले में लूट की घटना में शामिल एक और लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया है. गिरफ्तार अपराधी पीरपैंती थाना क्षेत्र के सेरमारी निवासी रूपक कुमार तांती है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने पूर्व में गिरफ्तार हुए अपराधियों की निशानदेही पर उसे पीरपैंती से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि लूट की घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगड़िया टॉउन थाना क्षेत्र के मील रोड से लूट की […]

नवगछिया में मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में होगा चुनाव, डराने धमकाने वालों पर होगी कार्रवाई GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस जिले में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गई सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जिले में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मतदातओं को डराने धमकाने एवं प्रलोभन देने वाले दबंगों पर पुलिस स्तर से निगरानी की जा रही है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर लगातार विधि व्यवस्था एवं तैयारी की मोनेटरिंग कर रही है. एसपी ने कहा कि चुनाव को पुलिस हर गतिविधियों पर निगरानी कर रही है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो इसको लेकर थानाध्यक्ष को गश्ती तेज कर देने का निर्देश दिया गया. कहीं पर घटना होने की स्थिति में घटना स्थल पर तत्काल सीनियर पदाधिकारियों को […]

शिक्षा विभाग में उन्नयन बिहार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में टीवी खरीद में बडे पैमाने पर अनियमितता उजागर

नवगछियाBarun Kumar Babul0

विपिन कुमार ठाकुर, गोपालपुर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20मेम उन्नयन बिहार योजना के तहत नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बीस माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के सफल संचालन हेतु हरेक विद्यालय को नब्बे हजार रुपये विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया था. परन्तु विद्यालय प्रधानों द्वारा विभाग के द्वारा निर्धारित मानक को नजरअंदाज कर टीवी का क्रय कर लिया गया है. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर ने ऐसे सभी प्रधानों को लिखित निर्देश देकर कहा है कि यह प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता को परिलक्षित करता है. जबकि इस संदर्भ में समय समय पर मुख्यालय से आगाह किया जाता रहा है. भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एेसे सभी विद्यालयों के प्रधान […]

युवा समाजसेवी ने कराया मानवता का एहसास – सोशल मीडिया की मदद से गुम हुआ बैग मिला

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा के जहांगीरपुर वैसी के अशोक कुमार का बैग शुक्रवार शाम को गुम हो गया था. अशोक बीमार हैं और वे इलाज के लिये जा रहे थे, इसी क्रम में जरूरी सामानों से भरा बैग गुम हो गया. बीमार होने के बाद भी अशोक बैग को पुनः प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे थे और अपने मित्रों की सहायता से बैग को आसपास के इलाके में खोज रहे थे. वह काफी परेशान था. क्योंकि बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनर बुक, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, सहित ₹10 के नोट, टिफिन बॉक्स में मिठाईयां जरूरी दवाइयां चादर और भी कई सामान थे. अचानक गांव के ही एक व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक लावारिस बैग […]

नवगछिया : बालू-गिट्टी कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारी, तीन लाख रुपये लूटे GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में बिहपुर बस स्टैंड के पास एनएच 31 चौक पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बालू गिट्टी के कारोबारी मड़वा निवासी लाखो चौधरी के पुत्र निकेश चौधरी उर्फ निक्कू 34 वर्ष को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर से घायल कर दिया. उनके प्रतिष्ठान अद्वैत ट्रेडर्स से तीन लाख रुपये और तीन मोबाइल भी लूट लिये. निक्कू के पैर में दो गोली मारने के बाद अपराधी अंधेरे में भाग गये. सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी शिव प्रसाद रमानी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये. ओपी प्रभारी ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया. […]