Month: October 2020

नवगछिया: तीन वर्षों में ही बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाएंगे – पप्पू यादव

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

भवानीपुर गुमटी नंबर दस के वास वाले मैदान में पप्पू ने की जनसभा जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने रंगरा के भवानीपुर में एक चुनावी सभा मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका बेटा आपके बीच आया है और उन्हें बदहाल बिहार को संवारने के लिये पांच या दस साल नहीं बस तीन साल चाहिये. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में ही बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे. इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र भी बनवाया है जिसे बिहार का हर एक नागरिक देख सकता है. उन्होंने अपने संबोधन में चुनावी घोषणा पत्र को लोगों के समक्ष रख. जिसमें समान शिक्षा, प्रत्येक बच्चे को 18 वर्ष तक ₹4000 सालाना देने, उच्च शिक्षा के लिये आठ […]

153 गोपालपुर विधानसभा : महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार नें सैदपुर पंचायत में घर घर जाकर किया जनसंपर्क

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश कुमार ने सैदपुर पंचगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और गोपालपुर विधानसभा से एक बार मौका देने का अपील भी किया। शैलेश ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि 15 साल में नीतीश ने बिहार को विकास के मार्ग से अवरुद्ध रखा। अब तेजस्वी की सरकार और गोपालपुर से मुझ जैसे युवा को वोट देकर सेवा करने का मौका दें। वहीं शैलेश के अगुवाई में 164 युवाओं ने राजद का सदस्यता भी लिया हैं । B BABUL

नवगछिया में सुरेश भगत के समर्थन में वैश्य समाज ने निकला जुलूस // GS NEWS

गोपालपुरबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में मंगलवार को संपूर्ण वैश्य समाज ने एक जुलूस निकाला. सुरेश भगत को जिताने के उद्देश्य से नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान चौक स्थित धर्मशाला में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे और सबने एक स्वर में समर्थन की बात कही. संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष वैश्यपुत्र रविरंजन गुप्ता ने कहा कि यही सही समय है एकजुटता दिखाने का. वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा देने का काम किया है, अब समय भागीदारी का है. साहू स्टेट के अवधेश साहू ने कहा कि समाज के बीच के व्यक्ति को आपके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. विधायक पद के लिए सुरेश भगत सर्वसुलभ और […]

नवगछिया के नगरह पंचायत में राजपा प्रत्याशी नें किया सघन जनसंपर्क // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया के 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरह में राजपा प्रत्याशी ने सघन जनसंपर्क किया । मौके पर राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने बताया कि उन्हें हर प्रखंड के हर पंचायत के मतदाता के द्वारा भरपूर वोट देकर विजयी बनायेंगें । वहीं मौके पर श्री सिंह ने कहा कि नगरह पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र में बाढ़ और कटाव से जो गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है उसे जरूर दुरुस्त किया जाएगा वह हमेशा विधानसभा क्षेत्र के लिए दिन रात जनता की सेवा में लगे रहेंगें । Barun Kumar Babul

बिहपुर: थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों पर दफा 302 के तहत मामला दर्ज कराने व पीडित परिवार को सरकारी नौकरी देने की माँग || GS NEWS

UncategorizedB BABUL0

भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, राघव कुमार, अजय कुमार सिंह व सुनील चौधरी आदि महागठबंधन उम्मीदवार शैलेश कुमार यादव के पक्ष विभिन्न गाँवों के भ्रमण के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मडवा के सौफ्टवेयर ईंजिनियर की हत्या में बिहपुर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों पर दफा 302 के तहत मामला दर्ज कर ततकाल जेल भेजने व पीडित परिवार को पचास लाख रुपये नगद अनुदान राशि व सरकारी नौकरी देने की माँग बिहार की सरकार से किया.   B BABUL

बिहपुर: बिहपुर में पुलिस द्वारा की गई हत्या मामले में दरोगा फ़रार घोषित, किसी भी समय हो सकती हैं गिरप्तारी GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

आशुतोष की पिटाई कर हत्या मामले में आरोपित दारोगा रंजीत कुमार सहित बिहपुर थाने में प्रतिनियुक्त दो होमगार्ड और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के बाद नवगछिया पुलिस ने फरार दारोगा रंजीत कुमार को फरारी घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम दारोगा रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर, खरीक के थाना अध्यक्ष वह अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इधर मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए विधि विज्ञान […]

नवगछिया: नेता नहीं बिहपुर का बेटा है शैलेन्द्र – दिनेश यादव

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रही है. जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि बिहपुर विधानसभा के लिए इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र कोई नेता नहीं बल्कि बिहपुर का बेटा है. विगत 20 वर्षों से वे जनता की सेवा निर्लोभ भाव से कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जनता के समक्ष इंजीनियर शैलेंद्र एक बेहतर विकल्प है. जिस प्रकार देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है उसी तरह बिहपुर को इंजीनियर शैलेंद्र की जरूरत है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश […]

ढोलबज्जा : दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल GS NEWS

बिहारसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार की रिपोर्ट ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ श्रीपुर के पेट्रोल पंप समीप, सोमवार की सुबह दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में गिरकर जख्मी हुए एक बाइक सवार की मौत हो गई तो, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं. घायल बाइक चालक युवक बोड़वा टोला कदवा निवासी बबलू व पारो मिस्त्री के भांजे कोकाय कुमार हैं तो, वहीं दूसरा परबत्ता निवासी आशीष मंडल के पुत्र बिट्टू कुमार हैं. कोकाय कदवा से नवगछिया की ओर जा रहे थे तो बिट्टू नवगछिया जीरोमाइल से कदवा की ओर उल्टे साइड में काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी बीच दोनों में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने उठाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए […]