Month: October 2020

ढोलबज्जा: कदवा के दो अलग-अलग जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया विसर्जन

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

कदवा व ढोलबज्जा के दो अलग-अलग जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को सोमवार की शाम शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन कर दिया गया. खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को खैरपुर व नंदग्राम के कोसी धार में, भरोसा सिंह टोला में स्थापित प्रतिमा बालू घाट समीप कोसी धार में कलश के साथ विसर्जन कर दिया गया. उधर ढोलबज्जा के भगवती मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की कलश को भी शांति नगर समीप कोसी धार में तो वहीं लगातार दो सालों से पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल द्वारा स्थापित कर आराधना की जा रही मां दुर्गा की कलश भी मुखिया ने खुद पहाड़ी बाबा समीप धार में विसर्जन किया. विसर्जन के दौरान हर जगहों […]

153 गोपालपुर विधानसभा : राजपा प्रत्याशी ने संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों नें रंगरा , कुमादपुर और सैदपुर में किया जनसंपर्क

गोपालपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया : राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों दा ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा प्रखण्ड के रंगरा, कुमादपुर, सैदपुर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. वहीं पूरी भक्ति भाव से तेतरी दुर्गा मंदिर के विषर्जन शोभायात्रा में भी विषर्जन कार्य में शामिल थे । जनसंपर्क में ल संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे जाम, बाढ़ और कटाव की समस्या का निदान, बांध व उसके ऊपर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा . वहीं मौके पर संजीव कुमार सिंह के साथ मनु गांधी झा, रंजीत सिंह, राजा जी, ओम कुमार सिंह, गोविंद शांडिल्य, डॉक्टर आयुष कुमार, सौरभ कुमार आदि अन्य भी थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : तेजस्वी ने जनता को किया संबोधित , कहा – गोपालपुर से शैलेश नहीं तेजस्वी लड़ रहा चुनाव //GS NEQS

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे है। इसी कड़ी में गोपालपुर में महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालपुर पहुंचे। रंगरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय भवानीपुर टोला गुमटी सं०-10 के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख रोजगार देंगे। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षा में लगने वाले शुल्क को खत्म करेंगे और परीक्षा में आने जाने के लिए मुफ्त व्यवस्था करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि नौकरी के बाद स्वास्थ्य और बच्चे की शिक्षा बेहतर हो सकेगी। जीविका […]

रंगरा : पोखर में डूबकर झाल मुढ़ी विक्रेता की मौत,खराब सड़क के कारण ठेले के साथ पोखर में जा गिरा || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

  – रंगरा चौक प्रखंड के मुरली गांव में एक झाल मूढ़ी विक्रेता की मौत पोखर के पानी में डूबने से हो गयी है. मृतक की पहचान मुरली गांव के निवासी 14 वर्षीय मिथलेश कुमार की मौत ही गयी है. मृतक जदयू नेता सह पूर्व मुखिया सुबोध साह का चचेरा भाई है. रंगरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की बाबत रंगरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया सूबोध साह ने बताया कि मिथिलेश कुमार नाबालिग था लेकिन उसके ऊपर उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी इसलिए वह एक ठेले पर झालमुड़ी बेच कर अपने परिवार की रोजी रोटी का जुगाड़ करता […]

153 गोपालपुर विधानसभा : राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी ने डिमहा पंचायत क्षेत्र के घर घर जाकर किया जनसंपर्क || GS NEWS

गोपालपुरजामबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

नवगछिया राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों दा ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के डिमहा पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को 15 वर्षों में पीछे ले जाने का काम किया है. जनता की चिंता छोड़ कर उन्होंने हमेशा कुर्सी की चिंता की है. संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बाढ़ और कटाव की समस्या का निदान, बांध व उसके ऊपर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा . मौके पर संजीव कुमार सिंह के साथ मनु गांधी झा, रंजीत सिंह, राजा जी, ओम कुमार सिंह, गोविंद शांडिल्य, डॉक्टर आयुष कुमार, सौरभ कुमार आदि अन्य भी थे.   […]

नवगछिया: ढोलबज्जा बनेगा प्रखंड और नवगछिया पूर्ण जिला – सुरेश भगत

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी सुरेश भगत में कोसी पार कदवा ढोलबज्जा आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं को कहा कि जनता ने अगर अवसर दिया तो ढोलबज्जा को प्रखंड और नवगछिया को पूर्ण जिला बनाऊंगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज सत्ताधारी दल के लोग कह रहे हैं कि वे नवगछिया को जिला बनायेंगे. 15 वर्षों में वे नवगछिया को जिला नहीं बना सके. उनका यह वादा चुनावी पैंतरा है जिसके सहारे वे अपनी नैया को पार लगाना चाहते हैं. सुरेश भगत ने मतदाताओं से कहा कि अच्छी तरह से सोच विचार करते हैं और एक बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करें. यह चुनाव नवगछिया की दशा दिशा को तय करने वाला […]