Month: October 2020

नारायणपुर: नगड़पारा में डायन कह महिला के साथ मारपीट

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा गांव में डायन कह महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जारी महिला को पीएचसी नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया है. जख्मी शीला देवी के बयान पर नगड़पारा निवासी जयराम पासवान, रमण पासवान, राजाराम पासवान, हरे राम पासवान, रेखा देवी, संजय पासवान सहित 21 लोगों के विरुद्ध डायन का आरोप कह कर मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया. B BABUL

नारायणपुर: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 दिसंबर अंतिम तिथि

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

भागलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.आश्य की जानकारी देते हुए प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे होगी. आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए.कुल 80 छात्रों का चयन किया जाएगा.इसमें 75 प्रतिशत सीट ग्रामीण क्षेत्र के व शेष शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी. वर्ग आधारित आरक्षण में 15 प्रतिशत एससी, 7.5 में प्रतिशत एसटी के लिए आरक्षित है.एक तिहाई सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है.साथ ही उन्होंने बताया कि बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास […]

नवगछिया के रंगरा दुर्गा मंदिर का खुला पट सिंघासन पर विराजमान हुई माता रानी // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

शुक्रवार को देर रात निशा पूजा के बाद ही रंगरा दुर्गा मंदिर का पट खुल गया है और अपने सिंघासन पर मातारानी विराजमान हो गयी हैं. महाअष्टमी के दिन माता रानी की पूजा वैदिक विधि विधान से मंदिर के पुरोहित पंडित शंभुनाथ वैदिक द्वारा कराया गया. पंडित वैदिक ने कहा कि यहां होने वाली पूजा अन्य मंदिरों से अलग है. यहां माता की राजसी पूजा वैदिक विधि विधान के साथ कि जाती है. पंडित श्री वैदिक ने कहा कि वे 22 वर्षों से इस मंदिर के पुरोहित हैं. उन्होंने कहा कि यहां की माता का वैभव लगातार बढ़ता जा रहा है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर माता के दर्शन मात्र से उनकी कृपा दृष्टि हो जाती है. कोरोना को लेकर […]

नवगछिया के सैदपुर की माता के दरबार में होती है सभी की मनोकामना पूर्ण, खोइछा चढा कर करती हैं भक्ति का इजहार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में स्थित शक्ति की देवी माँ दुर्गा मंदिर की ख्याति राज्य के बाहर फैलनी लगी है. कहा जाता है कि यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं. माता उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करती है. पचास -साठ वर्ष गोपालपुर के ततकालीन थानाध्यक्ष आनंदी सिंह की पहल पर सैदपुर के प्रबुद्घ नागरिकों द्वारा फूस का अस्थायी मंदिर बना कर मूर्त्ति स्थापित कर माता की पूजा -अर्चना प्रारंभ किया गया. बाद में सैदपुर के ठीठर गोसाईं ने अपनी जमीन मंदिर निर्माण हेतु दिया. ग्रामीणों के सहयोग से फूस के मंदिर के बदले पक्का का मंदिर बनाया गया. पिछले तीन-चार वर्षों से वर्त्तमान पूजा कमिटी के अध्यक्ष महेशानंद कुँवर के नेतृत्त्व में पाँच करोड […]

नवगछिया : एक देशी पिस्तौल व 25 गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 25 चक्र गोली एवं एक देसी पिस्तौल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीपुर गांव में अपराधी हथियार व गोली लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गतिविधि कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सपना जी मेक्रम के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर पुलिस ने श्रीपुर गांव से हथियार एवं गोली के साथ सुनील सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 25 चक्र थ्री फिपटिन की गोली बरमाद की गई एवं […]

नवगछिया : लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरे नवगछिया बाजार के व्यवसायी

गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय चुनावी मैदान में जोर शोर से लगी है । गोपालपुर विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत लगातार क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाने में जुटे हैं । शनिवार सुबह व्यवसायिक संगठन नवगछिया के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान व्यवसायिक संगठन नवगछिया के संजय कसेरा, पिंटू जायसवाल, अमित जायसवाल, राजीव गुप्ता, बिजय भगत, दीपक भगत व मनोज जायसवाल एवं अन्य व्यवसायी मैजूद थे। B BABUL

नवगछिया: गोपालपुर के विकास के लिए राजद को समर्थन दें:शैलेश

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शनिवार को गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने जगतपुर, इस्माईलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी शैलेश कुमार ने बताया कि महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया. शैलेश ने कहा कि आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की गई है. पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानों को रोजगार, परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ, परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी. पलायन रोकने के लिए काम करेंगे. शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का मिलेगा. जीविका […]

नवगछिया: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, जीत गया तो नवगछिया को बनाउंगा पूर्ण जिला – संजीव

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

नवगछिया राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बुद्धूचक, गोपालपुर, गोरियारी, तीनटंगा, तिरासी, सुकटिया बाजार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को 15 वर्षों में पीछे ले जाने का काम किया है. जनता की चिंता छोड़ कर उन्होंने हमेशा कुर्सी की चिंता की है. संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह नवगछिया को जिला बनाएंगे. सत्ताधारी दल सत्ता में रहे लेकिन नवगछिया जिला नहीं बना ऐसे लोग चुनाव के समय में जनता से एक बार फिर से झूठ बोलकर वोट लेना चाह रहे हैं. लेकिन अब जनता धोखा खाने वाली नहीं है. जनता ने राष्ट्रीय […]

ढोलबज्जा : युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा // GS NEWS

नवगछियाराजनीतिB BABUL0

युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने शनिवार को अपने पार्टी के प्राथमिकी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. सोनू ने नवगछिया में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मैं अपने साढ़े तीन साल युवा जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पूरी इमानदारी से पार्टी के प्रति समर्पित रहा है. जो भी छोटी बड़ी उनको जिम्मेदारियों मिली उसका निर्वहन भी अच्छे से किया. फिर भी सोनू को पार्टी में सम्मान नहीं देते हुए, पार्टी की बैठक में बुलाना उचित नहीं समझा गया. जिससे उन्होंने निजी रूप से काफी आहत होकर अपने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उक्त बातों को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि- पार्टी की ओर से सोनू को […]

नवगछिया : पुलिस अधिकारियों ने भगालपुर एवं नवगछिया जिले का किया हवाई सर्वेक्षण, चुनाव के दौरान दियारा इलाके में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे इंतजाम : एसपी

Uncategorizedनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरB BABUL0

आसन्न विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नवगछिया एवं भगालपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र एवं दियारा इलाके का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. पुलिस अधिकारियों की टीम में पुलिस उपमहानिरीक्षक भागलपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक एस टी एफ़, एसएसपी भागलपुर आशीष भारती, नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम थी. सर्वेक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने नवगछिया पुलिस जिले से खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया एवं कटिहार सीमावर्ती क्षेत्र एवं दियरा इलाके का सर्वेक्षण किया. वहीं भागलपुर जिले के झारखंड सीमा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं बांका जिले की सीमा क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान पुलिस जिले के सभी दियार इलाके का अवलोकन किया गया है. उन्होंने […]