Month: October 2020

नवगछिया : माता के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण, पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा के दिन नवगछिया अनुमंडल के सभी माता के मंदिरों के पट को खोल दिया गया. माता के मंदिर के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पट खुलते ही माता के भक्त माता की पूजा अर्चना में लीन हो गए. माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, नवगछिया रेलवे दुर्गा मंदिर, साहू परबत्ता दुर्गा मंदिर, नगरह दुर्गा मंदिर, बभनगामा दुर्गा मंदिर सहित अनुमंडल के सभी माता के मंदिर में भक्तों ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. अष्टमी पूजा के दिन माता के दरबार का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता […]

नवगछिया : दुर्गा पूजा को लेकर 67 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस प्रतिनियुक्त || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कारवाने को लेकर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में 67 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. त्योहार को लेकर 42 दंडाधिकारी एवं 66 पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया थाना क्षेत्र में नो स्थानों पर, गोपालपुर थाना में पांच , रंगरा थाना क्षेत्र में तीन, इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में दो , कदवा ओपी में दो , ढोलबज्जा थाना में दो, परबत्ता थाना में दो , खरीक थाना में पांच, नदी थाना में दो, बिहपुर थाना में चार , झंडापुर ओपी में तीन, एवं भवानीपुर […]

नवगछिया : निशा पुजा के साथ दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का खुला पट , भक्तों का लगा तांता || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

प्रखंड के दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर, शाहपुर चौहद्दी, नारायणपुर चौहद्दी, रेलवे स्टेशन नारायणपुर में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ निशा पूजा के साथ मंन्दिर में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रृद्धालुओं का तांता लगा जय मां दुर्गे से मंन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया.पुजा समिति के ग्रामीण सह भजन सम्राट डा.हिमांशू मोहन मिश्र उर्फ दिपक जी ने बताया कि शनिवार को महाअष्टमी व्रत है. मां की डाली और खोइछा भरा जाएगा. शनिवार को संध्या आरती के बाद समय साथ बजे मन्दिर में भव्य प्रदक्षिणा, परिक्रमा का कार्यक्रम है, जो कई वर्षों से सनातन परम्परा के अनुसार भ्रमरपुर में होता आ रहा है. इस दौरान ग्रामीण एवं श्रद्धालु प्रेमियों से अपील की कोराना गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक […]

नवगछिया: राष्ट्रीय जनता दल चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन || GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के नगर कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता श्री योगेंद्र यादव जी के हाथों संपन्न हुआ. दूसरी तरफ ढ़ोलबज्जा में महागठबंधन समर्थित गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान सिकंदर यादव, अब्दुल गफ्फार, मुक्ति यादव, मनोज यादव, इमरान अंसारी लड्डन, चंद्रभानु सिंह, विश्वास झा, तनवीर अहमद, नंदलाल यादव, अमर झा, लाली बाबू, अनवर आलम, दीपक कुमार, संतोष सुमन, बबलू यादव सहित दर्जनों राजद समर्थक उपस्थित रहे. B BABUL

नवगछिया: नीट में सफल हुए अभिषेक का सपना – डॉक्टर बन कर समाजसेवा करना

नवगछियाB BABUL0

एम्स समेत देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा नीट में नवगछिया के अभिषेक कुमार ने सफलता का परचम लहराया है. कुल 720 नंबर की परीक्षा में 622 (करीब 86 फीसदी) लाने वाले अभिषेक का सपना डॉक्टर बन कर समाजेसवा करना है. समाजसेवा की प्रेरणा उसे घर और समाज से ही मिली है. नयाटोला निवासी स्व. जगदीश चौरसिया के पौत्र और गोपाल कुमार चौरसिया के पुत्र अभिषेक की स्कूली शिक्षा बाल भारती, नवगछिया से हुई. 12वीं में उसने अपनी मेहनत और सेल्फ स्टडी से 94 फीसदी नंबर हासिल किया है. अभिषेक का परिवार स्वामी आगमानंदजी महाराज से दीक्षित है, जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से उसने तैयारी के लिए पटना का […]

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा भगवती मंदिर में 69 साल से हो रही पूजा

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

भगवती मंदिर ढोलबज्जा में 69 साल से माता की पूजा कलश स्थापित कर की जाती है. 1951 ईस्वी में विश्वनाथ भगत ने ग्रामीणों की मदद से मोहन भगत की जमीन पर मंदिर का निर्माण किया था. ग्रामीणों का कहना है कि जो भक्त सच्चे मन से माता की दरबार में आकर आराधना करता है उसकी मनोकामनाएं माता पूरी करती है. इस मंदिर में माता भगवती की सिर्फ कलश स्थापित कर पंडितों द्वारा वेदोच्चारण के साथ पूजा पाठ की जाती है. यहां की माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती हैं. कभी भी यहां बलि प्रथा नहीं चली है. नवरात्रि से ही इलाके से श्रद्धालु भक्तों माता भगवती की संध्या आरती में भाग लेते हैं. वहीं प्रतिदिन शाम में ग्रामीण मंडलियों […]

ढोलबज्जा :राजद ने कदवा व ढोलबज्जा में, जनसंपर्क अभियान चलाकर दो पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार ने शुक्रवार को ढोलबज्जा व कदवा के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने वहां के लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया है. उसके बाद शैलेश कुमार ने ढोलबज्जा के गांधी चौक व कदवा के मिलन चौक पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. जहां कार्यकर्ताओं ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए शैलेश को पुष्पमाला भी पहनाई. इस अवसर पर डॉ विपिन यादव, सुनील यादव, ढोलबज्जा के पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव, हिमांशु यादव, खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया अजय कुमार, विकास रजक व पृथ्वीराज यादव के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. B BABUL

नवगछिया: गोपालपुर विधायक के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज प्राथमिकी के सूचक ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के कनिया अभियंता बृजेश कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार नीरज ने 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के बाद गेट संख्या एक से निकलते हुए अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की किया और आचार संहिता का उल्लंघन किया. नवगछिया पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. B BABUL

विधानसभा चुनाव : बिहार के विकास के लिए एनडीए जरूरी है: प्रधानमंत्री || GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

नीतीश की अगुवाई में बिहार का मत स्पष्ट है,नीतीश कुमार को फिर से जनता सीएम के रूप में देखना चाहती है. बिहार में विकास एनडीए सरकार में तेज गति में हो रहा है इसलिए एनडीए जरूरी है। राष्ट्र में हर फैसले का विरोध महागठबंधन करते हैं। जनता जानती है एनडीए को जिताना जरूरी है। भ्रष्टाचार से लडने वाले लोगों से ही विकास की उम्मीद कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का तेजी से विकास हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के तत्पर हैं. परिवारवाद और जातिवाद करने वाले लोगों को जब मौका मिला‌‌ तो उन्होंने अपने परिवार के लिए लूटने का काम किया. हमने पूरे बिहार में सभी जाति-धर्म […]