Month: October 2020

पटना : पप्पू यादव और चंद्रशेखर आजाद ने कैमूर में प्रतिज्ञा सभा को किया संबोधित || GS NEWS

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020Barun Kumar Babul0

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से राज्य में कोई भी नया कारखाना नहीं लगा। अब नीतीश कुमार समुद्र का बहाना बना रहे हैं कि बड़े-बड़े उद्योग-धंधे समुद्र के किनारे लगते है। प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा दौरा के दौरान गया, औरंगाबाद और कैमूर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और पीडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण स्‍टेडिय में उम्मीदवार बबन कुमार यादव के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि […]

नवगछिया : एम एल सी चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाराजनीतिB BABUL0

  एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नवगछिया प्रखंड में कुल 1380 मतदाता है जो गुरुवार को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे एक मतदान केंद्र पर 874 एवं दूसरे मतदान केंद्र 506 मतदाता है. गुरुवार की सुबह आठ बजे से पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर नवगछिया बीडीओ व सीओ को प्रजाइडिंग ऑफिसर बनाया गया है. मतदान को लेकर कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग के लिए दूरी बनाकर घेरा भी बनाया गया है. जिस घेरे में खड़े होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा एमएलसी चुनाव […]

नारायणपुर: भ्रमरपुर की आकांक्षा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, दी बधाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

प्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर निवासी ट्यूटर रत्नाकर झा एवं रूबी देवी की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने 546 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है. आकांक्षा कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई भ्रमरपर से एवं नवोदय विद्यालय से मैट्रिक एवं आईएससी की कक्षा उत्तीर्ण की हुं.   नीट परीक्षा की तैयारी दक्षिणा फाउंडेशन पुणे में रहकर की.नीट परीक्षा सफलता के बाद आकांक्षा ने बताया कि आगे पढ़कर डाक्टर बनना चाहती हुं.अपने सफलता की श्रेय माता-पिता,चाचा संतोष झा एवं अपने शिक्षकों को दिया.नीट की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विकर्षक अभिमन्यु गोस्वामी,प्रसन्न जा,सौरव कुमार झुन्ना,उत्सव आंनंद, छोटु गोस्वामी,भजन सम्राट डा.हिमांशू मोहन मिश्र,एवं आई सी एजेंट नंन्दकिशोर झा सहित अन्य ग्रामीणों बधाई दिया है.   B BABUL

नवगछिया: बिहार पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहारB BABUL0

बिहार पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को नवगछिया पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज की सुरक्षा को लेकर अपनी प्राणों की बली चढ़ाने वाले शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने शहीद जवानों को सलामी दी इसके बाद सभी पुलिस पदाधिकारी ने शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पुलिस लाइन में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस अपने कर्तव्यों का […]

नवगछिया : जाप और राजद प्रत्याशी के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन करने की प्रथमिकी दर्ज || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा के जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी और राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन करने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नवगछिया सीओ ने विश्वास आनंद ने नवगछिया थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 13 अक्तूबर को कदवा ओपी थानाक्षेत्र के नवीनगर पूनामा कदवा गांव के निवासी राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने नामांकन के बाद अनुमंडल कार्यालय के गेट संख्या चार के पास अपने समर्थकों के साथ नारे बाजी करते हुए आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया. दूसरी तरफ इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने नवगछिया थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि 15 अक्तूबर को रंगरा ओपी के सधुवा निवासी जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी शबाना आजमी […]

तेतरी दुर्गा स्थान : यहां से कोई खाली नहीं जाता, 250 वर्ष पुराना है तेतरी दुर्गा मंदिर का इतिहास

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया के बहुचर्चित व प्रसिद्ध तेतरी स्थित दुर्गा मैया के बारे में कहा जाता है कि यहां से आज तक कोई खाली नहीं गया. यही कारण है माता का वैभव दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है. माता के मंदिर माता का इतिहास 250 वर्ष पुराना है. आचार्य मन्नू पंडित समेत ग्रामीण बताते है तेतरी गांव में काजीकोरैया से एक मेढ़ यहां पर बाढ़ के पानी में बह कर चला गया. जब काजीकोरैया के लोग मेढ़ को उठाने आये तो मेढ़ टस से मस नहीं हुआ. और जब तेतरी के कुछ लोगों ने ही मेढ़ को उठाने का प्रयास किया तो मेढ़ उठ गया. फिर कलबलिया धार के निकट ही मेढ़ को स्थापित किया गया और पूजा अर्चना शुरू कर […]

 रंगरा: कोसी स्नातक चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी पूरी, 365 स्नातक  मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग || GS NEWS

नवगछियाबिहारराजनीतिB BABUL0

बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक चुनाव 22 अक्टूबर को निर्धारित है. रंगरा प्रखंड में  चुनाव कराने को लेकर  प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. होने वाले इस चुनाव में रंगरा प्रखंड के 299 पुरुष और 66 महिला मतदाता सहित कुल 365 स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को लगाया गया है. पूरे रंगरा प्रखंड कार्यालय परिसर को सिल कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए  मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची उपलब्ध करा दिया गया है. मतदान की प्रक्रिया  सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर […]