October 22, 2020
नारायणपुर: भ्रमरपुर की आकांक्षा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, दी बधाई || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरB BABULप्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर निवासी ट्यूटर रत्नाकर झा एवं रूबी देवी की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने 546 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है. आकांक्षा कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई भ्रमरपर से एवं नवोदय विद्यालय से मैट्रिक एवं आईएससी की कक्षा उत्तीर्ण की हुं. नीट परीक्षा की तैयारी दक्षिणा फाउंडेशन पुणे में रहकर की.नीट परीक्षा सफलता के बाद आकांक्षा ने बताया कि आगे पढ़कर डाक्टर बनना चाहती हुं.अपने सफलता की श्रेय माता-पिता,चाचा संतोष झा एवं अपने शिक्षकों को दिया.नीट की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विकर्षक अभिमन्यु गोस्वामी,प्रसन्न जा,सौरव कुमार झुन्ना,उत्सव आंनंद, छोटु गोस्वामी,भजन सम्राट डा.हिमांशू मोहन मिश्र,एवं आई सी एजेंट नंन्दकिशोर झा सहित अन्य ग्रामीणों बधाई दिया है. B BABUL