Month: November 2020

नारायणपुर: गंगा घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

प्रखंड के गंगा घाट बलाहा, चकरामी, मधुरापुर, जहाज घाट नारायणपुर में सोमवार को कार्तिक पुर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से स्नान को लेकर दिन भर तांता लगा रहा श्रद्धालु गंगा स्नान कर लगे मेला से बेर, लाय, जिलेबी सहित मनोकामना पुर्ण होने पर पाठी का चढ़ावा गंगा में कर रहे थे थे महिलाएं, नवविवाहिता कुंवारी कन्या द्विप प्रज्जवलित कर गंगा नदी में जला कर प्रवाहित कर रही थी. मुखिया तनीशा सिंह के द्वारा कपड़ा बदलने के लिए जगह जगह साइडर लगवाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस जगह जगह पर तैनात थे इस दौरान मधुरापुर बाजार सहित चौक चौराहे पर भीड़ लगी रही. B BABUL

नवगछिया : जगतपति नाथ महादेव मंदिर के शिवगंगा में देव दीपावली पर भव्य आयोजन|| GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला में स्थित शिवगंगा में दीप दीपावली पर भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव नें कार्यक्रम की शुरुआत आरती दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन घाट संख्या 1 से पंडित वैदिक ललित जी शास्त्री कर रहे थे इसके अलावा शिव गंगा के 2 घाटों पर घाट संख्या 2 विशंभर झा एवं घाट 3 पर अजीत शर्मा अपने यजमान के साथ गंगा आरती में थे मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो मास्क पहनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे । मौके […]

नवगछिया : वरिष्ठ नागरिकों को कानूनों के प्रावधानों से कराया गया अवगत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

बुजुर्गों के नए कानून के प्रावधानों से अवगत कराने को लेकर सोमवार को नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक तेतरी उत्तर पूरब टोला स्थित कार्यालय में महासचिव परमेश्वर झा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में महासचिव श्री झा ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में बुजुर्गों के जीने के अधिकार में जीवन गरिमामई जीने का हक है इस हक से बुजुर्ग वंचित है। बुजुर्ग के लिए महत्वपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने व उनके साथ दुर्व्यवहार करने पर कठोर दंड के प्रावधान को लेकर जो विधेयक पेश किया गया है उसकी विशेषता से अवगत कराया गया। इस विधेयक में पुत्र पुत्री पौत्र पौत्री के अलावा दामाद और पुत्रवधू को भी बुर्जुग की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई […]

गोपालपुर: हथियारों से लैस अपराधियों ने ठेकेदार से मांगी रंगदार, पीडित ठेकेदार ने थाना में दिया आवेदन

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरB BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में हर घर नल का जल योजना का कार्य करा रहे ठेकेदार मुरारी यादव के मुंशी से देशी कट्टा से लैस दोपहर बाद गाली-गलौज कर देशी कट्टा सटा कर रॉकेट से पाँच सौ रुपये छीन लिया तथा मुंशी से कहने लगा कि ठेकेदार को बुलाओ और मुझे रंगदारी दिलवाओ नहीं तो काम नहीं करने देंगे तथा मुंशी को गोली मारने की धमकी भी दी. ठेकेदार मुरारी यादव ने इस बारे में गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अपने आवेदन में ठेकेदार मुरारी यादव ने लिखा है कि पीएचईडी योजना के तहत तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात में हर घर नल का जल योजना का कार्य […]

नवगछिया में साड़ी के आंचल से अज्ञात महिला की गलाघोंट कर हत्या|| GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा भवन से बरामद हुई महिला की लाश दुष्कर्म व ऑनर किलिंग के बिंदु पर पुलिस कर रही है जांच नवगछिया : नवगछिया में अपराधियों ने जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम देते हुए दुःसाहस का परिचय दिया है। अपराधियों ने एक अज्ञात महिला उम्र 40 वर्ष हत्या कर उसके शव को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन में छिपा दिया। सोमवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन के दिवाल से सटे महिला का शव जब देखा गया तो आसपास में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर के पीछे शव मिलने की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि अमर विश्वास, अनि राजकुमार सिंह, अनि हरिशंकर […]

नवगछिया : स्वस्थ्य मनुष्य का अनमोल धन, हर्बल उधोग से बदलेगी तस्वीर|| GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया प्रखंड के महदतपुर में केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे एक हर्बल उधोग का उदघाटन में पहुचें। हर्बल उधोग के उदघाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी ने जो आत्म निर्भर भारत का नारा दिया था इसी के तहत आत्म निर्भर बिहार का यह पहला कार्यक्रम है। अंग जनपद का यह पहला हर्बल उधोग है जो अंग जनपद के साथ साथ पूरे बिहार के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि 2017 की जो हमारी स्वास्थ्य नीति रही वह सर्वे संतु निरामया पर आधारित रही है। अर्थात सभी स्वास्थ्य रहे। पूरे देश भर में जो प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद, हेम्योपैथ, ऐलोपैथ है इससे सबों को लाभ मिले. स्वास्थ्य ही मनुष्य का अनमोल धन है। DESK 02

नवगछिया :महिला का शव मिलने से फैली सनसनी|| GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया में अपराधियों ने जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम देते हुए दुःसाहस का परिचय दिया है। अपराधियों ने एक अज्ञात महिला उम्र 40 वर्ष हत्या कर उसके शव को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन में छिपा दिया। सोमवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन के दिवाल से सटे महिला का शव जब देखा गया तो आसपास में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर के पीछे शव मिलने की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि अमर विश्वास, अनि राजकुमार सिंह, अनि हरिशंकर कश्यप, महिला थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी स्थल पर पहुचीं। पुलिस ने उक्त स्थल से शव को देखने के साथ छानबीन शुरू की। महिला की हत्या साड़ी का […]