Month: November 2020

खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा सड़क मार्ग जगह जगह ध्वस्त, बड़ी अनहोनी की आशंका || GS NEWS

समस्यासड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा: बीते बरसात के दिनों में खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा होकर लूरी दास टोला जाने वाली सड़क मार्ग कई जगह पूरी तरह ध्वस्त हो चूकी हैं.  बरसात खत्म होने के बाद भी संवेदक कुंभकर्णी के नींद सोए हुए है. जिससे स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण सुमित कुमार, खैरपुर कदवा पंचायत के पूर्व सरपंच सुबोध मिश्रा, ढोलबज्जा के संतोष गुप्ता उर्फ मुखिया जी, छोटू कुमार व दीपक कुमार राम के साथ अन्य ने बड़ी अनहोनी की आशंका को बताते हुए नवगछिया के वरीय पदाधिकारियों से जल्द सड़क की  मरम्मति कार्य कराने की मांग की है. Barun Kumar Babul

भागलपुर : आज से धुंध के आसार, ठंड भी बढ़ेगी, पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से मौसम में तब्दीली

मौसमDESK 04 B0

शहर में मौसम तेजी से बदल रहा है। चार दिन से हो रहे मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार सुबह ठंड महसूस हुई। दिन में धूप निकली, लेकिन इसमें गर्माहट थोड़ी कम रही। साढ़े पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने सूरज के किरणों की गर्माहट को कम कर दिया। अब सोमवार से शहरवासियों की सुबह धुंध के बीच होगी। साथ ही ठंड का अहसास भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने सर्द हवा चलने की उम्मीद जताई है। पश्चिमी विक्षाेभ साईक्लाेनिक सर्कुलेशन ईरान और उसके आसपास के इलाके में बरकरार है। ये समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलाेमीटर की दूरी पर बना हुआ है। माैसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इसकी वजह से दाे […]

ड्रग्स में फंसी कॉमेडियन:भारती और पति हर्ष 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में, जमानत पर सुनवाई होगी कल || GS NEWS

अपराधभारतDESK 04 B0

ड्रग्स केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (NDPS) कोर्ट ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भारती को कल्याण जेल में और हर्ष को तलोजा जेल में रखा जाएगा। दोनों की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था। NCB ने भारती की ज्यूडिशियल कस्टडी और हर्ष की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इस मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार 2 ड्रग पैडलर्स को कोर्ट ने 25 नवंबर तक NCB की रिमांड पर दे दिया। हर्ष के खिलाफ ड्रग्स फाइनेंस-ट्रांसपोर्टेशन की धाराएंNCB ने 18 घंटे पूछताछ के बाद […]

नारायणपुर: हत्याकांड का आरोपी गनौल से गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव से हत्याकांड का आरोपी सिंटू यादव को भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सिंटू यादव पर गांव के ही मजदूर सत्तन यादव की गोली मारकर हत्या का आरोप है. कुछ महीना पहले मोजमाबाद कछुआ बहियार में हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें चकमा देकर पुलिस को सिंटु फरार हो गया था. दोनों मामले में सिंटू यादव की भवानीपुर पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी सिंटु यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. B BABUL

नारायणपुर: पति ने पीटकर पत्नी को किया लापता, हत्या की आशंका || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में पति सुदन यादव द्वारा पत्नी को पीटकर लापता करने का मामला प्रकाश में आया है. पुर्णियां जिले के रुपौली निवासी ईश्वर यादव ने हत्या की आशंका जताते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में पिता ने नारायणपुर निवासी पुत्री के पति सुंदन यादव व शिवन यादव, शंकर यादव व शंकर की पत्नी समेत राजेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. B BABUL

नारायणपुर : बिशनपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवकों की डुबने से मौत || GS NEWS

गंगानवगछियाभागलपुरB BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने आर्मी जवान  का शव नदी से निकला शव को खोजने में लगी एसडीआरएफ की टीम प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गंगा घाट पर शनिवार को लगभग 12 बजे गंगा स्नान को आए तीन दोस्तों का नहाने के दौरान डुबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन की पहल पर आठ सदस्य एसडीआरएफ की टीम इंस्पैक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में दो रेस्क्यू बोर्ड की मदद से संध्या नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र के रामतुल्ला नगर निवासी आर्मी जवान प्रवीण कुमार का शव बाहर निकाला. मुखिया रुपेश मंडल ने बताया कि अमरी बिशनपुर गंगा घाट में नहाने के दौरान जगदिशपुर के मुखेरिया निवासी  सुभाष चन्द्र घोष के पुत्र सोमेश प्रणब (23) आर्मी के मैरिट लिस्ट में नाम […]

नवगछिया : उदयगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या समय श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया. इसके बाद शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्राद्धालु छठ घाट पहुंच गये और उगते सूरज को अर्घ्य दिया. उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से धन, धान्य, वैभव सुख समृद्धि की कामना की।. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला पर रहकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। इसके […]

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने एक देशी पिस्तौल किया बरामद || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मुसहरी पट्टी से नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर निवासी मुकेश ऋषिदेव के घर के चापाकल से एक देशी पिस्तौल बरमाद किया है. हथियार बरमाद होने के बाद पुलिस मुकेश ऋषिदेव एवं उनके दोस्त सूरज महतो के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश ऋषिदेव अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसी दौरान बीच बचाव में मुकेश के दो भाई बजरंगी एवं शिवशंकर ऋषिदेव वहां पहुचें. इस दौरान मुकेश ने पड़ोस के ही अपने मित्र सूरज महतो को वहां बुला लिया. सूरज महतो भी मुकेश के साथ मिलकर मुकेश के भाईयों से झगड़ा करने लगा. इस बीच मुकेश की मां शकुंतला देवी ने नवगछिया […]

नवगछिया : दो देशी कट्टा, एक मासकेट व तीन गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरसमस्याB BABUL0

इस्माईलपुर पुलिस के द्वारा छोटी परबत्ता में की गई छापेमारी में मिली सफलता इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता से इस्माईलपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा, एक मास्केट राइफल व तीन गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी छोटी परबत्ता निवासी छोटू कुमार पिता राजेन्द्र कापरी है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटू कुमार अपने घर में हथियार लेकर है. सूचना के आलोक में इस्माईलपुर थाना के अनि रमेश कुमार साह के नेतृत्व में सशस्त्र बल द्वारा छोटू कुमार के छोटी परबत्ता स्थित घर में सूचना सत्यापन हेतु छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस में छोटू कुमार को घर से गिरफ्तार किया एवं इस दौरान पुलिस […]