Month: November 2020

ढोलबज्जा : कदवा के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य || GS NEWS

छठ पूजाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा के विभिन्न घाटों पर शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ हीं चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. छठ व्रतियों ने शुक्रवार को कदवा के पकड़ा टोला, जंगली टोला, बिंदटोली, गोला टोला व बोड़वा टोला के बोचाही घाट, नवीन नगर पुनामा, माले ग्राम, खैरपुर व नंदग्राम के कोसी धार, खैरपुर व पंचगछिया के फोरलेन सड़क किनारे एवं कासिमपुर के शिव मंदिर परिसर में तो, उधर ढोलबज्जा के प्रावि ढोलबज्जा बस्ती परिसर, शांति नगर व नगडहरी के कोसी धार व लूरी दास टोला के तालाब पर छठ घाट बनाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को […]

ढोलबज्जा : ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में दो महिला व एक युवक की मौत || GS NEWS

बिहारBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार निवासी कैलू डोम के पुत्र विकाश मलिक व पत्नी नीतू देवी की मौत शनिवार की शाम चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी चिमनी भट्ठा के समीप ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में हो गई. दोनों पति-पत्नी ढोलबज्जा में टेंपो पर सवार होकर अपने ससुराल मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़थुआ गांव जा रहे थे. वहीं साथ में एक और महिला ढोलबज्जा के वार्ड सदस्य-3 योगेंद्र मंडल के भाई अशोक मंडल की शाली अनीता देवी की भी मौत हो गई. अनीता पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी सुभाष मंडल की पत्नी बताई जा रही है. जो ढोलबज्जा में रह रही […]

नवगछिया : छठ घाटों का नगर पंचायत एवं प्रशासनिक पदाधिकारी नें किया निरीक्षण

छठ पूजानवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

नवगछिया में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पंचायत नवगछिया के नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण नवगछिया पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन के साथ सभी छठ घाटों को दुरुस्त, सुंदर एवं सुविधाजनक बनाने के बाद अंतिम निरीक्षण कर भगवान भाष्कर को संध्या अर्घ भी कृत्रिम घाट गोपाल गौशाला में दिया। B BABUL

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

छठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरसमस्याB BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

छठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरसमस्याB BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : लोक आस्था के महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

छठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जो अपील की गई थी उसका भागलपुर में व्यापक असर देखने को मिला, हालांकि भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, नया बाजार घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए […]

नवगछिया : छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS

छठ पूजाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

शुक्रवार को छठव्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली परंतु इसके बाद भी खासी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ व्रत का पारण किया जाएगा। हिंदू आस्था के महापर्व छठ का शुक्रवार को तीसरा दिन था। इस दिन छठव्रतियों ने अस्तांचल गामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया। इसे लेकर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न तालाब सहित नवगछिया के प्रमुख छठ घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि छठ को विभिन्ना धर्मों के लोग श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी […]

छठ महापर्व पर GS BEST PHOTO COMPETITION के संध्या प्रतियोगिता के प्रतिभागी के नाम की सूची जारी , 25 को आएगा रिजल्ट || GS NEWS

GS PRIME TIMEबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

छठ पूजा के अवसर पर जीएस न्यूज़ के द्वारा बेस्ट फोटो कंपटीशन का आयोजन आज 20 नवंबर 2020 संध्या Evening एवं कल 21 नवंबर 2020 प्रभात Morning में आयोजित किया जा रहा है . जिसमें फोटो भेजने का समय आज संध्या 5:00 से 8:00 एवं कल सुबह 5:00 से 8:00 है . बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार मिल्टन बोतल, एवं तृतीय लंच बॉक्स है बताते चलें कि आज 20 नवंबर को संध्या कालीन अर्घ में कुल 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है जिनमें पूर्ण रूपेण नियम एवं शर्त के अनुसार से हुए रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी के नामों की सूची जारी की जा रही हैं । कृपया ध्यान दें यह प्रतिभागी के नामों […]

नवगछिया के गोसाई गांव गंगा घाट पर पटाखे से पुआल में लगी आग , ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया काबू || GS NEWS

गोपालपुरछठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनासमस्याB BABUL0

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा घाट पर छठ महापर्व के पहले संध्या अर्घ के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटाखे से पास में रखे बबलू यादव पिता झगरू यादव के पराली में आग लग गई लोग घाट से दौड़कर आग बुझाने पहुंचे . बताते चलें कि सरकारी आदेश के बाद पराली को खेतों में नहीं जलाने को लेकर लगातार एक दर्जन किसानों का पराली एक ही स्थान पर रखा हुआ था और पास में ही कई दर्जन मवेशी बैठें से व खेतिहर किसान के बासा स्थित हैं । वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पराली की आग को बुझाया गया उपस्थित लोगों ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के कारण आग पर काबू पाया गया अन्यथा […]

नवगछिया : कोरोना से निजात की परबैतनी द्वारा मांगी जा रही मन्‍नतें || GS NEWS

छठ पूजाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

महापर्व को लेकर आस्‍था है कि इसमें छठी मइया से मांगी गई मुराद पूरी होती है। ऐसे में लोग परिवार व समाज के लिए मन्‍नते मांगते रहे हैं। तुलसीपुर की एक व्रती बेबी देवी ने बताया कि वह इस साल छठी मइया से लोगों को कोरोना से बचाने का आशीर्वाद मांगेंगीं। नवगछिया के भवानीपुर की रहने वाली आरती कुमारी मानती हैं कि छठी मइया ही कोरोना की विपत्ति से निजात दिला सकतीं हैं। सैदपुर की कौशिल्या देवी हों या बड़ी मकंदपुर की पूनम, बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु कोरोना से छुटकारा दिलाने की मन्‍नत मांगते दिख रहे हैं। Barun Kumar Babul