Month: November 2020

नवगछिया : छठ महापर्व पर जीएस बेस्ट फोटो कंपटीशन आज 20 एवं 21 को भेजकर फोटो पाएंगे एक आकर्षक उपहार || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

छठ पूजा पर GS NEWS की प्रस्तुति BEST PHOTO COMPETITION 20 नवंबर 2020 संध्या ( Evening ) एवं 21 नवंबर 2020 प्रभात (Morning) समय :संध्या – ( शाम 5 से 8 )प्रभात – ( सुबह 5 से 8 ) उपहार : प्रथम : मिक्सर ग्रैंडरद्वितीय : मिल्टन बोतलतृतीय : लंच बॉक्स नियम एवं शर्तें : प्रतियोगिता निशुल्क बिना किसी चार्ज के और सिर्फ जी एस न्यूज़ के पाठक के लिए होगा । इसके लिए अपना एक फोटो या सेल्फी जो अपने परिवार के सदस्य ( कम से कम तीन ) के साथ हो को अपनें नाम पता मोबाइल नंबर के साथ हमारे व्हाट्सएप नंबर 97098 94194 पर भेजकर शामिल हो सकते हैं । कृपया ध्यान दें कि एक परिवार से […]

बिहार: छठ महापर्व का तीसरा दिन- खरना के बाद अब सूर्यदेव का पड़ेगा आज पहला अर्घ्‍य || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को भगवान भास्‍कर को सायंकालीन अर्घ्‍य दिया जाएगा। इसके पहले गुरुवार को व्रतियों द्वारा छठी मैया को गुड़, अरवा चावल एवं दूध से बने रसिया का भोग लगा कर खरना व्रत किया गया। बुधवार को नहाय-खाय (Nahai-Khay) के महापर्व की शुरुआत हुई। आज शुक्रवार को सांध्‍यकालीन सूर्य (Evening Arghya) तो कल शनिवार को प्रात:कालीन अर्घ्‍य (Morning Arghya) के साथ होगा। कोरोना संक्रमण के काल में यह पहला छठ व्रत है, जिसमें संक्रमण से बचाव के तमाम ऐहतियाती उपाय किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्रशासन व पुलिस के हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। छठ पर्व को लेकर राज्‍यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) तथा मुख्‍यमंत्री […]

नवगछिया : नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर लगा रहा जाम

जामनवगछियाभागलपुरB BABUL0

मकनपुर चौक से नवगछिया टाउन थाना होते हुए नवगछिया शहर जाने वाली सड़क गुरुवार को पूरे दिन जाम की जद में रहा. सड़क से होकर ट्रक व ट्रेक्टर के अत्यधिक आवाजाही एवं ट्रेक्टर चालक के आपाधापी के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इसके साथ हर बीस मिनट में रेलवे समपार बंद होने के कारण जाम की स्थिति भयावह हो गई थी. सड़क पर जाम रहने के कारण छठ पूजा की पूजन सामग्री खरीदारी करने आए आसपास के इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क के जाम रहने से लोगों को मकनपुर चौक से ही पैदल दो किलोमीटर पैदल नवगछिया बाजार जाना पड़ रहा था. B BABUL

नवगछिया: चौथी बार विधायक बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाए || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरराजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को लगातार चौथी बार विधायक बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ प्रदान किया. मौके पर विधायक कहा कि यह जीत गोपालपुर की जनता एवं आप कार्यकताओं की जीत है. गोपालपुर की जनता ने हमे लगातार जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम किया है इसके लिए में आभारी हूँ. उन्होंने कहा जनता के हर सुख दुख में में उनके साथ खड़ा रहूंगा ओर जो भी विकास कार्य रह गए हैं उसे पूरा करने का काम करूंगा. पार्टी के मुन्ना जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्तओं ने कहा कि इस बार आपको मंत्री मंडल में शामिल किया जाना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश […]

नवगछिया में ABVP नें मनाया रानी लक्ष्मीबाई जयंती || GS NEWS

बिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नवगछिया इकाई में झांसी वाली रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। संगोष्ठी का नेतृत्व कर रहे छात्रा प्रिया ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे,आज की पीढ़ी को उनके जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि आज हम सभी छात्रा ने बताया कि झांसी वाली रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नम आंखों से याद किया और उनके अच्छाई को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,नगर मंत्री राहुल राजपाल,नगर सह मंत्री पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार,धर्मेंद्र आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul

नवगछिया : दियारा दो दबंगों बदमाशों के गुटीय संघर्ष में कल्लू की हुई हत्या || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माइलपुर के बिचली दियारा में रविवार की दोपहर को दो गुटों में हुई अंधाधुंध फायरिंग में कल्लू नामक अपराधी की हत्या के मामले में तरह-तरह की चर्चा लोगों की जुवान पर है. कहा जाता है कि टुन्ना यादव व प्रवीण यादव के गिरोह द्वारा गंगा नदी की धार से निकली उपजाऊ जमीन व कोल ढाब पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. कुछ साल पूर्व कुख्यात प्रवीण यादव की हत्या प्रतिद्वंदी गुट द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों दियारा में कल्लू भी अपना आधिपत्य जमाना चाहता था. जिस कारण वह आये दिन दियारा में देखा जाता था. जो कि पूर्व से स्थापित बदमाशों को नागवार लग रहा […]

लगातार हत्या से दहला नवगछिया, तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली // GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया  – इन दिनों नवगछिया अनुमंडल में अपराधियों द्वारा हत्या जैसी घटना को अंजाम देने से आम लोगो में दहशत व्याप्त हो गया है. कदवा ओपी क्षेत्र में शौच को गये किसान राजू राय की गला रेत कर हत्या कर शव को खेत में फेक देना तथा इस्माइलपुर के बिचली दियारा में वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर कल्लू मिश्रा की हत्या से आम लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. घटना के 24 घंटे से भी अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम ही अभी तक पुलिस कराने में सफल हो पाई है. एक सप्ताह पूर्व इस्माइलपुर के प्रकाश मंडल की गोली मारकर कर हत्या व पत्नी को गंभीर […]

नवगछिया : नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ, खरना आज || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ नवगछिया : लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. बुधवार को नवगछिया के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवगछिया के जहान्वी गंगा घाट पर नवगछिया सहित पूर्णिया, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए हुए थे. गंगा घाट पर व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर गंगा मैया की आराधना की एवं जल भर कर घर आई. इसके बाद व्रती महिलाओं ने कद्दुभात बनाया एवं उसे ग्रहण किया. इधर छठ त्योहार के लेकर नवगछिया बाजार भी पूरे दिन गुलजार रहा. बाजार पूरे बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामग्री की दुकानें […]

नवगछिया : दियरा में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर बदमाशों के गुटीय संघर्ष में कल्लू की हुई हत्या|| GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : इस्माइलपुर के बिचली दियारा में रविवार की दोपहर को दो गुटों में हुई अंधाधुंध फायरिंग में अपराधी कल्लू मिश्रा की हत्या के मामले में तरह-तरह की चर्चा लोगों की जुवान पर है। कहा जाता है कि टुन्ना यादव व प्रवीण यादव के गिरोह द्वारा गंगा नदी की धार से निकली उपजाऊ जमीन व कोल ढाब पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। कुछ साल पूर्व कुख्यात प्रवीण यादव की हत्या प्रतिद्वंदी गुट द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों दियारा में कल्लू मिश्रा भी अपना आधिपत्य जमाना चाहता था। जिस कारण वह आये दिन दियारा में देखा जाता था। जो कि पूर्व से स्थापित बदमाशों को नागवार लग […]