Month: November 2020

नवगछिया : हत्याकांड के आरोपित पप्पु यादव ने न्यायालय में किया समर्पण || GS NEWS

अपराधBarun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी पप्पु यादव ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हैं. जिसमें वह नामजद आरोपित हैं. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि आरोपित ने दो हत्या के मामले में न्यायालय के समक्ष समर्पण किया हैं. कमलाकुंड के ही मुकेश कुमार की गोली मार कर हत्या की गई थी. जिसमें वह नामजद हैं. आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिस बनाए हुए था. Barun Kumar Babul

नवगछिया : इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में भीषण दरार के साथ कटाव, ग्रामीणों में दहशत || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थित स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में शुक्रवार की सुबह से अचानक भीषण दरार के साथ कटाव होने से आसपास के ग्रामीणों में हडकंप मच गया. क्योंकि बडी संख्या में लोगों के घर वहाँ मौजूद हैं. ग्रामीणों ने ततकाल इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया मनोहर मंडल को दी. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दी. पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ने बताया कि कटाव के कारण किनारे में लगी कई नावें बह गई. उन्होंने बताया कि कटाव काफी तेजी से होने के कारण दर्जनों ग्रामीणों के घर कभी भी गंगा नदी में समा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने जल्द ही स्पर संख्या एक पर […]

नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन में मनाया गया श्री श्याम जन्मोत्सव || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव के मौके पर मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और खूब आतिशबाजी एवं केक सेलिब्रेट करते हुए भक्तों के बीच टॉफी खिलौने एवं मिठाई बांटी गई. इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए भजन गायको द्वारा नए-नए भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया गया जैसे आज मेरे श्याम का जन्मोत्सव है. बांटो बांटो रे बधाई श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है हारे के सहारे मेरे बाबा श्याम हमें तो खाटू जाना है बुलावा आए या ना आए आदि पूरे दरबार को बैलून एवं फूलों से सजाया गया था. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि सर्राफ, सचिव वरुण केजरीवाल, रॉकी भारतिया, अनिल केजरीवाल, शंभू […]

नवगछिया : लालू यादव को तिहाड़ जेल में शिप्ट किये जाने की मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

रंगरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष वरुण सिंह और भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को तिहाड़ जेल में शिप्ट किये जाने की मांग की है. दोनों नेताओं ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार का फायदा उठा कर लालू जी बीमारी का बहाना बना कर रांची जेल के बजाय अस्पताल में रह रहे हैं और अस्पताल से अपने बेटों को कुर्सी पर बिठाने के लिए सत्ता पक्ष के नेताओं और विधायकों को फोन कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि कानून और संविधान सबके लिये बराबर होता है. लालू जी एक सजा याप्ता अपराधी हैं और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखना ही जनता और लोकतंत्र के लिये उचित होता. B BABUL

ढोलबज्जा : कदवा के कंचनपुर समीप कोसी नदी में मिला अज्ञात युवक का शव ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट कदवा के कंचनपुर समीप, कोसी नदी में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई! खेतों में काम करने जा रहे हैं कुछ स्थानीय लोगों ने नदी किनारे जब युवक के शव को देखा तो इसकी सूचना कदवा ओपी थाने की पुलिस को दी! सूचना मिलते ही कदवा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर नदी थाने कि पुलिस को सौंप दी! युवक श्यामले वर्ण के हैं! जो लाल रंग के चेक वाला हाफ पेंट व सफ़ेद-लाल छिट वाला फुल शर्ट पहने हुए हैं! नदी थाना प्रभारी मोहम्मद मकबूल अहमद ने बताया कि- शव कि पोस्टमार्टम करा नदी […]

अखिल भारतीय किसान सभा का केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना || GS NEWS

खेत खलिहाननवगछियाबाढ़समस्याDESK 020

नवगछीया  : अखिल भारतीय किसान समन्वय सभा द्वारा कृषि नीति एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछीया अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले पूरे भारत में धरना धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. धरना में सभा को संबोधित करते महासभा के जिलासचीव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि मनुस्मृति की बात करने वाले मोदी सरकार द्वारा सामन्ती, पूंजीपतियों के पक्ष में किसान विरोधी तीन कानून और और बिजली कानून 2020 पास कर के किसानों पर दोधारी तलवार चला दिया गया  है. किसानों, निलहे किसानों और मजदूरों को आत्महत्या के  हालात में धकेल रही है. इसी नीति के खिलाफ किसान खाद्द सुरक्षा एवं कृषि की रक्षा के लिए किसान […]

भागलपुर के पीरपैंती में लगी भीषण आग, 50 घर सहित जलकर करोड़ों की सम्पति हुई खाक || GS NEWS

भागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के श्रीमतपुर गोपालीचक में अचानक भीषण आग लग गयी जिससे 50 घर सहित कई लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी है। बताया जा रहा है कि श्रीमतपुर गोपालीचक के पैक्स अध्यक्ष राम नारायण यादव के घर में अचानक आग लग गयी आग इतना तेज था कि आग चपेट में करीब 50 घर आ गया और आग चपेट से खाने पीने का समान सहित कोरोड़ों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी, आग इतना तेज था कि बहुत देर के बाद पहुँचे दमकल की गाड़ियों ने बहुत मशक्कत के साथ बहुत देर के बाद आग पर काबू पाया। वहीं बताया जा रहा कि रामनारायण यादव अपनी माँ के श्राद्धक्रम मे सपरिवार के साथ पैतृक गांव गया हुआ था […]

नवगछिया : पुत्र और बहू द्वारा जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप || GS NEWS

UncategorizedB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सेविका के पद पर कार्यरत मनोरमा देवी ने अपने दो पुत्रों एवं उसकी पत्नी पर पैसे नहीं देने पर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दिए अपने आवेदन में पिडीत मनोरमा देवी ने बताया है कि उसके दो पुत्र टुनटुन ततमा एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी, रिंकी देवी, पति शेखर ततमा ने मिलकर मारपीट करते हुए कहा कि तुम सारा रुपया अपनी बेटी को दे देते हो 12 लाख रुपया दो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. यह कहते हुए तीनों ने मिलकर मारपीट करने लगे और जान मारने की नियत से बांस […]