Month: November 2020

नवगछिया : कंबल के दुकान में सामान की चोरी करते चोर रंगे हाथ धराये || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो के समीप स्थित कंबल की दुकान में सामान चोरी करते चोर को दुकानदार ने रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़े गए चोर को दुकानदार ने पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत यूपी के रायपुर निवासी पिडीत दुकानदार ने नवगछिया थाने में दो चोरों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दिए अपने आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि उनके कंबल के दुकान में  दो लड़के चोरी कर रहे थे. आहट होने पर जब वह जगे तो देखा कि पीछे का ठाट काटकर एक चोर अंदर दुकान में घुसकर चोरी कर रहा था. जबकि दूसरा बाहर में खड़ा रेकी कर रहा था. दुकानदार ने दुकान के अंदर चोरी कर […]

नवगछिया में कोरोना के बीच खुलें कॉलेज तो सरकारी नियमों की खूब उड़ रही धज्जियां|| GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया: कोरोना एक बार फिर तेजी से बिहार में फैल रहा है,प्रतिदिन हजारों कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है इस बीच केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में विश्वविद्यालय के कॉलेज खुल गये है लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नही हो रहा है। मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया में कोरोना से बेपरवाह व्यवस्था है। मदन अहिल्या कॉलेज में इंटर की प्रवेश परीक्षा के साथ स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है लेकिन कॉलेज आयी छात्राओं से लेकर अधिकांश शिक्षक तक बिन मास्क के है। खूब उड़ रही नियमों की धज्जियाँ: कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के मद्देनजर कॉलेज के कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई, कांलेज कक्षा में सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नही […]

मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ने 13 सूत्री मांग को लेकर राष्ट्रीय आम हड़ताल कर निकाला जुलूस || GS NEWS

बिहारभारतDESK 04 B0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा: मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ने गुरुवार को नवगछिया में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय हड़ताल कर जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व कर रहे सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ अंचल मंत्री सीताराम राय ने नवगछिया के रूंगटा हाई स्कूल से स्टेशन गोलंबर होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचकर आम सभा का आयोजन भी किया. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रसोईया संघ के एटेक महामंत्री विमल कुमार यादव व जयप्रकाश मंडल ने सरकार से अपनी 13 सूत्री मांग करते हुए कहा है कि- बेकारी मंदी, छटनी महंगाई पर रोक लगाओ, समान काम समान दाम की गारंटी करो, निजीकरण बंद […]

कटिहार में जहरीले सांप ने व्यक्ति को डंसा, इलाज के लिए सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल तो डॉक्टर के छूटे पसीने || GS NEWS

खेत खलिहानDESK 04 B0

कटिहार में जहरीले सांप ने व्यक्ति को डंसा, इलाज के लिए सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल तो डॉक्टर के छूटे पसीने कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में खेत में जाफरी हटाने के दौरान एक व्यक्ति को एक जहरीले सांप ने डंस लिया । व्यक्ति ने उस सांप को पकड़ लिया और बोरे में बंद कर इलाज के लिए वह अस्पताल पहुंचा जहां सांप को देखकर चिकित्सक भी डर गए । पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के संबंध में घायल व्यक्ति प्रमोद महलदार ने बताया कि आज सुबह वह अपने खेत में जाफरी हटा रहा था इसी दौरान एक जहरीला सांप उसके उंगली में डंक मार दिया उसके बाद उसने उस सांप को पकड़कर […]

नवगछिया के Nh31 पर बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, एक घायल || GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

-घटनास्थल पर जुटी भीड को देख एनएच किनारे पानी में कूदकर भागे चालक खलासी नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास तेतरी जीरो माइल से नवगछिया आ रहे बाईक सवार दो लोगों को  बेलगाम ओवरलोड हाइवा ने रौंद डाला. जिससे कि बाईक पर पीछे में बैठे एक लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि बाइक चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव के रहने वाले हैं. मृतक की पहचान उजानी निवासी मो फारुक के पुत्र मो मासूम (20) और घायल युवक की पहचान मो अन्जार के पुत्र मोहम्मद मुजाहिद (18) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दोनों युवक आपस में दोस्त […]

नवगछिया के इस्माइलपुर के कमलाकुंड दियारा में हुई गोलीबार में एक पक्ष द्वारा मामला दर्ज || GS NEWS

अपराधगोपालपुरBarun Kumar Babul0

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में मंगलवार की सुबह जमीन कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में घायल किसान चन्द्रकिशोर यादव के बयान पर मृतक सागर यादव सहित उसके सात अन्य सहयोगियों पर इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. अपने फर्दबयान में चन्द्रकिशोर यादव ने बताया है कि खेत में बोआई के दौरान सागर याद, सनोज यादव, मनोज यादव सहित अन्य अपराधी हथियारों से लैश होकर गाली गलौज कर अचानक गोलाबारी करने लगा. जिसके कारण मैं और मेरा पुत्र वगैरह गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सागर यादव के परिजनों द्वारा अब तक ना तो लिखित और ना ही किसी प्रकार का बयान ही दिया गया है. थानाध्यक्ष मणि पासवान ने […]

नवगछिया के इस्माइलपुर में खाकी की हनक दाव पर || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

इन दिनों में इस्माइलपुर में खाकी की हनक दाव पर लग गई है. बेलगाम अपराधियों द्वारा एक के बाद हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक पखवारा पूर्व इस्माइलपुर के प्रकाश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. परन्तु इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस्माइलपुर के बिचली दियारा में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में कल्लू मिश्रा नामक अपराधी की हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार को कमलाकुंड दियारा में हुई गोलियों की तडतडाहट में सागर यादव की मौत व चार घायल हुए हैं. इस्माइलपुर हाट […]

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – देवोत्थान एकादशी के मौके पर नवगछिया में बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह समारोह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव श्याम दीवाने द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों एवं मंदिरों में तुलसी विवाह का कार्यक्रम एवं श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से किया गया. इस मौके पर भक्तों ने खूब आतिशबाजी कि एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए तुलसी विवाह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मीठा किया. इस मौके पर बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव पर नए-नए भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया गया. इस कार्यक्रम में श्री श्याम दीवाने नवगछिया के सभी मेंबर एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम में रितेश […]