Month: November 2020

नवगछिया में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर आगामी 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल  मोड में किया जा रहा है। इसकी पूरी व्यवस्था अधिकृत एजेंसी “सामा” द्वारा किया जाएगा ।राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय कृत बैंकों, बीएसएनएल, बिजली विभाग, श्रम विभाग एवं वित्त विभाग से संबंधित वादों का निपटारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौते के आधार पर किया जाएगा ।जिसको लेकर उपरोक्त सभी विभागों से आगामी 26 नवंबर तक मामलों की सूची मांगी गई है ।आगामी 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की जाएगी। इस संबंध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को […]

छठ महापर्व पर GS BEST PHOTO COMPETITION का परिणाम जारी, देखें पुरुस्कार लिस्ट में अपना नाम || GS NEWS

छठ पूजाजीएस प्रतियोगिताभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

छठ पूजा के अवसर पर जीएस न्यूज़ के द्वारा बेस्ट फोटो कंपटीशन 20 नवंबर संध्या Evening एवं 21 नवंबर प्रभात Morning में आयोजित किया गया . जिसमें फोटो भेजने का समय 20 को संध्या 5:00 से 9:00 एवं 21 को सुबह 5:00 से 8:00 तक था. बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार मिल्टन बोतल, एवं तृतीय लंच बॉक्स है 20 एवं 21 नवंबर को कुल 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है जिनमें पूर्ण रूपेण नियम एवं शर्त के अनुसार से हुए रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी के परिणाम एवं नामों की सूची जारी की जा रही हैं । कृपया ध्यान दें यह प्रतिभागी के परिणाम की घोषणा हैं जो जीएस टीम के द्वारा चुना गया […]

नवगछिया के इस्माईलपुर के कमलाकुंड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1 लोगों की मौत, पांच लोग घायल || GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिले के  ईस्माईलपुर थाना क्षेत्र में जमीन कब्जा को लेकर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब दो पक्षों में ताबरतोड  गोलीबारी हुई है। इसमें एक पक्ष के 1 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि दूसरे पक्ष के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। मृतक  थाना क्षेत्र के  कमला कुंड निवासी सागर यादव बताया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंची इस्माइलपुर पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल, जबकि चारों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। मामला कमलाकुंड गांव का है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोली चलने […]

नारायणपुर: शहजादपुर मुखिया, वार्ड सदस्य, सचिव, संवेदक पर गिर सकती है गाज || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

मामला बारह लाख की योजना का खाते से सात लाख अठासी हजार की निकासी पर काम शून्य – प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत के मुखिया एवं वार्ड संख्या छह के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के वार्ड सदस्य और सचिव सहित शुभम इंटरप्राइजेज भागलपुर के प्रोपराइटर संजय कुमार साह पर लगभग गाज गिरनी तय मानी जा रही है. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर हरिमोहन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी भागलपुर को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है. जिसमें कहा गया है कि मुखिया, वार्ड संख्या छह के सचिव, वार्ड सदस्य ने मिलकर मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना जैसे महत्वकांक्षी कार्य को पूरा करने में उदासीनता दिखाया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि पंचायत के मुखिया […]

नारायणपुर: दो पक्षों में मारपीट || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में बिजली के तार विवाद के कारण मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ. मारपीट के दौरान लाठी डंडे व ईट पत्थर भी बरसे इस दौरान तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. इस बारे में भवानीपुर पुलिस को बलाहा के शिवो पंडित ने बताया कि कैलाश पंडित और उसके स्वजनों ने मिलकर मुझे और मेरी पत्नी बिमला देवी और मेरी पुत्री रूबी देवी को पीटकर जख्मी कर दिया है. जख्मी तीनों को भवानीपुर पुलिस ने इलाज के लिए पीएससी भेजा. पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन देने जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. B BABUL