Month: November 2020

ढोलबज्जा : थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू व्यवसायियों को मुखिया ने समझा-बुझाकर रोका || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरB BABUL0

बाजार हटाए जाने को लेकर, मंगलवार को ढोलबज्जा के व्यवसायियों द्वारा थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए थे. इसकी सूचना मिलते हीं पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने प्रदर्शनकारी व्यवसायियों के बीच पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. वहीं मुखिया ने कोरोना काल को देखते हुए सभी को एक जगह भीड़ नहीं लगाने व मास्क पहनकर बाजार आने की भी अपील की. साथ में उपेंद्र पासवान, संजय जायसवाल, प्रदीप भगत व सागर भगत के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि-कोरोना काल से हीं ढोलबज्जा के गांधी चौक के आस-पास लग रहे बाजार को हटाकर पंचायत भवन व बस स्टैंड परिसर में लगाया जा रहा था. जहां से कुछ दिन पहले […]

शेखपुरा : विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपभोक्ता के लिए गाइडलाइन जारी की ||GS NEWS

कोरोनासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

शेखपुरा जिला में कोरोना संक्रमण बीमारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अनुपालन करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है नहीं अनुपालन करने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन की बकाया राशि 25,000 से अधिक है वैसे उपभोक्ताओं की विद्युत संबंध विभाग द्वारा राशि जमा नहीं करने पर विच्छेद कर दिया जाएगा,यह अभियान विद्युत विभाग द्वारा छठ के बाद से चलाया जा रहा है जिसमें बड़े बकायेदारों की बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर विद्युत संबंध विच्छेद किया जाएगा साथ ही अवैध विद्युत संबंध उपभोग करने वालों पर भी कारवाई की जाएगी Barun Kumar Babul

नवगछिया : महापर्व छठ की समाप्ति पर पेट की आग बुझाने मजदूर जा रहे महानगरों की ओर || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाB BABUL0

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा तो करते हैं. परन्तु धरातल पर कुछ भी नहीं दीखता है. गाँव में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की केन्द्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी मनरेगा योजना अफसरशाही की भेंट चढ गया है. दशहरा, दीपावली व महापर्व छठ की समाप्ति के बाद प्रतिदिन प्रखंड के विभिन्न गाँवों से रोजी -रोजगार के लिए मजदूरों का पलायन महानगरों की ओर होने लगा. सैदपुर के किशोर साह, वीरनगर के मनोज राय, हिंद टोली के इंद्रदेव महतो व तिनटंगा करारी के लालचन्द यादव वगैरह ने महानगर के लिये घर से निकलने पर सैदपुर में ऑटो पकडते हुए कहा कि की कहियौं बाबू गाँवो में रहबैय तैय बाल -बच्चा केनाय पोसबैय. जाय केय इच्छा […]

नारायणपुर में मास्क जांच में लगाया जुर्माना, हुई राजस्व की वसूली || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

प्रखंड के राजमार्ग 31नारायणपुर बसस्टैंड चौक पर सोमवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में सअनि रवि कुमार, सअनि हसीन अहमद खान के द्वारा पुलिस बल की मदद से चारपहिया वाहन,बाईक सवार व राहगीरों को कोराना वायरस को ध्यान में रखते हुए मांस्क पहनना अनिवार्य बताया साथ ही कई मटरगश्ती कर रहे वैसे सभी लोगों पर जुर्माना किया गया जो बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले थे.आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मांस्क जांच के दौरान पांच सौ पचास रुपए की राजस्व वसूली की गई. B BABUL

नवगछिया: अक्षय नवमी पर किये गए कार्य से अक्षय फल की प्राप्ति होती है- स्वामी आगमानंद || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया स्थित श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में अक्षय नवमी पुण्य प्रद सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सुबह पांच बजे स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में उपस्थित आर्चायों द्वारा मंगल आरती, वेदपाठ, देवपूजन, महा रुद्राभिषेक तथा हवन का आयोजन किया गया. अक्षय नवमी के मौके पर दिन के बारह बजे से दो बजे तक दीक्षा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने दीक्षा लिया. संध्या में कई प्रमुख कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा, चारों तरफ योगपीठ में भक्तिमय माहौल बना रहा. अक्षय नवमी पूरे भागलपुर जिला में एक मात्र जगह शिवशक्ति योगपीठ में भारी उत्साह के साथ मनाया गया. यहां पर कई […]

नवगछिया: नगर पंचायत के डीलर संघ का चुनाव हुआ संपन्न, विनोद भगत बने अध्यक्ष और मधुसूदन पासवान सचिव || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नगर पंचायत क्षेत्र के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का सोमवार को जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और अनुमंडल अध्यक्ष गोपाल मंडल की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से विनोद भगत अध्यक्ष और अनिल कुमार पासवान उर्फ मधुसूदन पासवान सचिव चुने गए. वहीं मौके पर मोहम्मद फिरोज आलम को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, अखिलेश झा को उप कोषाध्यक्ष, मोहम्मद अनवर आलम को संगठन सचिव तथा गोपी नाथ झा को संयोजक बनाया गया. साथ ही सुबोध कुमार सिंह, नीतीश कुमार, मानिक दास, मोहम्मद जफर आलम, ललन कुमार यादव, ज्ञान शक कुमार, अनिल कुमार भगत एवं जवाहर भगत इत्यादि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मौके पर जिला कमेटी के महासचिव चंदन कुमार तथा जिला संगठन सचिव सुशील कुमार यादव एवं […]

नवगछिया पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़ || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान एक बहुत बडे अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस बारे में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले के उद्भेदन को लेकर विस्तार से जानकारी दी. घटना के बारे में विस्तार से बताते  हुए उन्होंने कहा कि पिछले सोमवार को गुप्त सूचना मिली की एक लोग द्वारा बस के जरिए भारी मात्रा में आधुनिक हथियार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है.  सूचना मिलते ही भागलपुर के पुलिस अधीक्षक (सिटी) पूरन झा और नवगछिया एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम के […]