Month: November 2020

ढोलबज्जा बाजार हटाए जाने को लेकर व्यवसायी थाना का घेराव कर, करेंगे विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

ढोलबज्जाभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: ढोलबज्जा से पुराने बाजार हटाए जाने को लेकर वहां के व्यवसायियों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. व्यवसायी गुड्डू भगत, छोटू भगत, गोलू भगत, पंकज भगत, भोला जायसवाल व चंदन जायसवाल के साथ अन्य ने बताया कि- कोरोना काल से ढोलबज्जा में लग रहे पुराने बाजार को पंचायत भवन व बस स्टैंड के पास स्थानांतरित किया गया था. जहां से कुछ दिन पहले बाजार को हटाकर पुनः पुराने जगह ढोलबज्जा बाजार में लगाए जा रहे हैं. ढोलबज्जा पुलिस जबरदस्ती हमलोगों को मना कर परेशान कर रहे हैं. इसी बात को लेकर हम सभी व्यवसाई थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- हम आवश्यक कार्य से […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

सड़क दुर्घटना में घायल परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी शंभू यादव उम 55 की मौत रविवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतक के पुत्र माधव कुमार यादव ने बताया कि वह शुक्रवार को नवगछिया बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर पैदल चल रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रक के चालक ने एकाएक ट्रक के गेट को खोल दिया. ट्रक का गेट उनके सर में जा टकराई ओर वे वहीं बेहोश हो गए. वहां से उसे तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से उसे स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. B BABUL

नारायणपुर: पति की पिटाई से लापता महिला बरामद || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से सुंदन यादव की पत्नी पति की पिटाई के बाद घर से लापता हो गई थी पुत्री की लापता की जानकारी मिलते ही पुर्णियां जिले के रुपौली निवासी पिता ईश्वर यादव ने दामाद सहित सात परिजनों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी के साथ ही पुलिस की तत्परता एवं दबिश पर रविवार को लापता महिला को पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है कोर्ट में धारा 164 का बयान होगा कोर्ट में दर्ज बयान के अनुसार कार्यवाही की जाएगी. B BABUL

नवगछिया : नवगछिया में भारी मात्रा में हथियार बरमाद || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरB BABUL0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के स्पेशल टीम और गोपालपुर थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो अपराधि को भी हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. हथियार बरमदगी एवं अपराधी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस लगातार दूसरे ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस टीम अभी काम कर रही है. बताया जाता है कि नवगछिया एनएच 31 के एक ढाबा के पास से हथियार के साथ अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा. सूत्र बताते है कि एनएच 31 के किनारे ढाबे पर भारी मात्रा में हथियार लेकर […]

नवगछिया के हरनाथचक में पति ने पत्नी को गलाघोंट जान से मारने का किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक साहू टोला निवासी मिथलेश कुमार साह ने अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ मारपीट की एवं उनके गले मे दुपट्टा डाल कर गलाघोंट कर जान से मारने का भी प्रयास किया. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला ने रंगरा थाने में अपने पति को नामजद करते हुए मारपीट करने, गलाघोंट कर जान से मारने का प्रयास करने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला ने बताया कि उसका मायके गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर में है. छठ पूजा के अवसर पर वह अपने पुत्र पुत्री का मुंडन संस्कार कराने के लिए गई थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को वह अपने बहनोई के साथ अपने […]

बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा : प्रसूता के बदलें दे दिया नवजात को इंजेक्शन , नवजात की गई जान ,परिजनों ने किया हंगामा || GS NEWS

अपराधनवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में एक घोर लापरवाही का मामला सामने आया आया है इस बाबत पीड़ित मनीष कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष से पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह ग्राम मडवा थाना बिहपुर ने बिहपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि 22 नवंबर रविवार को प्रातः 4:00 बजे मेरी पत्नी संध्या कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई उसके बाद पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 7:30 बजे के लगभग लड़की का जन्म हुआ उसके बाद मां को दर्द होने पर नर्स प्रीति सागर ने मां की जगह नवजात को सुई लगा दी और डॉक्टर को बुलाने पर वह गुस्सा गई और बच्चे की जब हालत बिगड़ने लगी तो […]