Month: December 2020

नवगछिया : मध निषेध दिवस पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने शराब नही पीने की ली शपथ || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सोमवार को पुलिस जिला नवगछिया में पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नही पीने की शपथ ली. सोमवार सुबह ग्यारह बजे एसपी कार्यालय परिसर में एसपी नवगछिया स्वप्ना जी मेश्राम ने कार्यालय व सुरक्षा मे लगे उस वक्त मैजूद पुलिसकर्मियों को शराब नही पीने की और शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सम्बन्धित शपथ दिलाई. सभी पुलिस कर्मी अपने हाथ में लिए शपथ-पत्र को एक स्वर से पढ़ने के पश्चात् उसके नीचे अपना हस्ताक्षर कर जमा कराया. एसपी नवगछिया के निर्देश पर पुलिस जिला के सभी थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को शराब नही पीने एवं शराबबंदी सफल बनाने में मुस्तैद रहने की […]

नारायणपुर : पांच जनवरी को पुनर्वास के लिए धरना देगा दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नारायणपुर – गंगा कटाव से पीड़ित परिवार जो रेलवे लाईन किनारे एवं 14 नंबर सड़क किनारे सन 1976 में गंगा के कटाव से कई गांव गंगा नदी में विलीन हो गया था. सरकार के द्वारा कई गांव के विस्थापितों को पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया कराया गया है. लेकिन अभी भी करीब तीन सौ परिवार ऐसे हैं जो भारत सरकार एवं बिहार सरकार की जमीन पर जैसे तैसे घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं. इसलिए विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने के लिए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद ने नारायणपुर अंचलाधिकारी को बिहार के मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देते हुए कहा है कि पांच जनवरी 2021 को […]

नवगछिया : सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी || GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने हुए एक सड़क हादसे में पूर्णिया जिले के टीकापट्टी सभा गांव के निवासी मिथिलेश कुमार(55), घनश्याम राय(45) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली है कि दोनों एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं. दोनों सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मधेपुरा से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित सुमो विक्टा ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से सुमो विक्टा का चालक भागने में […]