Month: December 2020

नवगछिया में एक जनवरी से शहर में सख्ती से लागू होगा नो एंट्री, मिलेगा जाम से निजात || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नवगछिया : नवगछिया शहर में जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से इस दिशा में ठोस पहल उठाए गए है. शहर की जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने नगर पंचायत नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं नवगछिया बीडीओ के साथ बैठक कर निर्णय इस दिशा में अहम निर्णय लिए है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि शहर में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही. बाजार में ट्रक, ट्रैक्टर बेरोकटोक प्रवेश होते रहते हैं. जिसकी शिकायत आम लोगों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से मिलती रही है. एसडीओ ने जाम की समस्या के निदान को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया था कि शहर में प्रवेश मार्ग पर […]

नवगछिया : गणेशपुर ने जमालदीपुर को हराकर खरीक का फाइनल मैच जीता || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीDESK 020

नवगछिया : सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट खरीक के फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन गणेशपुर बनाम स्टार क्लब जमालदीपुर के बीच खेला गया.टॉस किंग्स इलेवन गणेशपुर टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. निमंत्रण मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्लब जमालदीपुर की टीम ने कप्तान वार्नर के 75 रन के बदौलत टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाया. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन गणेशपुर की टीम ने गौतम कुमार के 4 विकेट और 70 रन के दम पर 18 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट पर 193 रन बना कर रोमांचक फाइनल मुकाबले पर जीत हासिल किया. किंग्स इलेवन गणेशपुर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज औरमैच […]

नवगछिया : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल || GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र में सोमवार सुबह नवगछिया एन एच 31 पर अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा हैं कि कारण दस बजे एन एच 31 एसपी आवास के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो के टक्कर से बाईक सवार सिपाही घनश्याम राय व मिथलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया,राहगीरों की मदद से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया । प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। इधर नवगछिया पुलिस लाईन में तैनात सिपाही भागवत महतो मंकदपुर चौक समीप सड़क हादसे का शिकार हो गये गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार किया गया। सुबह करीब छ: बजे रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी […]

नवगछिया : झल्लू दास टोला में किसान की हत्या कर शव को किया गायब || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के टीनटेंगा दियारा स्थित झल्लू दास टोला के 36 वर्षीय किसान बबलू मंडल की हत्या कर शव गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर शाम मृतक की पत्नी वीणा देवी समेत कई परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. परिजनों ने गांव के ही गुड्डू मंडल, अशोक मंडल, लिखलिखिया मंडल, खेदो मंडल के विरुद्ध हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि सुबह सात बजे उन लोगों को सूचना मिली थी कि बबलू की हत्या कर उसके शव को नदी में बहा दिया गया है. जब वे लोग घटनास्थल पर गए तो वहां पर खून के निशान थे और बबलू मंडल का गमछा […]

नवगछिया के बिहपुर में बोले सीएम नीतीश – गुवारीडीह पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल है, स्थल का होगा पूरा अध्ययन || GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहनवगछियाDESK 020

नवगछिया : बिहपुर के जयरामपुर पंचायत के गुवारीडीह में कोसी नदी के कटाव से निकले पुरातात्विक सामग्रियों एवं गुवारीडीह स्थल का अवलोकन करने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार गुवारीडीह पहुचें।गुवारीडीह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह इलका प्राचीन सभ्यताओं से जुड़ा हुआ है। यह जगह पौराणिक ऐतिहासिक रही होगी। यहां पर मिले पुरातात्विक सामग्री 25 सौ वर्ष या उससे अधिक समय की होने की बात बताई जा रही है। बिहार के इस इलाके में इस तरह की सभ्यता का प्रमाण मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भागलपुर के बांका में भी पुरातत्व सामग्री मिले है। लेकिन यहां जो पुरातत्व सामग्री मिले है वे काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहां की मैं तो धन्यवाद देता हूं यहां के विधायक […]

बिहपुर गुवारीडीह दियारा में किसानों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिलने की आस || GS NEWS

अपराधकिसानजयरामपुर गुवारीडीहDESK 020

नवगछिया – मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने गुवारीडीह बहियार और आसपास के क्षेत्रों में करीब 200 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अपराधियों का कब्जा होने की शिकायत करने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत भागलपुर के डीआईजी और नवगछिया की एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है. अपराधियों से किसानों के खेतों को सुरक्षित किया जाएगा. सीएम के इस आश्वासन से किसानों को आग लगी है कि आए दिन वे अपने खेतों पर जा सकेंगे और वहां से फसल भी ला पाएंगे. किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी के उस पार जो भी खेत है उस पर खेती करने की एवज में अपराधियों को ₹2000 प्रत्येक बीघा रंगदारी के रूप […]