December 20, 2020
सांसद व विधायक ने गुवारीडीह में प्राचीण अवशेष स्थल का किया मुआयना,बोले आज 11बजे पहुंचेगें सीएम || GS NEWS
जयरामपुर गुवारीडीहबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulबिहपुर : प्रखंड के जयरामपुर के गुआरीडीह बहियार में प्राचीण चंपा सभ्यता से जुड़े मिल रहे सामग्री व अवशेषों का अवलाेकन करने सीएम नीतीश कुमार रविवार को पहुंचेगें। सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का मुआयना करने शनिवार को सांसद अजय मंडल व बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र गुवारीडीह पहुंचे। यहां सांसद व विधायक ने पहले उस प्राचीण अवशेष स्थल का मुआयना किया।जहां पर से प्राचीण सभ्यता ds अवशेष मिल रहे हैं।इसके बाद सांसद व विधायक ने मौजूद अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली । विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि सीएम रविवार को दिन के 11 बजे यहां पहुंचेगें।इस मौके पर प्रभुनंदन चौधरी,ई सोनू मिश्रा,बबलू मोदी,मीडीया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार,एवबीवीपी के गोपाल ,संजय राय, ई.कुमार गौरव,व्यास मिश्र व सन्नी कुूार आदि समेत अन्य […]