Month: December 2020

नवगछिया में राजधानी फैशन में विंटर कलेक्सन काफी सस्ते और किफायती मूल्य पर है उपलब्ध || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया में दिल्ली मुंबई , कोलकाता के रेडीमेड वस्त्रों का संकलन के साथ स्टेशन रोड के राजधानी फैशन में विंटर कलेक्सन काफी सस्ते और किफायती मूल्यों पर स्वेटर लेडीज एवं जेंट्स जैकेट मफलर टोपी कार्डिगन इनर सहित सभी तरह के ठंडे मौसम में पहनने वाले वस्त्र उपलब्ध हैं । मौके पर दुकान के संचालक लोक गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया एवं विजय आनंद ने बताया कि हमारे यहां बचपन से लेकर 55 तक उम्र के लिए सभी प्रकार के कपड़े लेडिज एवं जेंट्स का उपलब्ध है ठंड मौसम में विंटर कलेक्शन को तैयार किया गया है जिसमें काफी सस्ते और किफायती मूल्य पर कपड़े उपलब्ध हैं । DESK 02

नारायणपुर : आग लगने से तीन घर जलकर राख || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात एन एच 31 किनारे महादलित टोला में शुक्रवार की रात्रि लगभग एक बजे अचानक आग लगने से नारायणपुर निवासी राबो यादव,संतोष मलिक,शंकर मलिक का फुस का घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों की सुचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व कई लोगों को घर से बाहर निकाला और तत्क्षण बिहपुर थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगाया इसके बाद आग पर काबू पाया गया. घर में रखे साइकिल,बक्सा में रखे कपड़ा, मोबाइल,पंखा सहित घर में रखे तीन सौ सूप जला गया. शनिवार की संध्या नारायणपुर अंचल से अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अमरेन्द्र कुमार अमर, प्रधान सहायक, भवानीपुर थाना प्रभारी […]

ढोलबज्जा : बकरी को बचाने में, बाईक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से हुए जख्मी || GS NEWS

ढोलबज्जासड़क दुर्घटनाDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: बाबा शिशु राउत पुल के संपर्क पथ के फोरलेन सड़क कदवा के मिलन चौक समीप, शनिवार की शाम एक बकरी को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कदवा थाना के एसआई संजय यादव ने बताया कि- बाईक सवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी उपेन्द्र जायसवाल के पुत्र सुमन जायसवाल (25) के माथे पर चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं तो, वहीं अशोक जायसवाल के पुत्र देवेन्द्र कुमार (18) को भी आंख के बगल में चोट लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया है. DESK 02

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय नाई संघ की बैठक में कार्य समितियों का हुआ विस्तार || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 020

नवगछिया : अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) अनुमंडल शाखा नवगछिया की आम बैठक शनिवार को बिहारी अतिथि सदन नवगछिया में उमाशंकर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित नई संघ के सदस्यों ने भोजपुरी लोक गायक के शेक्सपियर रहे पद्मश्री भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को याद किया. उसके बाद नाई संघ नवगछिया के कार्य समितियों का विस्तार कर विभिन्न पदों का मनोनयन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष पंकज ठाकुर, उपाध्यक्ष रुपेश ठाकुर, सचिव राजेश ठाकुर, उप सचिव भावेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर, सूचनार्थकी नंदकिशोर ठाकुर, सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ध्रुव ठाकुर, देवो ठाकुर, गौरव, बबलू, अजय व राजीव को मनोनीत किया गया. बैठक में राजेंद्र ठाकुर, लखनलाल ठाकुर, रवीन […]

जीएस न्यूज के कवरेज का असर : सीएम के आज गुवारीडीह पहुंचने का संभावित कार्यक्रम , हालांकि डीएम ने नहीं किया पुष्टि || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

बिहपुर: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को दिन के11 बजे प्रखंड के जयरामपुर के गुआरीडीह बहियार में करीब प्राचीण सभ्यता के मिल रहे सामग्री व अवशेषों का अवलाेकन करने गुआरीडीह बहियार पहुंचेगें।सूत्र बताते हैं कि सीएम के यहां के आने के कार्यक्रम में अंतिम समय में फेरबदल भी संभव है। सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की देर शाम में डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम समेत पूरे जिला व अनुमंडल के सरकारी अफसरों का टीम गुआरीडीह पहुंचा।यहां सीएम के हेलीकाप्टर उतरने व मंच बनाने की जगह आदि के स्थल चयन किया।इस दौरान इस दौरान डीएम,एसएसपी व एसपी ने जयरामपुर के इस बहियार में इस धरोहर को खोजने वाले युवा अविनाश कुमार,पैक्स अध्यक्ष िविकास कुमार,सौरभ […]

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के हर बेड पर रहेगी ऑक्सीजन की सुविधा, तीव्र गति से हो रहा है वायरिंग का कार्य || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब मरीजों को ऑक्सीजन की समस्याओं से नहीं समाना करना पड़ेगा. मरीजों को उनके बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिले इसको लेकर अस्पताल में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के योजना के द्वारा यह कार्य आरंभ कर दिया गया है. अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में अब हर बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट की सुविधा रहेगी. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेबर रूम लेबर वार्ड ओटी सभी जगहों पर भी ऑक्सीजन प्वाइंट लगेगा. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इसको लेकर अस्पताल में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को साइमन हेल्थ केयर पटना के कंपनी द्वारा बनवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक […]

नारायणपुर : मारपीट,प्राथमिकी,दो को भेजा जेल || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मालाकार टोला नारायणपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ था .मारपीट को लेकर जख्मी चौहद्दी निवासी राजकुमार साह ने पड़ोसी चकरामी निवासी विजय मालाकार, विनय मालाकार, बुलबुल कुमारी, कोको मलाकार, खुशबू देवी, रानी देवी के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त विजय मलाकार एवं उसके पुत्र कोको मलाकार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया. DESK 02

नवगछिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के अवतरण दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्ष महामंत्री की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आगामी 23 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में आयोजित होने वाली किसान चौपाल की तैयारियों के लिए विचार विमर्श किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. इस कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख विजय कुशवाहा और कार्यक्रम के लिए अजय कुशवाहा मुकेश राणा प्रमोद मंडल रंजीत झा और संदीप गुप्ता को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया. वहीं श्रेदय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को सभी पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा दिवस मनाया जाएगा और पार्टी कार्यालय में पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण किया जाएगा. आगामी […]