Month: December 2020

नवगछिया : बनिया के समीप फाइनेंस कर्मी से एक लाख की लूट || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया – रुपए का साप्ताहिक कलेक्शन कर लौट रहे एक निजी प्राइवेट फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रूपये लूट लिया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव के समीप की बताई जाती है. घटना के बाद पीडीत फाइनेंस कर्मी ने रंगरा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के लगभग 5 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का तहकीकात किया. घटना के संबंध में पिडीत फाइनेंस कर्मी एवं बांका जिले के शंभूगंज निवासी सूरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वे बनिया गांव से ग्रुप के सदस्यों से लगभग ₹ एक लाख रूपये साप्ताहिक कलेक्शन कर वापस नवगछिया लौट रहे थे. जब वह बनिया गांव से बाहर निकले तो बनिया से मुरली चौक जाने […]

गोपालपुर : अश्विन एप के माध्यम से ऑन लाइन होगा आशा कार्यकर्त्ताओं का भुगतान || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – स्वास्थ्य विभाग में बडी संख्या में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशा को अब अपने किये गये कार्यों के भुगतान का लिये लेखापाल के पास गिडगिडाना नहीं पडेगा. अब राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चयनित एजेंसी अश्विन एप के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करेगी. इसके लिए आशा कार्यकर्त्ताओं को पीएचसी गोपालपुर में केयर इंडिया के आईटीसी जगदीश मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया. अब आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा पेपरलेस रिपोर्टिंग एंड्रायड मोबाइल के जरिये अपने द्वारा किये गये कार्यों का संबंधित क्षेत्रीय एएनएम को करेगी. एएनएम समीक्षा के बाद उक्त रिपोर्ट को सामुदायिक उत्प्रेरक के पास, सामुदायिक उत्प्रेरक स्वास्थ्य प्रबंधक के पास और स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समीक्षा कर राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा चयनित एजेंसी को भेजेंगे. […]

नवगछिया : ट्रेजरी व गोपालपुर प्रखंड एवं अंचल के लिपिक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन स्थगित, पूछा स्पष्टीकरण || GS NEWS

समस्यासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया ट्रेजरी ऑफिस, गोपालपुर प्रखंड, अंचल, मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय से लिपिक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित लिपिक व कर्मी का एसडीओ ने एक दिन का वेतन स्थागित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. सर्व प्रथम उन्होंने नवगछिया कोषागार कार्यालय के निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोषागार कार्यालय के लिपिक प्रीतम कुमार अनुपस्थित पाए गए. कार्यालय में उपस्थित लिपिक पंकज कुमार ने बताया के लिपिक प्रीतम कुमार भागलपुर से आते हैं. इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय गोपालपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लिपिक श्रीकांत सिंह, कैलाश हरिजन, कार्यालय परिचारी सत्यनारायण ठाकुर अनुपस्थित थे. उपस्थित कर्मियों ने […]

गोपालपुर : छेड़छाड़ का विरोध करने की कीमत मुकेश को अपनी जान देकर चुकानी पडी़ || GS NEWS

अपराधDESK 020

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के बालू टोला निवासी 35 वर्षीय किसान मुकेष मंडल को गांव के ही मनचलों को छेड़छाड़ करने पर डाट डपट करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पडी. मिली जानकारी के अनुसार पडोस की लडकी को खेत में काम करने के दौरान कुछ मनचलों द्वारा छेडछाड किया जा रहा था. इसी दौरान अपने खेत की ओर जाने के सिलसिले में लडकी द्वारा शोर किये जाने पर मृतक किसान मुकेश मंडल ने मनचलों को डाट डपट करते हुए कहा कि तुम लोगों के घर में माँ बहन नहीं है. कहसुनी के बाद मनचलों व मृतक मुकेश के बीच हाथा पाई भी हुआ था. बदले की आग में मनचलों ने मुकेश की हत्या बारह शीट दियारा में पटवन […]