Month: December 2020

गोपालपुर : प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक संपन्न || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार की दोपहर को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक संपन्न हुई. बैठक में यूको आरसेटी के निदेशक ने धरहरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के लंबे समय से बकरी पालन करने हेतु त्रृण के आवेदन का निपटारा नहीं करने पर कडी फटकार लगाई. उन्होंने ततकाल आवेदनों के निपटारा करने का निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया. साथ ही उन्होंने त्रृणधारकों की सूची बीएओ को उपलब्ध कराने के कहा ताकि केसीसी के लिए कृषि विभाग आने वाले किसानों को पूर्व के त्रृण को चुकाने के बारे में बताया जा सके. मौके पर बीडीओ प्रियंका, एलडीएम भागलपुर ,बीएओ रतन कुमार चटर्जी, यूको बैंक गोपालपुर व तिनटंगा करारी तथा ग्रामीण बैंक धरहरा व गोसाईंगाँव के […]

नवगछिया – शिक्षक के मोटरसाइकिल के झोले में रखे दो लाख रुपये को चोरों ने उड़ाया || GS NEWS

अपराधनवगछियासमस्याDESK 020

भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया शहर के मेन रोड के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपये की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल बंधे झोले में रखा दो लाख रुपये को झोला काट कर झोला सहित उड़ा ले गए. घटना के संदर्भ में शिक्षक कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में शिक्षक है. गुरुवार को दोपहर वे समय नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये की निकासी की थी. पैसे की निकासी करने के बाद झोले में पास रख कर अपनी लाल रंग की हिरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया. इसके […]

भागलपुर : कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर पहुँचें भागलपुर || GS NEWS

खेत खलिहानभागलपुरDESK 020

भागलपुर : बिहार सरकार के कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर के द्वारा भागलपुर पहुंचे, जहां वे बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा चलाए जा रहे शोध कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की, और किसानों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. इससे पहले हवाई मार्ग से भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे कृषि विभाग के सचिव का स्वागत जिलाधिकारी प्रणव कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बुके देकर स्वागत किया, जिसके बाद कृषि विभाग के सचिव सबौर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. […]

भागलपुर – केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे भागलपुर, जनसंख्या नियंत्रण पर दिया बड़ा बयान || GS NEWS

भागलपुरसरकारी योजनाDESK 020

भागलपुर : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर पहुँचे हुए हैं इस दौरान भारत की बढ़ती आबादी को लेकर जनसंख्या नियंत्रण पर मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर संसद से सड़क तक आंदोलन करना चाहिए और इस आंदोलन में लोगों के अंदर एक जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की आबादी इतनी हो गयी है कि दिल्ली से लेकर श्मशान घाट तक लोगों की भीड़ रहती है। वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सभी लोगों को पार्टी, जाति-धर्म, समुदाय से उपर उठकर इसकी लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़नी चाहिए, आगे उन्हौंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को […]

नवगछिया : 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, जिला पार्षद ने पुलिस व्यवस्था पर उठाया सवाल || GS NEWS

अपराधसमस्याDESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में हुए कृष्ण देव साह उर्फ मतवाला हत्याकांड मामले में घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मालूम हो कि हत्याकांड में मृतक के पुत्र ने चार लोगों को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रंगरा के जिला पार्षद शबाना आजमी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन हत्याओं और अन्य जघन्य वारदातों के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस यथा स्थिति वाद की शिकार है. शबाना आजमी ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग की व्यवस्था करने की मांग की है साथ ही हत्याकांड में संलिप्त सभी […]

नवगछिया : केयर इंडिया की जिला टीम ने रंगरा पीएचसी में चल रहे कायाकल्प योजना का लिया जायजा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – केयर इंडिया की डिस्टिक टीम ने गुरुवार को रंगरा पीएचसी में चल रहे कायाकल्प योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. टीम के सभी सदस्यों ने बारीकी से सभी योजनाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए. मालूम हो कि कायाकल्प योजना के तहत रंगरा पीएचसी में रोगियों की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. केयर इंडिया की टीम में डॉ राजेश कुमार, आलोक कुमार, प्रणव कुमार और विनय उपाध्याय शामिल थे तो मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी सद्दाब हुसैन, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, लेखापाल बबलू कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मिथिलेश कुमार, केयर इंडिया के ही धर्मेंद्र कुमार ओझा, यूनिसेफ के रंजीत कुमार, बड़ा बाबू कंचन कुमार मौजूद […]