Month: December 2020

नवगछिया के गोपालपुर में प्रेम प्रसंग में 35 वर्षीय मुकेश मंडल की गोली मारकर हत्या 12 शीट दियारा में || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के 12 शीट दियारा में प्रेम प्रसंग में 35 वर्षीय मुकेश मंडल पिता स्व नागे मंडल की गोली मारकर कर हत्या बेखौफ अपराधियों ने कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश मंडल 12 शीट दियारा में अपने खेत में पटवन करने गया था. इसी बीच चार की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने मुकेश मंडल को चार गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड दिया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर मृतक के चाचा चानो मंडल गोपालपुर थाना में आकर मुकेश की हत्या की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दिया. घटना से दो -तीन पूर्व प्रेम प्रसंग के कारण मृतक के परिजनों व अपराधियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई […]

नवगछिया : फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया : मधेपुरा जिले के भिरखी वार्ड नवर 25 निवासी राकेश कुमार रौशन ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने एवं घर पर चढ़ कर गाली गलौज करने एवं नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भागने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने नवगछिया के रसलपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ राणा एवं राकेश कुमार पर यह आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रसलपुर में ही रहते है. उक्त दोनों युवक मेरे घर पर आकर मारपीट व गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK […]

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के राशन कार्ड धारी लाभुकों को गेहूं चावल के साथ नहीं दिया जा रहा चना || GS NEWS

नवगछियासमस्यासरकारी योजनाDESK 020

ढोलबज्जा : कोरोना काल को लेकर सरकार की ओर से नवंबर माह तक राशन कार्ड धारी लाभुकों को मुफ्त में मिलने वाले गेहूं चावल के साथ 1 किग्रा चना नहीं मिल पा रहा है. जिससे लाभुक आक्रोशित होकर आंदोलन के मूड में हैं. ज्ञात हो कि करोना काल में सभी राशन कार्ड धारियों को प्रति यूनिट मिलने वाला गेहूं चावल के साथ एक किग्रा चना भी दिया जाना था जो इस माह में नहीं दिया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सोनू कुमार भगत के पास मात्र 147 किग्रा, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल के पास 588 किग्रा व ढोलबज्जा के कुमार रामानंद सागर बताते हैं उसके पास मात्रा 88 किग्रा ही चना पिछले माह का ही बचा हुआ […]

नारायणपुर : बलाहा वार्ड संख्या 3,4 में जल नल योजना की जांच, मिली अनियमितता || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या तीन एवं चार में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय पेयजल योजना का जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने किया.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि दोनों वार्ड में कार्य पुरा होने पर अनियमितता मिली है. वार्ड संख्या तीन में बोरिंग की गहराई तीन सौ फीट होना चाहिए थी लेकिन एक सौ पचासी फीट पाया गया.चेंबर अभी तक नहीं बनाया गया था.स्टेबलाइजर उपलब्ध नहीं था, काम से संबंधित कोई अभिलेख भी जांच के दौरान नहीं दिखाया गया. 120 घरों में से मात्र 90 घरों में पानी का कनेक्शन दिया है. 90 घरों में पानी आपूर्ति हो रहा था.योजना का बोर्ड भी अभी तक […]

नारायणपुर : नारायणपुर चौक पर दो दुकान में चोरी || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक पर मिष्ठान एवं चाउमिन के दो दुकान में बुधवार की रात्रि ताला तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू मिठाई दुकान के साथ ही चाउमीन एवं पान का दुकान चलाता है. सुबोध मिष्ठान के साथ नाश्ता का दुकान चलाता है. व्यवसाई सोनू साह एवं सुबोध साह ने बताया कि दुकान खोलने के दौरान सुबह ताला टुटा हुआ सभी समान बिखरे देख अंदर प्रवेश करने पर कई दुकान खोलते समय चोरी की जानकारी हुआ घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन व जांच में जुटे थे. DESK 02

नवगछिया : प्रखर स्वतंत्रता सेनानी बाबू अच्युतानंद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

गोपालपुर – प्रखर स्वतंत्रता सेनानी बाबू अच्युतानंद सिंह की पुण्यतिथि सैदपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अलस पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला. 1942 के भारत छोडो आंदोलन में उनकी महती भूमिका को कारण गोरी सरकार ने उन्हें काराबास में उन्हें काफी यातनायें दी. आजादी के बाद केन्द्र सरकार द्वारा इन्हें ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल, अशोक दादा, साकेत बिहारी, गुलाबी सिंह, निरंजन राय, अरुण कुँवर, राजीव चौधरी, पं अत्यानंद मिश्र, मुखिया गिरिधारी पासवान ,सुमन सिंह, विशंभर सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. कार्यक्रम का संचालन शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने किया. DESK 02

नवगछिया : लालू यादव को अपनी किडनी दान देंगे, जिला प्रवक्ता विश्वास झा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किडनी की बिगड़ती हालत को देखकर राजद नेताओं में मायूसी छाया हुआ है. जिसको लेकर राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने अपनी किडनी लालू यादव को दान देने की इच्छा जताई है. विश्वास झा ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. उनकी सलामती के लिए मैं अपनी किडनी भी देने को तैयार हूँ. इस बात को लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व रिम्स अधीक्षक को भी पत्र लिखकर किडनी दान देने की इच्छा जताई है. प्रवक्ता श्री झा ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी ने 75 फीसदी तक काम करना बंद कर दिया है. जरूरत पड़ने पर वे अपनी […]