Month: December 2020

गोपालपुर : बिना चना के डीलर बंट रहे अनाज, लाभुक काट रहे बवाल || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

गोपालपुर – सैदपुर पंचायत के डीलर मोती रजक द्वारा लाभुकों को बिना चना दिये ही अनाज का वितरण करने पर लाभुकों ने जम कर बवाल काटा. लाभुकों मसोमात दामिनी देवी, राधा देवी, कौशल्या देवी आदि ने बताया कि डीलर द्वारा गेहूँ व चावल दिया जा रहा है. चना नहीं दिया जा रहा है. जबकि नवम्बर तक कार्डधारियों को डबल अनाज व एक किलो चना दिया जाना है. चना नहीं देने पर लाभुकों ने जम कर बवाल काटा. डीलर मोती रजक ने बताया कि मुझे गेहूँ व चावल की आपूर्ति की गई है. जबकि मशीन में चना भी लोड किया गया. बार -बार माँगे जाने के बावजूद चना की आपूर्ति नही की गई. ऐसे में मैं चना कार्डधारियों को कहाँ से […]

नवगछिया : सरकार के आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ट्रक एसोसिएशन || GS NEWS

समस्यासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया – बिहार सरकार द्वारा दस चक्का से ऊपर के ट्रको मे बालू गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाने का भागलपुर जिला ट्रक एसोसिएशन ने जोरदार विरोध किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रक मालिको का व्यवसाय बंद करने की साजिश बताया है. जिला एसोसिएशन अध्यक्ष दीप नारायण सिंह,प्रवक्ता बबलू मंडल, संरक्षक राजेश झा ने प्रेसवार्ता में कहा कि नोटबंदी की तरह सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगाकर अपनी हठधर्मिता दिखाई है. इसको लेकर जिला की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सरकार की इस दमनकारी नीति, काला कानून, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 18 दिसम्बर भागलपुर जीरो माइल नार्थ बिहार के  सभी ट्रक मालिको के साथ महासभा होगी. जिसमें बिहार ट्रक एससोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह […]

नवगछिया : घर घुसकर महिलाओं के साथ किया मारपीट || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना के नयाटोला में घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट किया. इस संबंध में रामाधार चौरसिया की पत्नी पार्वती देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. पार्वती देवी ने बताया कि पड़ोसी किशोर चौरसिया, बबीता देवी, जय नारायण चौरसिया, जय नारायण चौरसिया की पत्नी, जितेंद्र चौरसिया, सोनू चौरसिया, मोनू चौरसिया घर घुसकर मुझे मेेरे पति, मेरी बहु सुनीता देवी, पोती चांदनी कुमारी, हीना कुमारी, कोमल कुमारी एवं रानी देवी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी आरोपित घर घुसकर सभी के साथ मारपीट कर रह रहे थे. पति बचाने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया. मेरे पति के सर पर श्रीनट के बट से मारकर जख्मी कर दिए. […]

गोपालपुर : खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर चालक सह ड्राइवर को अपराधियों ने घेरा, केले के खेत में छिप कर बचाई अपनी जान || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर के वरुण चौधरी के खेत में मालपुर निवासी महेन्द्र साह के सबसे छोटा पुत्र जो अपनी ट्रैक्टर से खेत की जुताई देर शाम को कर रहा था. इसी बीच कुछ हथियारों से लैश अपराधियों ने ट्रैक्टर को चारो तरफ से घेर लिया. इसी बीच श्री साह के पुत्र ने जो कि ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. ट्रैक्टर को खेत में छोड कर बगल मे केले की खेत में छुप गया. किसी तरह अपराधियों की नजर से बचते हुए अपने घर पहुँच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों व ग्रामीणों को दिया. परिजनों ने ततकाल इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल […]

गोपालपुर : प्रभारी पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में गली -नाली व मनरेगा की योजनाओं का किया जाँच || GS NEWS

गोपालपुरसरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर : प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मो मोइस जिया ने बुधवार को गोसाईंगाँव पंचायत में गली -नाली व खेतों में मनरेगा के तहत किये दो युनिट वृक्षारोपण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया तथा डुमरिया चपरघट पंचायत के पोखरिया गाँव में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किस परिस्थिति में अब तक नहीं हुआ. यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अभिलेख तो आधार पर जाँच कर रिपोर्ट डीएम साहब को सौंपी जायेगी. जाँच से पंचायतों में हडकंप मच गया है. DESK 02

गोपालपुर : वरीय अपर समाहर्त्ता ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरसरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – बुधवार की दोपहर को डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय अपर समाहर्ता राजेश कुमार झा राजा ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के पाँच सौ से अधिक मामले लंबित रहने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को जम कर फटकार लगाई तथा ततकाल सभी लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस्माइलपुर अंचल कार्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिले में ही राज्यस्तर पर इस्माइलपुर में शत प्रतिशत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जाते हैं. उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्य को भी 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खास महाल के अंतर्गत संबंधित अंचल के अधीन पंचायत […]