Month: December 2020

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला में किसान चौपाल लगा || GS NEWS

किसानखेत खलिहानDESK 020

नारायणपुर : प्रखंड के ,बैकठपुर दुधेला पंचायत में किसान चौपाल लगा. किसान चौपाल में जैविक खेती कृषि, अधिनियम बिल 2020,कृषि यांत्रिकीकरण, कृषि हितकर समूह,पौधा संरक्षण के लिए कीट व्याधि प्रबंधन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन हरियाली, जीरो टिलेज पर खेती से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाया गया. किसान चौपाल में कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय मंडल, बैधनाथ दास, सत्येंद्र कुमार, मुखिया अरविंद मंडल, वार्ड सदस्य वचनेश्वर मंडल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक प्रबंधक शुभम प्रियदर्शी, सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 02

नारायणपुर : ट्रैक्टर के चपेट में आने से साईकिल सवार जख्मी || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क बालाहा गांव में बिहपुर से मधुरापुर बाजार की और जा रही ओवरलोड गिट्टी से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर का टायर फट कर आवाज करने से साइकिल सवार राहगीर जख्मी हो गया और साईकिल क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के सअनि हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर को साईड करवाया.जख्मी साईकिल सवार जल नल योजना का कार्य कर रहे मजदुर खरीक थाना क्षेत्र के बगरी निवासी टुनटुन साह का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से करवाया गया. इधर ट्रेक्टर चालक ग्रामीण व पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटे थे. DESK […]

नारायणपुर : पीजीआरओ ने भ्रमरपुर में सरकारी योजना का किया जांच || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नारायणपुर – नवगछिया पीजीआरओ विनय कुमार सिंह ने नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के वृक्षारोपण,प्रधानमंत्री आवास योजना,सामुदायिक शौचालय, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल,सड़क,गली नली का जांच किया. पीजीआरओ ने बताया कि नगरपारा पुरब पंचायत में मनरेगा योजना से आठ लाख चौसठ हजार राशि का वृक्षारोपण किया गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में एक सड़क का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना और दुर्गा मंदिर के सामने बने सामुदायिक शौचालय योजना का भी जांच किया गया. जांच के समय मनरेगा जेई रोहित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा, पीआरएस गुंजेश कुमार, समाजसेवी गौतम गोविंद मंडल आवास सहायक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. DESK 02

नवगछिया : पुलिस व्यवसायी संवाद में छाया रहा नवगछिया शहर के जाम का मुद्दा || GS NEWS

नवगछियासमस्याDESK 020

नवगछिया : नवगछिया के पोस्ट आफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रशाल में बुधवार नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम की उपस्थिति में वाणिज्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित पुलिस व्यवसायी संवाद में मुख्य रूप से नवगछिया शहर के जाम का मुद्दा छाया रहा. जाम के अलावा स्थानीय लोगों ने नवगछिया शहर में खुलेआम चल रही अवैध लॉटरी, लगातार हो रही चोरी और गोली बारी के अलावा शहर के विधि व्यवस्था के संदर्भ में कई मुद्दों को उठाया. सभा का संचालन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सह अध्यक्षता वाणिज्य परिषद के अध्यक्षत पवन सर्राफ कर रहे थे तो अध्यक्षता बाल भारती प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा कर रहे थे. मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास […]

नवगछिया : रंगरा वैसी जहांगीरपुर मनरेगा में मिली अनियमितता || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के वैसी जहांगीरपुर पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं की जांच भूमि उपसमाहर्ता परमानंद साह ने किया. श्री साह ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का बारी बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तीन योजनाओं के जांच के क्रम में स्थल पर कोई बोर्ड नहीं था, पंचायत कर्मियों द्वारा संचिका भी उपलब्ध नहीं करवाया गया. जॉब कार्ड नहीं देने की भी शिकायत सामने आयी. मांग करने के बाद भी संबंधित कर्मी द्वारा अभिलेख ससमय उपलब्ध नहीं करवाया जा सका. उन्होंने इंदिरा आवास और नल जल योजनाओं की भी जांच की है. DESK 02

नवगछिया : पुरातत्व विभाग पटना की टीम ने लिया गुवारीडीह के पुरावशेषों का जायजा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : पुरातत्व विभाग पटना की दो सदस्यीय टीम ने गुवारीडीह के टीले और वहां से बरामद हुए पुरावशेषों का जायजा लिया है. टीम का यह अभियान बेहद गुप्त था और सर्च अभियान में लगे ग्रामीणों के अलावा टीम के आने की भनक किसी को कानो कान नहीं लगी. टीम ने दो दिनों तक गुवारीडीह और पुरावशेषों का जायजा सूक्ष्मतापूर्वक लेती रही. ग्रामीण द्वारा पिछले दो वर्षों से चलाये जा रहे सर्च अभियान के प्रमुख ग्रामीण अविनाश ने बताया कि टीम का नेतृत्व विभाग के ही विद्वान डा हर्षरंजन कर रहे थे. टीम मंगलवार को शाम में जयरामपुर गांव पहुंची थी और टीम के सदस्यों ने बरामद पुरावशेषों की विधिवत फोटोग्राफी की. बुधवार को भी टीम दोपहर बाद तक बरामद […]

नवगछिया : अपर समाहर्ता ने जगतपुर पंचायत के सरकारी योजनाओं का किया जांच || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : अपर समाहर्ता भागलपुर मृत्युंजय कुमार ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में सरकार के द्वारा जलाए जा रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने नल जल, मनरेगा के द्वारा चल रहे योजना, वृक्षारोपण, गाय सेड एवं पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना का भी जांच किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के तहत किसान बिपिन यादव के द्वारा उनके खेत मे लगाए गए पेड़ को देखा. जहां उन्होंने पेड़ के देख रेख की स्थिति को सही पाया. वहीं किसान श्रीकांत यादव के द्वारा मनरेगा के तहत बनाए गए गाय सेड का निर्माण को भी देखा वह भी सही पाया. जगतपुर पंचायत के 14 नवर सड़क के किनारे बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण […]

भागलपुर – सबौर के महेशपुर में युवक की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 020

भागलपुर – सबौर थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर निवासी, पिता उमेश मंडल के रूप में हुई। सजौर थाना अध्यक्ष के मुताबिक युवक अपराधी प्रवृत्ति का था। सनी कई बार जेल जा चुका था। संपन्न विधानसभा चुनाव में उसके विरुद्ध सीसीए 3 के का भी प्रस्ताव भेजा गया था। युवक की शादी हो गया है और उसे 1 साल का एक बेटा भी है जिनका नाम है रित्विक भारती पत्नी संजना देवी माता का नाम लाजो देवी है और उसके बाद सबौर थाना की पुलिस पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर सबौर थाना लाया गया। घटना के […]