Month: December 2020

ढोलबज्जा : चाचा को बचाने में अपराधियों ने भतीजे को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

अपराधढोलबज्जाDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाका चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़िया में, अपराधियों ने दिनदहाड़े चाचा को बचाने के दौरान उसके भतीजे को हीं गोलियों से छलनी कर मौत की घाट उतार दी. घटना बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है. परिजनों ने बताया कि- खोपड़िया गांव निवासी जय लाल सिंह के पुत्र निरंजन सिंह घर से निकल कर सड़क किनारे दरवाजे पर ही थे कि दो मोटरसाइकिल ग्लैमर व अपाचे पर सवार अपराधी आए और निरंजन सिंह पर गोली चला दी. गोली लगते ही निरंजन सिंह एकाएक तरफ कर भागे, इसी बीच पास मौजूद उसके भतीजे सूचित सिंह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ टुनटुन ने अपराधियों को […]

ढोलबज्जा : ग्राम सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा || GS NEWS

ढोलबज्जासरकारी योजनाDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा : ढोलबज्जा के पंचायत भवन परिसर में, बुधवार को ग्राम सभा की एक बैठक मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में बुलाई गई. जहां पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, प्रखंड पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद यादव, कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार, किसान सलाहकार, जीपीडीएस, पशुपालक चिकित्सा पदाधिकारी, मनरेगा के रोजगार सेवक, विकास मित्र, लेखापाल आईटी, आंगनवाड़ी व आशा, जेईई प्रितम कुमार, इंदिरा आवास सहायक आशुतोष कुमार, बाल विकास परियोजना के कर्मी भी मौजूद थे. बैठक में मिशन अत्योदय के तहत् जानकारी देते हुए कहा गया है कि- पंचायत के विकास को लेकर, चारदिवारी, श्यमशान घाट, कुआं, अम्बेदकर चौपाल, समाजिक सुरक्षा पेंशन से परिवारिक लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स पालन, ग्रामीण आवास, […]

नवगछिया : सराफ कॉलेज नवगछिया में एनसीसी के लिए 56 छात्र-छात्राओं की हुई भर्ती || GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाDESK 020

नवगछिया – स्थानीय बनारसीलाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार को एनसीसी के लिए 56 छात्र-छात्राओं की भर्ती की गई. इस चयन प्रक्रिया में 200 से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि एनसीसी में इन छात्र-छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया के दौरान फोर बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर, जूनियर कमीशन ऑफिसर और एनसीओ तथा ड्रिल इंस्ट्रक्टर एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मो नईम उद्दीन और केयरटेकर मो खालिद महमूद मौजूद थे. DESK 02

नवगछिया : किदवंतियों में गुवारीडीह बेहद रहस्यमय, इलाके में कई तरह की कहानी प्रचलित || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 020

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव स्थित कोसी तटीय गुवारीडीह का टीला बेदह रहस्यमय है. आज भी दादी नानी की कहानियों में गुवारीडीह जीवंत है. कहानी कई तरह की है और चौकाने वाली भी. सच या फसाना कहना मुश्किल लेकिन, रहस्य तो है. क्या कारण है कि वर्षों से गुवारीडीह का टीला खेतों के मध्य में घनघोर जंगलों से भरा पड़ा है. लोग तो इस टीले को महाभारत कालीन कहते हैं और यह भी कहा जाता है कि श्रापित अश्वस्थामा यहां रहा करता था. कुछ कितवंतियां दैत्यों के साथ जुड़ी हुई हैं. लोग बताते हैं कि एक समय था कि जब मां अपने शरारती बच्चों को डराती थी तो कहती थीं सो जाओ नहीं तो गुवारीडीह से राक्षस आ […]

नवगछिया : सधुआ में अपराधियों ने किसान की कर दी हत्या, विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में सोमवार की रात्रि अपराधियों द्वारा घर में घुसकर किसान की की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर रंगरा चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इसके फलस्वरूप एनएच 31 सड़क मार्ग पर 2 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. दोनों और 5 किलोमीटर के दायरे में गाड़ियों की लंबी कतारें लग लग गई. जाम की सूचना पर पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम के द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने एवं स्थाई पुलिस […]