Month: December 2020

नवगछिया : भाजपा कार्यालय में सम्मानित हुए बिहपुर विधायक शैलेंद्र || GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 020

नवगछिया : नवगछिया स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ई कुमार शैलेंद्र का सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा कर रहे थे तो संचालन जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह ने किया. इससे पूर्व भाजपा कार्यालय में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये. सभा को कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद व्यक्त किया कि आये दिन श्री शैलेंद्र भाजपा संगठन और मजबूती प्रदान करने और भाजपा विचारधारा को जनजन तक अग्रसारित करने का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन के माध्यम से यह भी कहा कि अब निश्चित रूप से जनता का […]

नवगछिया :नदी थाना जांच में पहुंचे डीआईजी सुजीत कुमार भागलपुर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 020

नवगछिया : भागलपुर जिला के डीआईजी सुजीत कुमार वार्षिकी जांच के लिए नदी थाना नवगछिया पहुंचे। वही साथ में नवगछिया एसपी स्वप्नाची मेश्राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि नदी थाना नदी के रास्ते काफी लंबे तक इसका क्षेत्र आता है। फिलहाल थाना को एक नाव प्रबंध करवाया गया है। बाकी आगे भी जरूरत पड़ेगी वोट दिया जाएगा ताकि नदी के रास्ते आसानी से गस्ती कर सके ताकि दियारा इलाके में अपराधियों पर नकेल कस सके। वहीं पर उन्होंने बताया कि सिपाही और अधिकारी चदरा के बैरक में रह रहे हैं. ठंड और बरसात में उनको काफी दिक्कत होती है। हालांकि थाना भवन के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है जल्दी भवन बनकर तैयार हो जाएगा! DESK […]

भागलपुर में आपसी झड़प में गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 020

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में मजार के समीप आपसी झड़प में गोलीबारी होने कि घटना सामने आई है। वहीं इस गोलीबारी में मोहम्मद सरफराज घायल हो गया है। घायल अवस्था में मोहम्मद सरफराज को परिजनों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज में भर्ती करवा दिय है। जहां उनका इलाज जारी है। इसी दौरान घायल सरफराज ने बताया कि मोहम्मद छोटू पर मोहम्मद टीपू ने गोली चलाया था। लेकिन छोटू ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया। जिसमे गोली उन्हें लग गई है। वहीं दूसरी ओर मोजाहिदपुर थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। DESK 02

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर लूटपाट की घटना || GS NEWS

अपराधभारतDESK 020

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के समीप देर रात अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया है। वहीं इस दौरान घटनास्थल से चंद कदम दूर मधुसूदन पुर थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस की गस्ती गाड़ी बायपास पर खड़ी थी। लूटपाट के दौरान सजोर के एक पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा पर्स छीन लिया है। वहीं घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस और थाना के पुलिस की सुस्ती पर सवाल होना लाजमी है। एक ओर एसएसपी रोको-टोको अभियान से अपराध पर लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस तरह की अपराधिक घटना और मधुसूदन पुर थाना के पुलिस की शिथिलता एसएसपी के तमाम दावों […]

भागलपुर : चोरों ने मचाया आतंक, ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने चोर के घर कई सामान को किया बरामद ,एक गिरफ्तार || GS NEWS

भागलपुरसमस्याDESK 020

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के कोरीटोला में आए दिन चोरों की आतंक बढ़ती जा रही है। वही रविवार को विवेक कुमार नामक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। उसी दौरान बेखौफ चोरों ने उसके घर से फ्रिज. टीवी. गैस सिलेंडर. सोने का जेवरात. 50 हजार कैश रुपया ले उड़े वही विवेक कुमार ने बताया की हम हबीबपुर थाना में आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ गुहार लगाया था। पुलिस कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आज गांव के ही युवक मनीष कुमार पिता स्वर्ग गोपी शंकर के घर से फ्रिज एवं गैस सिलेंडर पुलिस ने बरामद किया वही ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में कई बार इस तरह की घटना प्रकाश […]

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के नृत्य का वीडियो वायरल को कहा साज़िश, पूछने पर विधायक ने विपक्ष को कहा अपशब्द || GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 020

भागलपुर – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।वीडियो वायरल होते ही इलाके में कई तरह की चर्चा की जा रही है। कोई कह रहा है की वीडियो पुराना है तो कई लोग बता रहे हैं कि वीडियो हालिया है। जो लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं वे लोग बता रहे हैं कि वीडियो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है। विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और किसी प्रोग्राम में विधायक ने ठुमके लगाए। वीडियो के शुरुआती भाग में एक गाना बज रहा है जिस पर विधायक नृत्य कर रहे हैं। और वह गाना समाप्त होते हैं भोजपुरी का एक अश्लील […]

नारायणपुर : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक|| GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

राजेश भारती की रिपोर्ट, नारायणपुर : प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ का बैठक किया। बैठक में बीएलओ को हरिमोहन ने निर्देश दिया कि वर्ष 2016 के परिसीमन के आधार पर पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर मतदाता सूची का विखंडीकरण किया जाएगा। इसमें विधानसभा चुनाव 2020 के वोटर लिस्ट का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र क मतदाता भर सकेंगे। बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार के साथ पंचायत कार्यपालक सहायक भी उपस्थित रहे। DESK 02

नारायणपुर : रुपए के लालच में बांका के ट्रक चालक ने खुद के अपहरण का रच दिया साजिश ||GS NEWS

नवगछियाDESK 020

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। यह खुलासा है ₹73 हजार पाँच सौ रुपये के लालच में बांका जिला के भगवानपुर गांव निवासी ट्रक चालक नित्यानंद पासवान के खुद के अपहरण की झूठी साजिश का। 11 दिसंबर शुक्रवार की रात्रि बीआर 10GB 2555 के ट्रक चालक बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी संतोष कुमार ने अपने ट्रक चालक बांका जिला के भगवानपुर निवासी नित्यानंद पासवान के स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा अगवा करने का मामला शनिवार को अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से अनुसंधान शुरू किया। […]

नवगछिया : रंगरा के सधुवा चापर गांव में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

अपराधकिसाननवगछियाDESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में देर शाम सात की संख्या में अपराधियों ने 56 वर्षीय किसान कृष्णदेव साह को गोलियों से भून डाला है. घटना के तुरंत बाद किसान की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. मृतक को सीने, पेट, जांच और गुप्तांगों पर कई गोलियां मारी गयी है. गोलीबारी के क्रम में मृतक का छोटा पुत्र हरिशंकर भी आंशिक रूप से घायल हो गया. अपराधियों द्वारा 20 चक्र फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. घटना कारण डेढ़ कट्ठा जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना में गांव के ही सरोज और महाराणा नाम के दो युवकों का नाम सामने आ रहा है. जबकि वारदात में कुल सात अपराधी शामिल […]