Month: December 2020

किसान बिल के विरोध में बिहपुर में पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा, रेलवे स्टेशन गोलंबर पर नुक्कड़ सभा को किया संबोधित || GS NEWS

बिहारसमस्यासरकारी योजनाDESK 020

बिहपुर : अपने हक व हितों की रक्षा के लिए हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को बहुजन स्टूडेंट्स व सोशलिस्ट युवजन सभा ने बिहपुर में पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन गोलंबर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन एवं सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि यह देश किसानों का है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ है. सरकार पूंजीपति व बड़े उघोग घरानो जैसे अंबानी-अडानी जैसे लुटेरों के साथ है. हकीकत में मोदी सरकार देश के खिलाफ है और इस सरकार को देश की सत्ता चलाने का कोई हक नहीं है. श्री प्रीतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का बने रहना […]

नवगछिया : रंगरा में मास्क ना पहनने वाले 5 लोगों से पुलिस वसूल किया ₹250 जुर्माना || GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 020

नवगछिया : रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुमादपुर चौक पर कोरोना से बचाव के लिए चलाए गए मास्क जागरूकता अभियान में मास्क ना पहनने वाले कुल 5 लोगों से ₹250 जुर्माने की राशि वसूल की है. देर शाम पुलिस ने मास्क जांच के साथ-साथ वाहन जांच अभियान भी चलाया जिसमें खासकर हेलमेट ना पहनने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि आइंदा अगर बिना हेलमेट के दिखाई दिए पुलिस कार्रवाई को बाध्य हो जाएगी. रंगरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के प्रति बहुत से लोग अभी भी पूरी तरह से लापरवाह है. जिसके लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. DESK 02

नवगछिया : जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले पुरातत्व अवशेष, विधायक ने स्थल का किया निरीक्षण,सीएम को दी जानकारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने सोमवार को जयरामपुर के गुवारीडीह टीले से मिल रहे पुरावशेषों का जायजा लिया. बिहपुर विधायक ने सर्वप्रथम जयरामपुर हाईस्कूल के पास ग्रामीण अविनाश द्वारा संग्रहित किए गए बड़ी मात्रा में पुरावशेषों का अवलोकन किया फिर कोसी तट पर स्थित गुवारीडीह टीले का भी जायजा लिया.वहां उन्हें भी मृदभांड, पुराने सिक्के, घड़ा व बड़े चूल्हे का आकार व कारीब दस फीट मोटी दीवार आदि देखने को मिला. विधायक ने इस बात की जानकारी तुरंत मौके पर से ही सीएम कार्यालय को दिया. जिसके कुछ बाद ही सीएम कार्यालय से सीएम नीतीश कुमार का फोन विधायक को आया. विधायक श्री शैलेंद्र ने सीएम को यहां के करीब ढाई-तीन हजार साल पहले समृद्ध […]

नवगछिया : किसान चौपाल से कृषि कानून के हर पहलू से अवगत करायेगी भाजपा || GS NEWS

किसानखेत खलिहानसमस्याDESK 020

नवगछिया : किसान बिल को लेकर भाजापा कार्यकर्ता किसानों के बीच जायेगी और बिल से संबंधित हर पहलू के बारे जानकारी देगी. सोमवार को भाजपा कार्यलय नवगछिया में भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता रखी गई. प्रेस वार्ता में कृषि बिल को लेकर जानकारी दी गई. भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा नये कृषि कानून बिल किसानों के हित के लिए है. इससे आम किसानों को लाभ पहुंचेगी. इसकी सच्चाई से अवगत कराने के लिए 23 दिसंबर को भाजपा कार्यालय नवगछिया में किसान चौपाल लगाया जाएगा. मौके पर भाजपा के अरविंद चौधरी, सत्य प्रकाश झा, प्रो भोला कुवंर, मुकेश राणा, अजीत पटेल, रंजीत झा, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे. DESK 02

गोपालपुर : नये कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन का प्रखंड मुख्यालय में धरना || GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 020

गोपालपुर – नये कृषि बिल के विरोध में व भारत बचाओ मुहिम के तहत महागठबंधन द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जम कर आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल किसानों के लिए काला कानून है. आर्थिक तंगी के कारण किसान आत्महत्या के लिए विवश हैं एसएसपी को समाप्त कर गरीबों को मिलने वाली खाद्य आपूर्ति को समाप्त करने की साजिश किया जा रहा है. किसानों से पाँच रुपये प्रति किलो आलू खरीद कर चालीस रुपये किलो बेचा जा रहा है. धरना प्रदर्शन में वर्षा व बाढ का पानी जमा होने […]

नारायणपुर : बीडीओ ने बीएलबीसी का किया बैठक || GS NEWS

नवगछियासरकारी योजनाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में सोमवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार के नेतृत्व में (बीएलबीसी) ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी का बैठक किया गया. बैठक में विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक ने भाग लिया. बैठक में यूको बैंक जेएसएस, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक, स्टेट बैंक के मैनेजर एवं पदाधिकारी ने बैठक में केसीसी ऋण सहितविभिन्न योजनाओं के लाभुकों का ससमय भुगतान, ऋण वसूली, सुरक्षा बीमा योजना, पेंशनर समाज के बुजुर्ग के साथ कस्टमर संबंधी विभिन्न समस्याओं व अन्य बिंन्दु पर चर्चा हुई. वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बैंक से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और जानकारी के लिए सभी शाखा प्रबंधक से क्षेत्र में कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया जिसमें उपस्थित बैंक मैनेजर ने दिसंम्बर माह से ही […]

नवगछिया : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोपालपुर को मिला प्रखंड रंगरा का अतिरिक्त प्रभार || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : रंगरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह के दिनांक 8 दिसंबर 2020 को असामयिक निधन हो जाने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर ने तत्काल प्रभाव से गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री विजय कुमार झा को रंगरा का अतिरिक्त प्रभार दिए हैं l बीआरसी रंगरा चौक में योगदान के उपरांत विजय कुमार झा ने कहा कोविड-19 के कारण पठन-पाठन स्थगित है फिलहाल विभागीय कार्यों के ससमय संपादन शिक्षकों की नियमित उपस्थिति ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण को प्राथमिकता दिया जाएगा l बीआरसी रंगरा चौक में वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया . मौके पर संकुल समन्वयक प्रवीण प्रभाकर प्रभात कुमार प्रियदर्शी जयप्रकाश सिन्हा लेखापाल मुरारी कुमार मिश्रा बीआरपी आरटी रवीश […]