Month: December 2020

रंगरा : कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक || GS NEWS

कोरोनानवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

– जिन्हें सबसे पहले जरूरत है पहले उन्हीं का होगा वैक्सिनेशन – डॉ रंजन नवगछिया – रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन के नेतृत्व में रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ समेत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर किया गया. बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह सर्वे करने का निर्देश दिया गया कि वह अपने समाज में यह देखें कि सबसे पहले वैक्सीन की किन को जरूरत है. सर्वप्रथम वैक्सीन उन्हें ही दिया जाएगा. डॉ रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिंग के रखरखाव की भी जानकारी दी. किसी को कोरोनावायरस का वैक्सीन देने के बाद क्या क्या प्रभाव सामने […]

खरीक : चोरहर में बच्ची के साथ दुष्कर्म || GS NEWS

अपराधDESK 020

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.इस संदर्भ में पीड़िता की नानी के बयान पर थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जिसमें चोरहर के ललन महतो 38 वर्ष को नामजद किया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित 9 वर्षीय बच्ची अपने गूंगी बहन के साथ गांव के नजदीक खेत गई थी.बगल में एक अधेड़ घात लगाए बैठा था.अधेड़ व्यक्ति ने बच्ची को पास बुलाया और उसके गूंगी बहन को बहला फुसलाकर बगल के खेत से घास काट कर लाने को भेज दिया और इस बीच आरोपित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के […]

नवगछिया : मारवाड़ी धर्मशाला में बिहपुर व गोपालपुर के विधायक का अभिनंदन समारोह || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया – नवगछिया शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में देर शाम गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एवं बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र का नागरिक अभिनंदन नवगछिया शहर के व्यवसायियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर मौजूद लोगों के अलावा दोनों विधायक ने अपने संबोधन के माध्यम से लोगों का आभार व्यक्त किया और सम्यक विकास का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम में समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ बबलू यादव वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, प्रवीण कुमार भगत, मुन्ना जयसवाल आदि अन्य भी थे. DESK 02

नवगछिया : गोपालपुर विधायक के नृत्य का वीडियो वायरल || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का नृत्य करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही इलाके में कई तरह की चर्चा की जा रही है. कोई कह रहा है की वीडियो पुराना है तो कई लोग बता रहे हैं कि वीडियो नया है. जो लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं वे लोग बता रहे हैं कि वीडियो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात का है. विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और किसी प्रोग्राम में विधायक ने ठुमके लगाए. वीडियो के शुरुआती भाग में एक भक्ति गाना बज रहा है जिस पर विधायक नृत्य कर रहे हैं तो यह गाना समाप्त होते हैं भोजपुरी का […]

नवगछिया : चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनीयां गांव में शनिवार को हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को मधेपुरा जिला के पुरैनी पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में गिरफ्तार कर लिया है. जिसका सत्यापन के लिए परवत्ता पुलिस से संपर्क कर किया गया. दोनों को थाना क्षेत्र के ही जमुनीयां निवासी मो रजाबुल, मो ताजील हैं. फिलहाल दोनों को थाने पर रखा गया है . सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को जमुनीयां से हिरो फैशन प्रो मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. DESK 02

नवगछिया : कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया – रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन के नेतृत्व में रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ समेत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर किया गया. बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह सर्वे करने का निर्देश दिया गया कि वह अपने समाज में यह देखें कि सबसे पहले वैक्सीन की किन को जरूरत है. सर्वप्रथम वैक्सीन उन्हें ही दिया जाएगा. डॉ रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिंग के रखरखाव की भी जानकारी दी. किसी को कोरोनावायरस का वैक्सीन देने के बाद क्या क्या प्रभाव सामने आ सकता है इस बात की भी जानकारी डॉक्टर रंजन ने विस्तार से दी. […]

गोपालपुर : पंचायत सरकार के चुनाव की कवायद शुरु || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

गोपालपुर – प्रदेश की सरकार के गठन के बाद पंचायत सरकार के आम चुनाव की कवायद प्रारंभ कर दी गई है. निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत निर्वाचन 2021हेतु मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक. डेटाबेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में 29दिसम्बर से 12 जनवरी तक तैयार करने का निर्देश दिया गया है. प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण 13 जनवरी से 18 जनवरी तक व मतदाता सूची की प्रारूप प्रकाशन19जनवरी से एक फरवरी तक किया जाना है. आपत्ति का निराकरण आठ फरवरी तक तथा मतदाता सूची में नई प्रविष्टि पर आयोग का अनुमोदन 14 फरवरी तक व मतदाता सूची […]

नारायणपुर : अगवा ट्रक चालक को पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया व खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भवानीपुर थाना क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप से एक किलोमीटर पश्चिम एन एच 31 पर शुक्रवार की रात्री खगड़िया से भागलपुर जा रहे ट्रक को रोककर स्कोर्पियो पर सवार हथियारबंद अपराधी द्वारा मारपीट कर चालक बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी नित्यानंद पासवान को अगवा कर लिया था. मामले में उपचालक संतोष कुमार के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध शनिवार को भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही नवगछिया पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से घटना का अनुसंधान शुरू किया. रविवार को मामले में भवानीपुर पुलिस द्वारा ट्रक चालक को बरामद कर लिया गया है उक्त जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष […]