Month: December 2020

नवगछिया : लूट की घटना को अंजाम देने में विफल हुए अपराधियों ने युवक को मारी गोली || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत सेतु पहुंच पथ के ओवर ब्रिज के पास लूट की घटना को अंजाम देने में विफल रहे अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया है. युवक को दाहिने बांह में गोली लगी है और उसकी जान खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की छानबीन की और एक टीम को घायल युवक का बयान लेने के लिए भागलपुर अस्पताल रवाना किया […]

नवगछिया में एक लाख चालीस हजार का प्रतिबंधित जर्दायुक्त पान मसाला जब्त || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : पान मसाला पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में पान मसाला का खरीद बिक्री जारी है। रविवार को शहरी क्षेत्र के गरीबदास ठाकुरबाड़ी जनक सिंह रोड से पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दायुक्त पानमसाला को जब्त किया है। पिकअप चालक नवादा निवासी सुजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया जनकसिंह रोड में सुबह प्रतिबंधित गुटखा लदे पिकअप को जब्त किया गया. चालक सुजीत ने पूछताछ में बताया कि भागलपुर से नवगछिया गुटखा लेकर आया था शहरी क्षेत्र के दुकानदार संतोष चौधरी व अमित जलान के यहाँ गुटखा की डिलीवरी होनी थी। प्रतिबंधित पान मसाला में 28 बोरा राजनिवास व 7 बोरा जर्दायुक्त मसाला को […]

नवगछिया : उपकारा में कारा दिवस पर हुए कई तरह के आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया उपकारा में 12 दिसंबर को कारा दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह प्रभात फेरी बंदियों के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन, क्रिकेट मैच का आयोजन और संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. वॉलीबॉल एवं क्रिकेट मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दर्शक स्वरूप सभी विचाराधीन बंदियों के बीच टॉफी का वितरण किया गया. जेल अधीक्षक ने दावा किया है कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के बचाव हेतु विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया गया है. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शांति भूषण, कारा चिकित्सक डॉ शशि भूषण, प्रोवेशन पदाधिकारी श्रीमती नम्रता रूही, लिपिक सह प्रभारी […]

नवगछिया : रंगरा पीएचसी में 203 लोगों का कोरोना चेक || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया- रंगरा पीएचसी में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के देखरेख में कुल 203 लोगों का कोरोना चेक रैपिड एंटीजन किट से किया गया जिसमें सभाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पीएचसी में देखा जा रहा है कि जांच कराने वाले अधिकांश वैसे लोग हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के किसी प्रकार के लक्षण नहीं है. जब इन लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि यात्रा करने के लिए रेलगाड़ी या फिर हवाई जहाज में कोविड-19 का नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होता है. इसलिए वे लोग कोविड-19 का चेक करवा रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि विभाग द्वारा जांच का एक टारगेट दिया जाता है जिस […]

नवगछिया : पेट्रोल पंप पर एक ट्रक से चोरों ने उड़ाए 30 हज़ार और एक मोबाइल || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप पर ट्रक एसोसिएशन के प्रवक्ता गोपालपुर के डिमहा निवासी बबलू मंडल के ट्रक से अज्ञात चोरों ने ₹30000 और एक मोबाइल चुरा लिया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की छानबीन की है और सीसीटीभी फुटेज को खंगाला है. सीसीटीभी फुटेज में चोरी पूरी वारदात कैद हो गई है. देर शाम ट्रक को लेकर बांका के अमरपुर निवासी चालक राजाराम इंधन लेने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. ईंधन लेने के दौरान वह पंप के ऑफिस में चला गया और ट्रक से खलासी भी उतर कर चालक के पीछे पीछे ही चला गया. इस बीच पेट्रोल पंप […]

नवगछिया : इस्माइलपुर के जयमंगलटोला से एक ट्रक से 835 लीटर शराब बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जय मंगल टोला में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 833 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान शराब के कारोबार में दोनों व्यक्ति की संलिप्तता सिद्ध नहीं हो पा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब का एक बड़ा खेप जय मंगल टोला आया है. इस्माइलपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनी पासवान के नेतृत्व […]

नवगछिया : शाहनवाज हुसैन के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के जन्मदिन पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम किये गये. रंगरा में भाजपा नेता राजकुमार रजक के नेतृत्व में करीब सौ जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच कम बालों का वितरण किया गया. और लोगों के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया. नवगछिया बाजार में इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेखा देवी, भाजयुमो के संदीप गुप्ता, अनीश यादव, पूजा देवी, कमल, शुभम यादव मौजूद थे. इधर भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष […]