Month: December 2020

नारायणपुर : भवानीपुर पंचायत के वार्ड 5,6 में नल है,लेकिन जल नहीं || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नारायणपुर – जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रपत्र पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज प्रभारी पदाधिकारी सुभाष कुमार ने भवानीपुर पंचायत के वार्ड 5 और 6 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का जांच किया. जांच में उन्होंने पाया कि दोनों पंचायत में घर तक नल तो पहुंचा है लेकिन नल से जल नहीं पहुंच रहा है. जहां पर पानी टंकी लगा है वहां प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं किया गया. जिसके कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है इस बारे में सुभाष को वार्ड सदस्य ने बताया कि मुखिया के द्वारा बैंक खाता पर रुपया ट्रांसफर नहीं किया गया है.जिसके कारण प्रीपेड मीटर को रिचार्ज नहीं किया गया है वार्ड के नब्बे प्रतिशत लोगों ने बताया कि […]

नारायणपुर : शाहपुर में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

किसानखेत खलिहानDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया चौपाल में किसानों को कृषि समन्वय पंकज कुमार,किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार,किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसलों में लगने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किस प्रकार किया जाना है,अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसान कैसे प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ एमएसपी पर फसल खरीद की नई बिल को भी दर्शाया गया.किसान बिल किसानों के लिए कैसे फायदा होगा उसका वीडियो के माध्यम से दिखाया गया.मौके पर टिंकू मंडल श्रीवास्तव मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष द्रौपदी मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा के रूपेश कुमार,पंकज झा,किसान मोर्चा भाजपा शेखर मंडल ,सुशील मंडल,चंदन कुमार,रोहीत झा,अंगद मंडल,सुभाष कुमार रजक,सिकंदर कुमार डब्लू मंडल ,गीता देवी, रीता देवी सहित अन्य मौजूद […]

नारायणपुर : एनएच 31 पर हथियार से लैस स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक को रोककर चालक को अगवा किया || GS NEWS

अपराधDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर खगड़िया से भागलपुर जा रही ट्रक को स्कार्पियो सवार हथियार से लैस अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर के रोककर ट्रक व उपचालक को सुरक्षित छोड़ बांका जिला के भगवानपुर वासी चालक नित्यानंद पासवान को अगवा किया. घटना को लेकर बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी उपचालक संतोष कुमार ने भवानीपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.बताया जाता है की चालक के पास करीब सत्तर हजार रुपए नकदी था. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे बताया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि खगड़िया जिला के फूलतोड़ा डिपो पर ट्रक से गिट्टी अनलोड कर 14 चक्का ट्रक संख्या बीआर 10 […]

नवगछिया : राष्ट्रीय लोक अदालत में दस मामले का हुआ निष्पादन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : विधिक सेवा प्राधिकार बिहार पटना के तत्वाधान में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तुला एवं समझौते के आधार पर कुल 10 मामलों का निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में नो सुलहनिय अपराधिक मामले एवं एक मोटर दुर्घटना के मामले शामिल हैं. मोटर दुर्घटना मामले का सेटलमेंट पांच लाख 50 हजार में किया गया. मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन बेंच बनाए गए थे. बेंच संख्या एक पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी एवं पैनल के अधिवक्ता नवीन कुमार, बेंच संख्या दो पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप एसीजेएम थ्री प्रमोद कुमार पांडे एवं पैनल के अधिवक्ता नंदलाल यादव थे. वहीं […]

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी बना चैंपियन || GS NEWS

खेल खिलाड़ीDESK 020

नारायणपुर -प्रखंड के शिवधारी सुखदेव हाई स्कूल मौजमा गनौल के ग्राउंड में एमसीसी गनौल दर्शाया आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी चैंपियन बना. मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलाहा की टीम ने 152 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी चकरामी की टीम लक्ष्य प्राप्त कर चार विकेट से जीत कर विजेता बना. एंपायर राहुल मिश्रा एवं राकेश यादव के द्वारा किया गया. कांमेन्ट्री दिलखुश कुमार कर रहे थे टुर्नामेंन्ट का उद्घघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने फीता काट कर व विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण भी प्रीतम कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने में युवा ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा. DESK […]

नवगछिया: धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जनाधिकार पार्टी ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया- रंगरा चौक प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के बैनर तले तीन किसान कानून के विरोध में 16 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक रंगरा के कुमादपुर गांव में आयोजित किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून से कृषि पर कॉरपरेट का कब्जा हो जाएगा. सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को चिरकालीन फायदा पहुंचाने के लिये तीनों कानून को किसानों पर थोप दिया है. बैठक में 16 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष […]

भागलपुर : पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निपटारा वर्चुअल से, हुई शुरुआत|| GS NEWS

भागलपुरDESK 020

भागलपुर : भागलपुर व्यवहार न्यायालय के परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय द्वारा ऑनलाइन इसका शुभारंभ किया गया। मौके पर डीएम प्रणव कुमार सहित कोर्ट के वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया। बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के तहत भागलपुर के कोर्ट परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का पहली बार आयोजन जिला किया गया, जिसके लिए कुल 10 बेंच बनाए गए थे, जिसमे भागलपुर सदर के लिए 6 नवगछिया के लिए 3 और कहलगांव के लिए एक बेंच का गठन किया गया था। और इस बेंच के तहत अधिकतर वादों के विवादों को ऑनलाइन निपटारा किया किया गया। इस बाबत जिला […]

भागलपुर : विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कानाफूसी करना पड़ा महंगा, उग्र हुए आंदोलनकारियों ने कि धक्का मुक्की || GS NEWS

भागलपुरDESK 020

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अभाविप के बैनर तले आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं से वार्ता के दौरान कानाफूसी करना परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार, डीएसडब्लयू डॉ रामसेवक सिंह सहित प्रॉक्टर और अन्य अधिकारियों को काफी महंगा पड़ गया है| वहीं इस कानाफूसी से नाराज आंदोलन कर रहे छात्रों ने वार्ता करने पहुंचे परीक्षा नियंत्रक , डीएसडबलू और प्रॉक्टर से जमकर हाथापाई किया। नाराज छात्रों ने सभी अधिकारियों को बंधक बनाने का भी प्रयास किया। वहीं इस दौरान किसी बड़े अनहोनी की आशंका को लेकर यूनिवर्सिटी के किसी एक अधिकारी ने विश्वविद्यालय थाना को इसकी जानकारी दे दी। लेकिन जब तक पुलिस आंदोलन स्थल पर पहुंचती अभाविप के छात्र नेताओं की मदद से परीक्षा नियंत्रक किसी तरह खुद को […]

बांका : पुरातत्विक अवशेषों का अवलोकन करने सीएम नीतिश पहुंचे बांका का भदरिया गांव || GS NEWS

बिहारDESK 020

बांका – बांका में अमरपुर प्रखंड के भदरिया गांव में मिला अवशेष राजगीर के समानांतर है। हो ना हो जल्द ही यह क्षेत्र बौद्व सर्किट में भी शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार यहां मिले अवशेष 2600 वर्ष पुराना है। वहीं आज इन अवशेषों को देखने और खुदाई स्थल का मुआयना करने सीएम नीतिश बांका के भदरिया गांव पहुंचे। सीएम अपने निर्धारित समय से कुछ समय पहले ही पहुंच गए। वहीं सीएम के आते ही उन्हें जिला पुलिस बल और होम गार्ड के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सीएम के साथ में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद थे। जबकि सीएम के आगमन के पूर्व उनके स्वागत के लिए प्रमंडलीय आयुक्‍त वंदना किन्नी, जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के […]