Month: December 2020

ढोलबज्जा : किसान राजो के हत्या का खुलासा कर, कदवा पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल || GS NEWS

अपराधDESK 020

ढोलबज्जा: कदवा में बीते 16 नवंबर को धारदार हथियार से की गई वृद्ध किसान राजो राय हत्यारों को आखिरकार कदवा पुलिस ने 26 दिन बाद खुलासा कर हीं लिया. घटना के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर मामले को उद्भेदन करने में लगे थे. कदवा पुलिस ने बताया कि- घटना के एक दिन बाद मृतक के छोटे बेटे ज्ञानचंद्र कुमार राय ने अज्ञात के खिलाफ कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस द्वारा लगातार छानबीन के दौरान जब मृतक राजो राय के पोता अमित कुमार को गिरफ्त में लेकर गहन पूछताछ की गई तब जाकर उन्होंने बताया कि- घरेलू विवाद में मैंने हीं दादा की हत्या कर दिया था. पुलिस ने हत्या में संलिप्त अमित को शनिवार को […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में शिविर लगाकर पदाधिकारियों ने भूमि संबंधी विवाद का किया निपटारा || GS NEWS

खेत खलिहानDESK 020

गोपालपुर – गंगा नदी के गर्भ से निकली उपजाऊ जमीन पर कब्जे को लेकर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में लगातार दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान हो रही हत्या जैसी घटना को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस्माइलपुर में शिविर लगा कर भूमि विवाद को निपटाया. दोनों पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के जमीन संबंधी कागजातों को देखा. तदुपरांत मामले का निपटारा किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश विवाद गंगा नदी से निकली जमीन तो लेकर यहाँ है. किसी के पर्चे की जमीन को उसके पिता द्वारा किसी तीसरे को बेच दिया गया था. जिस पर वह अब अपना कब्जा बनाना चाहता है जमीन का खतियान किसी […]

नारायणपुर : कुलपति के विरोध में अभाविप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान || GS NEWS

समस्याDESK 020

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में जे पी कॉलेज छात्र संघ इकाई द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कुलपति डा संजय चौधरी पर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रभारी कुलपति के विरोध में अभाविप का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव ने हस्ताक्षर कर किया. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजू कुमार यादव व कॉलेज सह मंत्री ज्योतिष कुमार ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि मुरारका कॉलेज एसएसबी कॉलेज टीएनबी कॉलेज जयप्रकाश महाविद्यालय छपरा के गंभीर आरोप होने के बावजूद इन्हें तिलकामांझी भागलपुर के प्रभारी कुलपति बनाया गया जो की पद का दुरुपयोग कर सारे सबूत कुलपति बन खत्म करने में […]

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बाधित रही ओपीडी सेवाएं || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल सहित अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी में एलोपैथ के चिकित्सकों द्वारा किए गए हड़ताल के कारण ओपीडी वित्त सेवा बाधित रही. सेवा बंद रहने के करण विभिन्न अस्पतालों से रोगियों को मायूस हो कर बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल में आपातकालीन रोगियों को देखने का सिलसिला दिनभर जारी रहा और कोरोना जांच का कार्य भी विभिन्न अस्पतालों में जारी रहा. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने कहा की एलोपैथ सर्जरी ने कई वर्षों की मेहनत के बाद उत्तरोत्तर विकास किया है ऐसे में एक छोटा ता कोर्स करवाकर कई गंभीर रोगों में आयुष चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दे दी गई है. यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. खासकर समाज के […]

नवगछिया : ट्रक और बस की टक्कर में कई बाराती घायल, बाल बाल बचे जदयू नेता डॉ दीपक कुमार || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया – परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर नवगछिया से भागलपुर जा रही बारातियों से भरे एक बस और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक में भीषण टक्कर होने से बस पर सवार कई यात्रियों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना के दौरान नवगछिया के जदयू नेता डॉ दीपक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रहे थे. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की क्रम में वे चोटिल भी हो गए हैं. डॉक्टर दीपक ने बताया कि ट्रक और बस दोनों काफी अनियंत्रित है. ट्रक उनके सामने से आ रही थी तो बस उनके पीछे थी. उनके बाइक की रफ्तार कम थी इस कारण दोनों वाहनों के अनियंत्रित की स्थिति को […]

नवगछिया : पति-पत्नी लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण कर लिए जाने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी जयंत कुसुम ने अपने बड़े भाई रंजीत कुमार राणा और उनकी पत्नी के अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज कराई है. जयंत कुसुम का कहना है कि उनकी भाभी मोनिका देवी (25 वर्ष) और भाई रंजीत कुमार राणा (31 वर्ष) 2 दिसंबर से लापता है. जयंत कुसुम का कहना है कि पूर्व में भी उसकी भाभी का अपहरण गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही सिंधिया मकनपुर निवासी राजेश शाह ने कर लिया था. पुलिस के दबाव में आकर उस समय उसकी भाभी को छोड़ा गया था. जयंत कुसुम ने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके भैया और भाभी का अपहरण राजेश साह ने किया है. कथित रूप […]